For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

EPFO : एडवांस पैसे निकालने से पहले जानिए ये जरूरी बात

कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते नौकरीपेशा लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनियों का कामकाज लगभग ठप पड़ा हुआ है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते नौकरीपेशा लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनियों का कामकाज लगभग ठप पड़ा हुआ है। इसी कारण कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कर्मचारियों को पीएफ एडवांस निकालने की छूट प्रदान की है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ईपीएफओ ने कर्मचरियों को तीन महीने की बेसिक सैलरी और डीए या 75 फीसदी तक पीएफ (दोनो में से जो कम हो) एंडवांस निकालने की सुविधा दी है। इस सुविधा के लिए कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोरोना की सबसे ज्यादा मार नौकरीपेशा को ही पड़ रही है इसी को देखते हुए ईपीएफओ ने खास व्यवस्था की है। इसके तहत कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उन्हें काफी कम समय में एडवांस मिल जाता है। इसके लिए व्‍यक्ति को 'आउटब्रेक ऑफ पैनडेमिक (कोविड19) विकल्‍प को सेलेक्‍ट करना पड़ता है। तो चलिए आपको बताते है ईपीएफओ से एडवांस पैसे निकालने से पहले किन बातों को ध्‍यान रखना जरूरी है। PF अकाउंट : Free में मिलता है 6 लाख का फायदा, जान‍िए ड‍िटेल

 इन बातों का जरूर रखें ध्यान

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

आपका यूएएन एक्टीवेट होना चाहिए।
आपका आधार यूएएन से लिंक होना चाहिए।
आपके बैंक एकाउंट का आईएफएससी कोड यूएएन से जुड़ा होना चाहिए
आपका मोबाइल नम्बर भी यूएएन से जुड़ा होना चाहिए

पीएफ एडवांस के लिए ऐसे अप्लाई करें

पीएफ एडवांस के लिए ऐसे अप्लाई करें

  • COVID-19 के इस मुश्कलि दौर में ऑनलाइन पीएफ एडवांस निकालने के लिए एप्लीकेशन फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको यूनिफाईड मेंबर पोर्टल पर जा कर UAN और पासवर्ड से लॉगइन करें। नीचे द‍िए गए ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें। https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface
  • यहां आपको ऑनलाइन सर्विस टैब के ड्रॉप डाउन मेन्यू में जा कर 'क्‍लेम' फॉर्म को सेलेक्ट करना होगा। कंपोजिट फॉर्म नंबर 31, 19, 10C और 10D होता है।
  • मेंबर की जानकारी पेज पर अपडेट कर दी जाती है। क्लेम स्कीन पर अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर यस लिख कर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करना होगा।
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू में पीएफ एडवांस फार्म 31 चुनना होगा। इसके बाद ड्रॉप डाउन में क्लेम फॉर्म में रीजन की जगह पर ऑउटब्रेक ऑफ पेनडेमिक कोविड 19 का विकल्प चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको आवश्यक राशि की जानकारी देते हुए चेक की स्कैन कॉपी और अपना पता डालना होगा।
  • इसके बाद गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें। आपका मोबाइल नम्बर जो आधार से जुड़ा हुआ हो उस पर ओटीपी आएगा। उसे फार्म में डालें।
  • ओटीपी डालने के बाद आपका फॉर्म जमा हो जाएगा और प्रॉसेस पूरा होते ही आपका पैसा आपके खाते में आ जाएगा।
  • जानकारी दें कि मोबाइल से आप यूनिफाइड पोर्टल पर जाकर इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं या आप उमंग ऐप के जरिए भी क्लेम को फाइल कर सकते हैं।
जानि‍ए ईपीएफ अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें

जानि‍ए ईपीएफ अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें

  1. ऑनलाइन ईपीएफ ट्रांसफर करने के लिए आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
  2. इसके बाद ऑनलाइन सर्विस टैब के नीचे 'One Member-one EPF Account Transfer Request' पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद एक नया वेबपेज खुलेगा।
  4. इस वेबपेज पर आपको व्य​क्तिगत जानकारी और नया ईपीएफ अकाउंट दिखाई देगा, जहां आप फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं। आपको अपना मौजूदा ईपीएफ अकाउंट भरना होगा, जिसे आप सैलरी स्लिप से देख सकते हैं।
  5. इसके बाद आपको ये सेलेक्ट करना होगा कि आपका पहला नियोक्त या मौजूदा नियोक्ता अटेस्ट करेगा।
  6. आप अपने मौजूदा ​एचआर डिपार्टमेंट से इस बारे में पता कर सकते हैं।
  7. अगले स्टेप में आपको अपना ईपीएफ अकाउंट नंबर यानी मेंबर आईडी भरना होगा।
  8. अगर आपका ईपीएफ अकाउंट किसी अन्य यूएएन नंबर से लिंक है तो इसके लिए आपको यही नंबर भरना होगा।
  9. इसके बाद आपको 'Get Details' पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर ईपीएफ अकाउंट संबंधी जानकरी दिखाई देगी।
  10. अगले स्टेप में आपको उस ईपीएफ अकाउंट को चुनना होगा, जहां आपको पैसे ट्रांसफर करना होगा।
  11. इस अकाउंट को चुनने के बाद​ फिर आपको 'Get OTP' पर क्लिक करेंगे।

Read more about: epfo ईपीएफओ
English summary

Know This Important Thing Before Withdrawing EPFO Advance Money

To apply for PF Advance, an employee has to visit the EPF website or Unified Portal.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X