For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bullet : कंपनी ने BS6 मॉडल के रेट और खूबियों का किया खुलासा

|

नई दिल्ली। देश में 1 अप्रैल 2020 से वाहनों को लेकर नए नियम लागू हो गए हैं। अब देश में केवल वही वाहन बिक सकते हैं, जो बीएस6 मानक को पूरा करते हों। बीएस6 वाहन ज्यादा पर्यावरण का खयाल रखने वाले और आधुनिकतकनीक के वाहन होंगे। इस नियम के तहत बाइक, स्कूटर से लेकर कार और बस-ट्रक तक शामिल हैं। देश की सबसे ताकतवर मोटरसाइकिल बुलेट के बीएस6 मॉडलों को रेट का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इन मॉडलों की खूबियां भी अपनी बेवसाइट पर जारी कर दी हैं। आइये जानते हैं कि इन खूबियों के बारे में।

कंपनी ने किया रेट का खुलासा

कंपनी ने किया रेट का खुलासा

रॉयल एनफील्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बीएस6 बुलेट 350 और बुलेटएक्स 350 ईएस (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत और स्पेसिफिकेशन को अपडेट किया है। बेवसाइट के अनुसार, कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल यानी बुलेटएक्स 350 के बीएस6 वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 1.21 लाख रुपये होगी। वहीं बीएस6 स्टैंडर्ड बुलेट 350 की कीमत 1.27 लाख रुपये और बुलेटएक्स 350 ईएस की कीमत 1.37 लाख रुपये होगी।

जानिए कितना ज्यादा देना होगा दाम

जानिए कितना ज्यादा देना होगा दाम

अगर पुरानी बुलेट से तुलना की जाए तो अब बीएस4 मॉडल करीब 9 हजार रुपये महंगा हो गया है। हालांकि बावजूद इसके यह अभी भी कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है, क्योंकि बीएस6 क्लासिक 350 इस बाइक से करीब 40 हजार रुपये महंगी है। उधर देश के कई डीलरों ने इनकी बुकिंग शुरू भी कर दी है।

जानिए स्टैंडर्ड 350 और एक्स-वैरिएंट का अंतर

जानिए स्टैंडर्ड 350 और एक्स-वैरिएंट का अंतर

एक्स-वैरिएंट को कंपनी ने बुलेट 350 के सस्ते वर्जन के तौर पर उतारा है। यह दिखने में स्टैंडर्ड बुलेट 350 से थोड़ी अलग है। एक्स-वैरिएंट को ब्लैक थीम पर डिजाइन किया गया है, इसमें स्टैंडर्ड बुलेट 350 की तरह क्रोम नजर नहीं आएगा।

एक्स-वैरिएंट के इंजन और क्रैंक केस को ब्लैक फिनिश दिया गया है। यहां तक की इसके टैंक को सिंपल रखा गया है। फ्यूल टैंक पर 3डी लोगो की जगह सिंपल लोगो दिया गया है। इन सभी बदलाव से इसकी कीमत को कम करने में कंपनी को मदद मिली है।

टॉर्क नहीं लेकिन पॉवर कम हुआ

टॉर्क नहीं लेकिन पॉवर कम हुआ

इंजन की बात करें तो बीएस6 वर्जन में कर्ब्युरेटर की जगह फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसके एग्जॉस्ट में भी कैटेलिक कन्वर्टर जोड़ा गया है।

इसमें 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 19.1 हॉर्स पॉवर की ताकत और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
बीएस4 मॉडल से तुलना करें तो बीएस6 मॉडल में टॉर्क तो पहले जितना ही है, यानी 28 एनएम, लेकिन ताकत मामूली कम हो गई है। बीएस4 मॉडल में 19.8 हॉर्स पॉवर की ताकत मिलती थी, जो अब 19.1 हॉर्स पॉवर होगी।

Bullet : जानिए इलेक्ट्रिक वर्जन की खूबियां, 1 चार्ज में कितना चलेगीBullet : जानिए इलेक्ट्रिक वर्जन की खूबियां, 1 चार्ज में कितना चलेगी

English summary

Know the price and features of Bullet BS6 model Bullet in hindi

Royal Enfield has updated the price and specification of BS6 Bullet 350 and BulletX 350 ES (Electric Start) on its website.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X