For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5 लाख रु तक की Car ऐसे खरीदें, नहीं पड़ेगा ज्यादा बोझ

|

नई दिल्ली। अगर आप इस धनतेरस पर कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां बताए तारीके को अपना सकते हैं। इस तरीके में आप बिना डाउनपेमेंट करें कार खरीद सकते हैं। बैंक और वित्तीय संस्थान इसे जीरो डाउनपेमेंट कार लोन करते हैं। इस लोन में आपको एक्स शोरूम या ऑनरोड कार की कीमत के बराबर का पैसा कार लोन के रूप में दिया जाता है। ऐसे में आपको कार खरीदते वक्त इसमें जो सजावट कराते हैं, उसी का भुगतान करना होता है। अगर आप इस तरह के कार लोन में इच्छुक हैं, तो आइये जानते हैं कि यह कैसे लिया जा सकता है।

जीरो डाउनपेमेंट कार लोन की पूरी जानकारी

जीरो डाउनपेमेंट कार लोन की पूरी जानकारी

आमतौर पर बैंक आपसे कहते हैं कि आप कार की कीतम का 20 फीसदी तक पैसे खुद लगाएं और बाकी 80 फीसदी तक लोन ले लें। लेकिन इस समय की दिक्कत को देखते हुए बैंकों ने पूरी कार की कीमत के बराबर तक का लोन देना शुरू कर दिया है। कार की कीमत आमतौर पर दो तरह से देखी जाती है। पहली होती है एक्स शोरूम कीमती। इसका मतलब होता है कि कार बिना रजिस्ट्रेशन टैक्स की कितने की है। दूसरा तरीका होता है कार की ऑनरोड कीमत। इसमें कार की कीमत में टैक्स और उसके रजिस्ट्रेशन की कीमत शामिल होती है। इन दोनों में काफी अंतर होता है। यही कारण है कि लोगों को लोन के बाद भी काफी पैसा अपनी जेब से लगाना पड़ता है। लेकिन बैंकों ने अब ऑनरोड कार की कीमत पर लोन देना शुरू कर दिया है। इससे आपको लगभग नहीं के बराबर पैसा खर्च कर कार मिल जाती है।

जानिए 5 लाख रुपये तक की कार की कितनी आएगी किस्त
 

जानिए 5 लाख रुपये तक की कार की कितनी आएगी किस्त

बैंक आपको पूरी कार की कीमत तक का लोन दे सकते हैं। इसके लिए वह आपकी सिविल रिपोर्ट का स्कोर और अन्य बातें देखते हैं। अगर आप सभी बातें पूरी करते हैं तो लगभग बिना कुछ पेमेंट किए कार को खरीद सकते हैं। बाद में पैसा आपको लोन की किस्तों में चुकाने की सुविधा दी जाती है। अगर आप 5 लाख रुपये तक की कार इस योजना के तहत खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइये जानते हैं कि उसकी 3 साल से लेकर 7 सात की किस्त कितनी होगी।

जानिए 5 लाख रु के कार लोन की 3 साल की किस्त

जानिए 5 लाख रु के कार लोन की 3 साल की किस्त

एसबीआई इस वक्त कार लोन 7.70 फीसदी की दर से दे रहा है। अगर एसबीआई से 3 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन लिया जाए, तो उसकी किस्त 15,599 रुपये आएगी। आपको इन 3 साल में ब्याज के रूप में कुल मिलाकर 61,567 रुपये चुकाना होगा। 

जानिए 5 लाख रु के कार लोन की 4 साल की किस्त

जानिए 5 लाख रु के कार लोन की 4 साल की किस्त

एसबीआई इस वक्त कार लोन 7.70 फीसदी की दर से दे रहा है। अगर एसबीआई से 4 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन लिया जाए, तो उसकी किस्त 12,136 रुपये की आएगी। आपको इन 4 सालों में ब्याज के रूप में कुल मिलाकर 82,536 रुपये चुकाना होगा। 

जानिए 5 लाख रु के कार लोन की 5 साल की किस्त

जानिए 5 लाख रु के कार लोन की 5 साल की किस्त

एसबीआई इस वक्त कार लोन 7.70 फीसदी की दर से दे रहा है। अगर एसबीआई से 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन लिया जाए, तो उसकी किस्त 10,067 रुपये आएगी। आपको इन 5 साल में ब्याज के रूप में कुल मिलाकर 1,03,994 रुपये चुकाना होगा। 

जानिए 5 लाख रु के कार लोन की 6 साल की किस्त

जानिए 5 लाख रु के कार लोन की 6 साल की किस्त

एसबीआई इस वक्त कार लोन 7.70 फीसदी की दर से दे रहा है। अगर एसबीआई से 6 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन लिया जाए, तो उसकी किस्त 8,694 रुपये की होगी। आपको इन 6 साल में ब्याज के रूप में कुल मिलाकर 1,25,936 रुपये चुकाना होगा। 

जानिए 5 लाख रु के कार लोन की 7 साल की किस्त

जानिए 5 लाख रु के कार लोन की 7 साल की किस्त

एसबीआई इस वक्त कार लोन 7.70 फीसदी की दर से दे रहा है। अगर एसबीआई से 7 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन लिया जाए, तो उसकी किस्त 7,719 रुपये आएगी। आपको इन 7 साल में ब्याज के रूप में कुल मिलाकर 1,48,361 रुपये चुकाना होगा।

जानिए बैंकों की कार लोन की ब्याज दरें

जानिए बैंकों की कार लोन की ब्याज दरें

-एसबीआई इस वक्त 7.70 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है

-आईसीआईसीआई बैंक इस वक्त 8.00 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है
-इंडियन ओवरसीज बैंक इस वक्त 7.55 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है
-जम्मू कश्मीर बैंक इस वक्त 7.95 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है

कुछ और बैंकों की कार लोन की ब्याज दरें

-केनरा बैंक इस वक्त 7.30 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है
-इंडियन बैंक इस वक्त 8.05 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है
-करूर वैश्य बैंक इस वक्त 9.00 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है
-दक्षिण भारतीय बैंक इस वक्त 8.75 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है

कुछ और बैंकों की कार लोन की ब्याज दरें

-आईडीबीआई बैंक इस वक्त 9.20 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है
-कर्नाटक बैंक इस वक्त 8.50 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है
-फेडरल बैंक ऑफ इंडिया इस वक्त 8.75 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है
-पंजाब और सिंध बैंक इस वक्त 7.10 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है

कुछ और बैंकों की कार लोन की ब्याज दरें

-तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक इस वक्त 9.70 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है
-पंजाब नेशनल बैंक इस वक्त 7.55 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है
-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इस वक्त 7.40 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है
-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस वक्त 7.25 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है
-लक्ष्मी विलास बैंक इस वक्त 8.80 फीसदी की दर से कार लोन की शुरुआत कर रहा है

यह भी पढ़ें : Maruti Car : 5 हजार रु से कम की EMI में आ जाएगी नई कार, ये है प्लानिंगयह भी पढ़ें : Maruti Car : 5 हजार रु से कम की EMI में आ जाएगी नई कार, ये है प्लानिंग

English summary

Know the easy way to buy a car up to 5 lakh rupees

Know what is a zero down payment car loan, who can avail of it.
Story first published: Friday, November 13, 2020, 12:27 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X