For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्चे के नाम पर खोलें PPF: आपका Tax बचेगा, बच्चा अमीर बनेगा

|

बच्चे के नाम पर खोलें PPF: आपका Tax बचेगा, बच्चा अमीर बनेगा

Know how to open PPF in the name of the child: सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ) के बारे में सभी ने सुना होगा। यह एक लम्बे समय की आयकर बचाने वाली बचत स्कीम है। लेकिन इसे बच्चे के नाम पर भी खोला जा सकता है। अगर ऐसा करते हैं, तो आप को टैक्स छूट मिलेगी और आपका बच्चा अमीर बन जाएगा। यहां पर जानिए बच्चे को कितना रुपये बाद में मिलेंगे।

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आसानी से अमीर बन जाए, तो पीपीएफ एक बढ़िया बचत स्कीम हो सकती है। इस वक्त पीपीएफ पर 7.10 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। यह एक 15 साल का बचत खाता होता है। इसे पोस्ट ऑफिस या बैंक में कहीं भी खोला जा सकता है। यही नहीं इसे बैंक से पोस्ट ऑफिस या पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।

कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है। वैसे नियम है कि कोई भी व्यक्ति अपने नाम पर केवल एक ही पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकता है। लेकिन अगर वह चाहे तो अपने बच्चे के नाम पर भी एक पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है। शर्त यह है कि बच्चा नाबालिग हो।

यह भी पढ़ें: SSA : बेटी बन जाएगी अमीर, जानिए 10 प्रमुख बातेंयह भी पढ़ें: SSA : बेटी बन जाएगी अमीर, जानिए 10 प्रमुख बातें

वहीं अगर किसी के दो बच्चे हैं, तो एक बच्चे का नाम पर पिता और दूसरे बच्चे के नाम पर मां पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकती है। यह पीपीएफ अकाउंट सामान्य पीपीएफ अकाउंट की तरह ही माने जाते हैं। इन पीपीएफ अकाउंट पर सभी तरह की सुविधाएं मिलती हैं।

जहां तक बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट में पैसे जमा करने की बात है तो एक फाइनेंशियल इयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक जमा कराया जा सकता है। वहीं एक वित्तीय साल में जहां न्यूनतम 500 रुपये जमा करना जरूरी हैं, वहीं अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। यह पैसा एक बार में या एक से अधिक बार में जमा कराया जा सकता है।

जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा तो यह पीपीएफ अकाउंट पूरी तरह से बच्चे के नाम पर हो जाएगा। यहां से मां बाप का नाम गार्जियन के रूप से हटा लिया जाएगा। हालांकि इसके लिए एक आवेदन देना होता है। इसके बाद इस पीपीएफ खाते का मालिक पूरी तरह से बेटा हो जाएगा।

बच्चे के नाम पर खोलें PPF: आपका Tax बचेगा, बच्चा अमीर बनेगा

पीपीएफ अकाउंट शुरू में 15 साल के लिए होता है। 15 साल बाद पूरा पैसा ब्याज के साथ वापस मिल जाता है। अगर बीच में पैसों की जरूरत पड़े तो कुछ नियमों के तहत निकाला भी जा सकता है। वहीं अगर आप चाहें तो अपना पीपीएफ अकाउंट 15 साल पूरा होने के बाद 5-5 साल के लिए कितने भी बार बढ़ा भी सकते हैं।

Mahila Samman Saving Certificate स्कीम, जानें कैसे मिलेगा फायदा? GoodReturns

पीपीएफ में अगर हर महीने 1000 रुपये जमा किया जाए तो 15 साल बाद 3.18 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं अगर 2000 रुपये हर माह जमा किए जाएं तो 15 साल बाद 6.37 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं अगर 3000 रुपये हर माह जमा किए जाएं तो 15 साल बाद 9.76 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं अगर 5000 रुपये हर माह जमा किए जाएं तो 15 साल बाद 16.27 लाख रुपये मिलते हैं। इसके अलावा अगर 10,000 रुपये हर माह जमा किए जाएं तो 15 साल बाद 32.54 लाख रुपये मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: MIS : हर महीने कराए कमाई, जानिए 10 प्रमुख बातेंयह भी पढ़ें: MIS : हर महीने कराए कमाई, जानिए 10 प्रमुख बातें

English summary

Know how to open PPF account in the name of the child PPF in Hindi

The Guardian can open a PPF account in the name of his/her child if he/she wishes.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?