For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन आसान टिप्‍स के जरिए DL को करें AADHAAR से लिंक

आधार कार्ड भारत में रहने वाले लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में से एक बन गया है। कई सरकारी योजनाओं से जुड़े होने के चलते यह महत्वपूर्ण पहचान डॉक्यूमेंट बन चुका है।

|

नई द‍िल्‍ली: आधार कार्ड भारत में रहने वाले लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में से एक बन गया है। कई सरकारी योजनाओं से जुड़े होने के चलते यह महत्वपूर्ण पहचान डॉक्यूमेंट बन चुका है। भारत के हर नागरिक की यूनीक पहचान आधार को सरकारी नियमों के मुताबिक, कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ लिंक कराना जरूरी है। जैसे- इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हुए आधार की जरूरत पड़ती है। उसी तरह ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक किया जा सकता है।

इन आसान टिप्‍स के जरिए DL को करें AADHAAR से लिंक

तो अगर आप अपने आधार कार्ड क ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कराने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है क्योंकि अब डीएल को डीएल से लिंक कराना काफी आसान हो गया है। डीएल-आधार लिंकिंग के जरिए नकली लाइसेंस बनवाने वालों पर भी रोक लगाई जा सकती है। हांलाक‍ि इस बात की जानकारी भी दें कि अभी तक सरकार की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस और आधार को लिंक कराना अनिवार्य नहीं किया गया है। लेकिन फिर भी सेफ्टी के लिए दोनों लिंक कराने बेहतर होगा, इसके साथ ही डीएल-आधार लिंकिंग से काफी फायदा भी हो सकता है। तो चलि‍ए आपको बताते हैं कि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से कैसे लिंक करा सकते हैं।

लिंक कराने का ये है पूरा प्रोसेस

लिंक कराने का ये है पूरा प्रोसेस

-आपको सबसे पहले sarathi.parivahan.gov वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपका डीएल जिस राज्य का उसे सलेक्ट करना होगा।
- जिसके बाद एक विंडो ओपन हो जाएगी।
- विंडो की दाईं ओर मेन्यू बार में Apply Online पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) पर क्लिक करना होगा।
- एक नई विंडो ओपन होगी, जहां से फिर आपको स्टेट की डिटेल देनी होगी।
- स्टेट को सेलेक्ट करने के बाद Countinue के बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आधार कार्ड से संबंधित जानकारी देनी होगी।
- अंत में आपको प्रोसिड पर क्लिक करना होगा।
- अब ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूरी जानकारी होगी, जिसके नीचे मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का ऑप्शन दिखेगा।
- आधार नंबर और ओटीपी नंबर फिल करना होगा। आपको डीएल अपडेट हो जाएगा।

आधार को डीएल से लिंक करने पर होंगे ये फायदे

आधार को डीएल से लिंक करने पर होंगे ये फायदे

  • आधार को डीएल से लिंक करने का सबसे बड़ा फायदा तो ये होगा कि ड्राइविंग लाइसेंस की डुप्लीकेसी नहीं पाएगी जिससे किसी भी इमरजेंसी या दुर्घटना की स्थिति में आरोपी की पहचान करना आसान होगा।
  • अभी तक लोग अलग किसी दूसरे आरटीओ ऑफिस जाकर दूसरा डीएल बनवा लेते हैं।
  • इसके साथ ही आधार से डीएल को लिंक कर देने से नकली डीएल बनवाना आसान नहीं होगा।
  • अभी तक नकली डीएल की वजह से कई बार दुर्घटना करने के बाद कुछ आरोपी फरार हो जाते हैं और दूसरा नकली लाइसेंस बनवा लेते हैं जिससे उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है।
  • डीएल से आधार को लिंक करने से लोग फाइन देने से नहीं बच पाएंगे।
  • अभी तक लोग उनके नाम में किए गए फाइन को या तो बहुत देर में जमा करते हैं या तो कई बार दूसरा लाइसेंस बनवा लेते हैं।
  • आधार लिंक होने से इससे बचा जा सकेगा।
आधार कार्ड में बदल सकते हैं निजी जानकारियां

आधार कार्ड में बदल सकते हैं निजी जानकारियां

आप आधार कार्ड में निजी जानकारियां भी आसानी से बदल सकते हैं। यूआईडीएआई ने इस प्रक्रिया को  बेहद आसान बना दिया है। इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध कराने होंगे और आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा। वहीं कुछ बदलावों के लिए फीस भी चुकानी पड़ेगी। अपडेट होने के बाद आपके रजिस्टर्ड अड्रेस पर नया आधार कार्ड डिलीवर हो जाएगा, इसके लिए आपको एसएमएस या ईमेल से भी सूचित किया जाएगा। वहीं इस बात का ध्यान रखें आधार में अपडेट करने की सीमा है। एक बार में आप केवल चार ही अपडेट कर सकते हैं। अगर आपने चार से ज्यादा अपडेट करने की कोशिश की, तो आपकी रिक्वेस्ट ऑटोमैटिकली रिजेक्ट हो जाएगी। 

SBI : जीरो बैलेंस अकाउंट की खासियतें, जानि‍ए यहां ये भी पढ़ेंSBI : जीरो बैलेंस अकाउंट की खासियतें, जानि‍ए यहां ये भी पढ़ें

English summary

Know How To Link Aadhaar Card With Driving Licence

Easily link your Aadhaar with driving license online from home, this is the way.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X