For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PM Kisan : लॉकडाउन में जानें कैसे मिलेगा पैसा, आसान है तरीका

|

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सारी गतिविधियां ठप हो गई हैं। लोगों के पास आमदनी का जरिया नहीं बचा है। इससे लोगों को बचाने के लिए मोदी सरकार ने कई राहत पैकेजों की घोषणा की है। लेकिन किसानों को सीधे फायदा नहीं पहुंच पा रहा था। ऐसे में सरकार ने पीएम किसान योजना का पैसा तुरंत जारी करने का फैसला किया। इसी के तहत करीब 5 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर कर दिया गया है। यह किसान इस पैसे को निकाल अपने खेती सहित अन्य काम कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको अभी तक यह पैसा नहीं मिल पाया है तो आइये जानते हैं कि इसके लिए कैसे घर बैठे रजिस्ट्रेशन कराएं।

जानिए कब भेजा गया किसानों के खाते में पैसा

जानिए कब भेजा गया किसानों के खाते में पैसा

कोरोना वायरस के चलते लागू किया गए लॉकडाउन के बीच देश के 4.91 करोड़ किसानों को मोदी सरकार ने राहत दे दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना के तहत 4.91 करोड़ किसानों के अकाउंट में 2000-2000 रुपये भेज दिया गया है। मोदी सरकार इस योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दे चुकी है। वहीं लॉकडाउन के दौरान 24 मार्च से 3 अप्रैल के बीच डायरेक्ट बेनिफट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 9826 करोड़ की रकम किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है।

9 करोड़ किसान अभी तक रजिस्टर्ड

9 करोड़ किसान अभी तक रजिस्टर्ड

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश में करीब 9 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हो चुके हैं। देश में करीब 14.5 करोड़ किसान हैं, लेकिन इस स्कीम के तहत सभी का वेरीफिकेशन नहीं हो पाया है। पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। यह पैसा किसानों को 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में दिया जाता है। 

पैसा न मिला हो इस हेल्पलाइन पर बताएं

पैसा न मिला हो इस हेल्पलाइन पर बताएं

अगर आपको इस स्कीम के तहत अभी तक पैसा न मिला हो तो अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करना चाहिए। वहां से बात न बने तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन 155261 या 1800115526 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करना चाहिए। सरकार ने मंत्रालय का नंबर भी जारी किया है। यह नंबर है 011-23381092। इन नंबरों पर अपने रजिस्ट्रेशन संबंधी काम करा सकते हैं। 

पीएम किसान पोर्टल से भी करा सकते हैं रजिस्टेशन

पीएम किसान पोर्टल से भी करा सकते हैं रजिस्टेशन

पीएम-किसान पोर्टल पर जाकर किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह सुविधा सभी किसानों के लिए शुरू की गई है। दूसरे चरण में आधार वेरीफिकेशन जरूरी है। यदि आपने इस स्कीम का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है, और अभी तक बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आया है। ऐसे में पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके इसके स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं।

पीएम किसान : बचे हुए 9 करोड़ किसान ऐसे लें पैसा, ये है तरीकापीएम किसान : बचे हुए 9 करोड़ किसान ऐसे लें पैसा, ये है तरीका

English summary

Know how to get PM Kisan Yojana money in lockdown PM Kisan in hindi

During the lockdown, the farmers got the PM Kisan Yojana money.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X