For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : मोबाइल फोन है तो शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई

|

नई दिल्ली, फरवरी 25। अगर आप अतिरिक्त कमाई के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो आपका मोबाइल फोन मददगार हो सकता है। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें उम्र का कोई बंधन नहीं है। बस जरूरत है उसे ठीक से चलाने की। अगर आप अपने मोबाइल फोन का बेहतर इस्तेमला कर सकते हैं, तो आप यह नया बिजनेस जब चाहें शुरू कर सकते हैं। अगर आप पहले से ही नौकरी कर रहे हैं या कोई अन्य काम तो भी आप इस काम को शुरू कर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं।
आइये जानते हैं कि यह कौन सा काम है।

 

जानिए मोबाइल फोन से कमाई का तरीका

जानिए मोबाइल फोन से कमाई का तरीका

अगर आपके पास स्मार्ट मोबाइल फोन है, तो आप इस काम को किसी भी दिन शुरू कर सकते हैं। यह है आपने मोबाइल फोन से फोटो खींच कर उनको बेचने का कारोबार। बहुत से लोगों को फोटो ग्राफी का शौक होता है। लोग अपने मोबाइल फोन से हरदम फोटो खींचते रहते हैं। ऐसे में अगर आप अपने इस शौक को बिजनेस भी बना लें, तो अतिरक्त कमाई भी शुरू हो सकती है। आइये जानते हैं कि कहां बिक सकती हैं यह फोटो।

कई साइट्स खरीदती हैं यह फोटो
 

कई साइट्स खरीदती हैं यह फोटो

अगर आपको फोटो खींचने का शौक है, तो उनको खरीदने के लिए ढेर सारी बेवसाइट हैं। यहां पर आप अपनी फोटो बेच सकते हैं। अगर आप देश किसी ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां की फोटो की डिमांड ज्यादा है, तो आपके लिए और भी अच्छा है। फोटो को खरीदने वाली वेबसाइट में आप अपना अकाउंट बना कर अपनी फोटो डाल सकते हैं। इन वेबसाइट पर ढेर सारी कैटेगरी होती हैं। आप अपनी फोटो को इन कैटेगरी के हिसाब से अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद अगर कोई इनका इस्तेमाल करता है, तो आपको उसका भुगतान मिलेगा। अगर यह फोटो बार इस्तेमाल होती है, तो आपको हर बार भुगतान मिलेगा। खबर के अंत में आपको टॉप 10 फोटो से जुड़ी ऐसी वेबसाइट के नाम भी बताए जाएंगे। अगर आप अपने वीडियो भी बेचना चाहें तो खबर के अंत में उसके बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

जमीन है तो होगी गारंटीड कमाई, जानिए सरकार की नई योजनाजमीन है तो होगी गारंटीड कमाई, जानिए सरकार की नई योजना

इन टॉप 10 वेबसाइट पर फोटो बेची जा सकती हैं

इन टॉप 10 वेबसाइट पर फोटो बेची जा सकती हैं

वैसे तो फोटो जहां पर बेची जा सकें, ऐसी सैकड़ों साइट हैं। लेकिन हम आपको यहां पर चुनिंदा 10 साइट्स की जानकारी दे रहे हैं। आप एक बार बन साइट्स पर जाकर अंदाजा भी लगा सकते हैं कि यहां पर कैसी फोटो की डिमांड रहती है।

  1. एडोबी स्टॉक (Adobe Stock)
  2. शटरस्टॉक (Shutterstock)
  3. एलामी (Alamy)
  4. एटसी (Etsy)
  5. फोटोमोटो (Fotomoto)
  6. क्रेस्टॉक (Crestock)
  7. 500px
  8. स्नैपड4यू (Snapped4u)
  9. फोटोशेल्टर (PhotoShelter)
  10. टूरफोटोस (TourPhotos)

अब जानिए वीडियो बेचने का तरीका

अपने वीडियो बेच कर आसानी से करें कमाई

अपने वीडियो बेच कर आसानी से करें कमाई

अगर आप वीडियो कंटेंट बनाना जानते हैं, तो भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले यूट्यूब पर एक अकाउंट बनाना पड़ता है। यह अकाउंट बनाना काफी आसान है। यहां पर आप अपना वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। अगर वीडियो लोगों को पसंद आया तो उसे काफी ज्यादा लोगों ने देखा तो इसके बदले में आपको पैस मिलेंगे। इसीलिए ऐसे वीडियो ही पोस्ट करना चाहिए, जो ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करें। इस तरीके से भी घर पर बैठे बैठे पैसा कमाया जा सकता है। 

English summary

Know how to earn from mobile phone How to earn by selling photos and videos

If someone has a smart mobile phone, then he can start earning by taking photos and making videos and selling them easily.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X