For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Ola S1 and S1 Pro : जानिए EMI का गणित, कहां से मिलेगा लोन

|

नई दिल्ली, सितंबर 8। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कंपनी ने 15 अगस्त 2021 को शुरू कर दी थी। वहीं आज यानी 8 सितंबर 2021 से कंपनी ने इसकी बिक्री को शुरू कर दिया है। कंपनी का कहना है कि जिन लोगों ने 499 रुपये देकर अपनी बुकिंग कराई है, वह आज से ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं। कंपनी को 15 अगस्त को खुली बुकिंग के बाद 24 घंटों में ही 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गईं थी। अब जो लोग इन बुकिंग के बाद वास्तव में स्कूटर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए अब खरीद की प्रक्रिया पूरी शुरू हो गई है। कंपनी अपने स्कूटरों की डिलिवरी अक्टूबर 2021 से शुरू करेगी। अगर आप अक्टूबर में ओला स्कूटर की डिलिवरी चाहते हैं, तो आपको आज से ओला एस1 के लिए 20,000 रुपये और ओला एस1 प्रो के लिए 25,000 रुपये का भुगतान कंपनी को करना होगा। जो लोग यह पेमेंट करेंगे, उनको ही कंपनी अक्टूबर में स्कूटर की डिलिवरी करेगी।
आइये जानते हैं किस्त में स्कूटर कैसे मिलेगा। इसके अलावा स्कूटर के लिए किन बैंकों से कंपनी ने करार किया है।
आइये जानते हैं पूरा डिटेल।

 

पहले जानिए ओला ई-स्कूटर के रेट

पहले जानिए ओला ई-स्कूटर के रेट

ओला ई-स्कूटर के दो वेरिएंट्स एस1 और एस1 प्रो को पहले बाजार में उतारा जा रहा है। इसमें से ओला एस1 की कीमत 99,999 रुपये है। वहीं एस1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये है।

जानिए राज्यों के हिसाब से कीमत

कंपनी की बेवसाइट के अनुसार प्रो एस1 का दिल्ली में रेट 85,089 रुपये, गुजरात में रेट 79,999 रुपये, महाराष्ट्र में रेट 94,999 रुपये, राजस्थान में 89,968 रुपये और अन्य राज्यों में यह रेट 99,999 रुपये होगा।
वहीं कंपनी की बेवसाइट के अनुसार प्रो एस1 प्रो का दिल्ली में रेट 1,10,149 रुपये, गुजरात में रेट 1,09,999 रुपये, महाराष्ट्र में रेट 1,24,999 रुपये, राजस्थान में 1,19,138 रुपये और अन्य राज्यों में यह रेट 1,29,999 रुपये होगा।
स्कूटर की यह एक्स-शोरूम कीमत हैं। इसमें फेम-2 सब्सिडी को शामिल किया गया है।

अब जानिए ओला एस1 की खूबियां
 

अब जानिए ओला एस1 की खूबियां

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.9 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी को लगाया गया है। यह 11 बीपीएस इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देगा। ओला एस1 3 राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर सुविधा के साथ लांच हो रहा है। इस स्कूटर की बैटरी का चार्जिंग टाइम एसी चार्जर से 6 घंटे का है। इस स्कूटर में रिवर्स गियर भी दिया गया है।

अब जानिए किन बैंकों से लोन लेकर खरीदा जा सकता है ओला स्कूटर

अब जानिए किन बैंकों से लोन लेकर खरीदा जा सकता है ओला स्कूटर

ओला ने अपने बैटरी स्कूटर के लिए 11 बैंकों से करार किया है। यह बैंक ओला का स्कूटर खरीदने वालों को तुरंत लोन प्रदान करेंगे। इन बैंकों का नाम है-

  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • एक्सिस बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
  • इंडसइंड बैंक
  • एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • कोटक महिंद्रा प्राइम
  • टाटा कैपिटल
  • यस बैंक

दूसरी Car आ जाएगी बिना Loan लिए, करना होगा ये कामदूसरी Car आ जाएगी बिना Loan लिए, करना होगा ये काम

अब जानिए ईएमआई का गणित

अब जानिए ईएमआई का गणित

कंपनी अपने एस1 के लिए एडवांस 20,000 रुपये और एस1 प्रो के लिए 25,000 रुपये ले रही है। बाकी पैसों का लोन तुरंत बताए गए बैंकों से लिया जा सकता है। ऐसा करने पर एस1 के लिए 2,999 रुपये की 48 महीने की किस्त बन सकती है। लेकिन अगर आप ज्यादा किस्त देना चाहें तो यह अवधि कम हो सकती है। वहीं एस1 प्रो के लिए न्यूनतम किस्त 3,199 रुपये से शुरू हो रही है। लेकिन अगर आप ज्यादा किस्त देते हैं, तो यह लोन जल्द भी खत्म हो सकता है।

English summary

Know how to buy Ola S1 and S1 Pro on loan complete loan and EMI details

If you want to buy Ola's electric scooter by taking a loan, then you can know here which banks will get the loan and how much will be the instalment.
Story first published: Wednesday, September 8, 2021, 16:23 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X