For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC की है ये खास पॉलिसी, एक किस्त भरते ही जीवन भर मिलेगी पेंशन

एलआईसी देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी में से एक है। एलआईसी का जीवन शांति पॉलिसी खास पॉलिसी में से एक है। एलआईसी में निवेश करना ग्राहकों को भविष्य में कई फायदे देता है।

|

नई द‍िल्‍ली: एलआईसी देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी में से एक है। एलआईसी का जीवन शांति पॉलिसी खास पॉलिसी में से एक है। एलआईसी में निवेश करना ग्राहकों को भविष्य में कई फायदे देता है। आज की गई थोड़ी बचत अगर हम किसी इंश्योरेंस पॉलिसी में लगा दें तो भविष्य में हमें बेहतर रिटर्न मिलता है। एलआईसी ग्राहकों को अलग-अलग तरह की पॉलिसी ऑफर करती है। इसमें टर्म प्लान, हेल्थ प्लान, एंडोमेंट प्लान और पेंशन प्लान आदि शामिल हैं। पेंशन के लिए 'जीवन शांति स्कीम' ऑफर करता है। एलआईसी का जीवन शांति पॉलिसी खास पॉलिसी में से एक है।

LIC की ये पॉलिसी, एक किस्त भरते ही जीवन भर मिलेगी पेंशन

इस स्कीम के तहत आप तत्काल रूप से पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं या फिर आप सालाना विकल्प को चुन सकते हैं। एलआईसी की जीवन शांति स्कीम ग्राहक को पेंशन के जरिए भविष्य की सुरक्षा प्रदान कराती है। एलआईसी की इस पॉलिसी की खासियत इसमें मिलने वाली पेंशन है। लोगों को अक्सर उनके रिटायरमेंट के बाद के खर्चों की चिंता सताए रहती है। ऐसे में एलआईसी की जीवन शांति पॉलिसी लोगों की इसी चिंता को दूर करने में मदद करेगी। इस पॉलिसी में निवेश कर व्यक्ति जीवन भर मासिक पेंशन की व्यवस्था कर सकता है। इस पॉलिसी में निवेश कर व्यक्ति जीवन भर मासिक पेंशन की व्यवस्था कर सकता है। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है।

पॉलिसीधारकों को म‍िलते है दो विकल्प

पॉलिसीधारकों को म‍िलते है दो विकल्प

इस पॉलिसी को लेते वक्त पॉलिसीधारक के पास पेंशन को लेकर दो विकल्प मौजूद होते हैं। पहला इमीडिएट दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी। रिटायरमेंट के समय एक निश्चित राशि प्राप्त करने का यह एक अच्छा तरीका है। दोनों प्लान की अलग-अलग खासियत और फायदे हैं। इमीडिएट का मतलब है कि पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की प्राप्ति वहीं डेफ्फर्ड एन्युटी का मतलब है पॉलिसी लेने के कुछ समय (5, 10, 15, 20 साल) बाद पेंशन का भुगतान। इमीडिएट एन्युटी में 7 ऑप्शन मिलते हैं। वहीं डेफर्ड एन्युटी में दो तरह के विकल्प होते हैं जिसमें सिंगल लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी और दूसरा जॉइंट लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी है।

30 से 85 साल का व्यक्ति कर सकता पॉलिसी में निवेश

30 से 85 साल का व्यक्ति कर सकता पॉलिसी में निवेश

इस खबर के जर‍िए आपको ये भी बता दें कि इस पॉलिसी में कितना निवेश करना होगा और कितनी पेंशन हर महीने हमें मिलती रहेगी। बात करें इस पॉलिसी की शर्तों की तो 30 से 85 साल का व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश कर सकता है। इस पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड 1,50,000 रुपये है जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। अगर एक व्यक्ति इस पॉलिसी में 916200 रुपये का सिंगल प्रीमियम भरता है तो उसे हर महीने 4335 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। उदाहरण के ल‍िए बता दें कि अगर उम्र 30 है तो सम एश्योर्ड 900000 और सिंगल प्रीमियम 916200है। ऐसे में एन्युटी (पेंशन) उसकी वार्षिक 53640, अर्ध वार्षिक 26370, त्रैमासिक 13084 और मासिक 4335 होगी।

वहीं मान लीजिए कोई 30 साल का व्यक्ति ऑप्शन ए यानी प्रति महीने पेंशन वाले विकल्प को चुनता है। इसके साथ ही वह 9 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 916200 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उन्हें प्रति माह 4335 रुपये की पेंशन मिलेगी। यह पेंशन जब तक पॉलिसीधार जीवित रहता है तब तक मिलेगी। वहीं मृत्यु के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी।

ऑफ़लाइन और ऑनलाइन खरीद सकते है पॉलि‍सी

ऑफ़लाइन और ऑनलाइन खरीद सकते है पॉलि‍सी

  • एलआईसी की इस योजना को न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं।
  • बता दें कि जीवन शांति प्लान में लोन, पेंशन शुरू होने के 1 वर्ष बाद तथा इसे सरेंडर, पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है।
  • इसके साथ ही तत्काल और स्थगित वार्षिकी दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी को लेते समय सालाना दरों की गारंटी दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान के मोड उपलब्ध है। ध्‍यान रखें कि एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है।
  • इस योजना को ऑफ़लाइन और साथ ही ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
  • यह योजना एलआईसी के पुराने प्लान जीवन अक्षय जैसा ही है। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.licindia.in/Home/jeevan-shanti
जीवन शांति पॉलिसी के ये हैं फायदे

जीवन शांति पॉलिसी के ये हैं फायदे

1. इस प्लान में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और निवेशक की जीवन भर गारंटीड आय होती है।
2. इस प्लान में ग्राहक को अपनी जरूरत और परिस्थिति के हिसाब से नौ तरह के विभिन्न एन्युटी विकल्प चुनने का मौका मिलता है।
3. ग्राहक तत्काल पेंशन शुरू करने के लिए इमीडिएट एन्युटी या फिर बाद में शुरू करने के लिए डेफ्फर्ड एन्युटी का विकल्प चुन सकते हैं।
4. एन्युटी की दरें पॉलिसी की शुरुआत से ही गारंटीड होती हैं।
5. इस पॉलिसी को स्वयं के जीवन के लिए या अभिभावक, बच्चे, पौते, पति/पत्नी अथवा भाई/बहन के साथ ज्वाइंट लाइफ के लिए भी लिया जा सकता है।
6. इस पॉलिसी में लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। पॉलिसी में एक साल पूरा हो जाने के बाद लोन की सुविधा उपलब्ध हो जाती है।
7. यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी के "नियम और शर्तों" से संतुष्ट नहीं है, तो पॉलिसी को 15 दिनों के भीतर निगम को वापस किया जा सकता है।

Jio, Airtel और BSNL : हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने का ये है तरीकाJio, Airtel और BSNL : हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने का ये है तरीका

English summary

know About This Special LIC Policy Where You Pay Once And Get Life Time Pension

LIC's Jeevan Shanti Policy is one of the special policy. Policyholders can get pension for life by paying an installment.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X