For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bullet : जानिए किन खूबियों के चलते है नंबर वन

जब भी प्रीमियम बाइक्स की बात होती है तो सभी की जुबान पर रॉयल एनफील्ड की बुलेट का नाम आ जाता है।

|

नई द‍िल्‍ली: जब भी प्रीमियम बाइक्स की बात होती है तो सभी की जुबान पर रॉयल एनफील्ड की बुलेट का नाम आ जाता है। रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक्स के लिए सालों से जानी जाती है और इस बाइक ने पिछले एक दशक में युवाओं को सबसे ज्यादा अपनी ओर आकर्षित किया है। वहीं ये भी देखा गया है कि भारत की सड़कों पर आपको अधिक रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 सबसे ज्यादा नजर आएगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में घर में हमारे पास काफी समय भी है तो क्‍यों न इस समय का फायदा उठा के रॉयल एनफील्ड की बुलेट की बारें में जानकारी लें। तो चल‍िए आज हम आपको रॉयल एनफील्ड की बुलेट की खास‍ियत के बारें में बताते है।

जानि‍ए क्यों रॉयल एनफील्ड खरीदना चाहिए

जानि‍ए क्यों रॉयल एनफील्ड खरीदना चाहिए

कुछ समय पहले तक रॉयल एनफील्ड सड़कों पर द‍िखती नहीं थी। कंपनी प्रति वर्ष एक सीमित संख्या में ही बाइक बेचा करती थी। लेकिन वहीं अगर अभी की बात करें तो अब रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है। आज के समय में हर कोई अब एक बुलेट खरीद रहा है। बीते कुछ सालों में कंपनी ने बुलेट की लुक के साथ ही फीचर्स में काफी कुछ बदलाव किया है जो कि युवाओं को बुलेट के प्रत‍ि आकर्षित करता है।

प‍िछले 50 वर्षों से बुलेट लोगों की पसंद

प‍िछले 50 वर्षों से बुलेट लोगों की पसंद

बुलेट खरीदने का यह सबसे बड़ा लाभ यह है कि कंपनी इन मोटरसाइकिलों को 50 वर्षों से बेच रही है। ये बात भी सच है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह एक पुराना बुलेट है या नया मॉडल, रॉयल एनफील्ड की बुलेट हमेशा ही लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। चुकि लोग प‍िछले 50 वर्षों से बुलेट को काफी पसंद कर रहे है इसल‍िए कंपनी भी अपनी ओर से ग्राहकों की भरोसे को कायम रखती है और बुलेट को बेहतर फीचर्स के साथ बनाती है। रॉयल एनफील्ड की खास बात यह है कि कंपनी अभी भी 50 साल पहले से एक डिजाइन पर है और यह आज भी लोगों को भाता है।

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की विश्वसनीयता

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की विश्वसनीयता

वहीं कुछ लोगों की यह भी धारणा होती है कि रॉयल एनफील्ड सबसे अविश्वसनीय मोटरसाइकिलों में से एक है, जो कि पूरी तरह से गलत है। वहीं किसी भी अन्य मशीन की तरह, यदि आप बुलेट की भी उचित देखभाल करते हैं, तो आपको कभी भी परेशानी नहीं होगी। नए मॉडल की इंजन एक इकाई निर्माण इंजन द्वारा संचालित (पावर्ड बाय ए यून‍िट कंस्‍ट्रक्शन इंजन) होते हैं। जो कि 24 महीने की वारंटी प्रदान करती है और इन मशीनों में अपनी आत्मविश्वास दिखाती है। बिना संदेह के एक रॉयल एनफील्ड आज भारतीय बाजार में आपको मिलने वाली सबसे विश्वसनीय मोटरसाइकिलों में से एक है।

रॉयल एनफील्ड की पावर और गुणवत्ता

रॉयल एनफील्ड की पावर और गुणवत्ता

वहीं अगर पहाड़ी क्षेत्रों में सवारी करने की सोचते है तो उसके ल‍िए आपको एक दमदार बाइक की कल्‍पना करनी पड़ेगी। ऐसे में आपको रॉयल एनफील्‍ड की बुलेट से बेहतर और कोई व‍िकल्‍प नहीं मिल सकता है। इस क्षेत्र में बाइक चलानी हो तो सभी प्रकार के मोटरसाइकिल मालिकों के जहन में इस बात का ख्याल आता है कि कहीं उनकी बाइक द‍िक्‍कत ना कर दें लेकिन वहीं अगर आप बुलेट के मालि‍क है तो आप इस बात से बखूबी अवगत है कि आपकी मोटरसाइकिल किसी भी इलाके में जाने के ल‍िए सक्षम है। वहीं यदि आप यात्रा के दीवाने हैं तो आपके पास हिमालयन जैसी बाइक चुनने का विकल्प भी है; जो विशेष रूप से रॉयल एनफील्‍ड ही प्रदान करता है। बात करें रॉयल एनफील्ड की बुलेट सिर्फ पहाड़ियों और उबड़-खाबड़ इलाकों के लिए नहीं है। बल्‍कि देखा गया है कि लंबे दूरी को तय करने के ल‍िए रॉयल एनफील्‍ड की बुलेट काफी अच्‍छी और आरामदायक भी साब‍ित हुई है।

 रॉयल एनफील्ड बाइक की ईंधन क्षमता

रॉयल एनफील्ड बाइक की ईंधन क्षमता

रॉयल एनफील्ड की बड़े इंजन और भारी वजन होने के बावजूद, एक रॉयल एनफील्ड आपको आसानी से प्रति लीटर 30-35 किलोमीटर का माइलेज देती है। यहां तक ​​कि 500CC की बड़ी इंजन भी आपको अच्‍छी माइलेज देगी। ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि भारी इंजन, कंफर्ट और बेहतर माइलेज के साथ आपको किसी भी अन्य मोटर साइकिल के मामले में बेहतर वि‍कल्‍प है।

रॉयल एनफील्ड की रीसेल वैल्यू

रॉयल एनफील्ड की रीसेल वैल्यू

रॉयल एनफील्ड की खुब‍ि‍ओं के साथ अगर हम इसके रीसेल की बात करें तो यह एक बेहतर रिटर्न साबित हो सकता है। भारत में अन्‍य उपलब्ध सभी मोटरसाइकिलों में रॉयल एनफील्ड की र‍िसेल वैल्‍यू काफी अच्‍छी मिलती है। बाइक चाहे कितनी भी किलोमीटर ही क्‍यों न चली हो, अगर आप बाइक को अच्‍छी कंडीशन में रखेंगे तो इसके र‍िसेल पर बेहतर राशि प्राप्‍त कर सकते है।

रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बुलट

रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बुलट

रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 KS-ABS(न्‍यू कलर एड‍िशन) की कीमत 1,14,754 रुपये (द‍िल्‍ली एक्स-शोरूम कीमत) है।

रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 ES-ABS(न्‍यू कलर एड‍िशन) की कीमत 1,30,365 रुपये (द‍िल्‍ली एक्स-शोरूम कीमत) है।

रॉयल एनफील्ड की क्‍लास‍िक गन मैटेल ग्रे की कीमत 1,55,740 रुपये (द‍िल्‍ली एक्स-शोरूम कीमत) है। इस बाइक की ऑनरोड कीमत द‍िल्‍ली में लगभग 1,77,015 है।

रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड X350 की कीमत 1,64,004 रुपये (द‍िल्‍ली एक्स-शोरूम कीमत) है। इस बाइक की ऑनरोड कीमत द‍िल्‍ली में लगभग 1,87,333 है।

SpiceJet : कर्मचारियों की मार्च वेतन में 30% कटौती की घोषणा ये भी पढ़ेंSpiceJet : कर्मचारियों की मार्च वेतन में 30% कटौती की घोषणा ये भी पढ़ें

English summary

Know About The Specialty Of Royal Enfield Bullet Here

Due to Corona virus, lockdown has been implemented in the entire country, so know about the specialty of Royal Enfield Bullet sitting at home here।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X