For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब कारों को फ्री में सैनिटाइज करेगी ये कंपनी, जानि‍ए पूरा प्‍लान

कोरानावायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनिया के कई देशों ने अपने यहां लॉकडाउन लागू किया है। फिलहाल कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक जारी रहेगा।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरानावायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनिया के कई देशों ने अपने यहां लॉकडाउन लागू किया है। फिलहाल कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक जारी रहेगा। इसी बीच आपको बता दें कि किआ मोटर्स इंडिया ने 'किआ केयर' कैंपेन शुरू किया है। कैंपेन के तहत कार की सर्विसिंग के दौरान हाई सेफ्टी स्टैंडर्ड को सुनिश्चित किया जाएगा।

अब कारों को फ्री में सैनिटाइज करेगी ये कंपनी, जानि‍ए प्‍लान

किआ मोटर्स ने अपने 192 कस्टमर्स टचप्वाइंट्स पर किआ केयर नाम का एक कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन के तहत सीमित अवधि के लिए कारों को फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व बेसिस पर फ्री में सैनिटाइज किया जाएगा। इस पहल में कोरोनो वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए किया गया है, जबकि लॉकडाउन के बाद दुनिया भर में काम शुरू हो गया है। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि उसने इन अभूतपूर्व समय के दौरान ग्राहकों को प्रोटेक्शन पॉलिसी के तहत मुफ्त सेवा सुविधा का विस्तार किया है।

जानि‍ए किआ केयर के तीन चरण

जानि‍ए किआ केयर के तीन चरण

बता दें कि कंपनी ने तीन चरण का सैनिटाइजेश प्रोटोकॉल भी पेश किया है जिसमें सभी सर्विस सेंटर्स, ग्राहक, डीलर और वाहन शामिल हैं।
पहला हाइजीन प्रोग्राम
व्हीकल हाइजीन प्रोग्राम में व्हीकल की अंदर की प्रॉपर क्लीनिंग और उसे डिसइन्फेक्ट किया जाना शामिल है। एक्सटीरियर के लिए टॉप वाश, एंटी माइक्रोबियल सॉल्युशन से इंटीरियर क्लीनिंग विशेषकर ज्यादा टच वाली जगहों जैसे स्टी​यरिंग व्हील, डोर हैंडल आदि की और व्हीकल का फ्यूमीगेशन भी शामिल है. कार के अंदर फ्यूमीगेशन स्पेशल इक्विपमेंट और नेचुरल केमिकल से किया जाता है, जो स्टरलाइज और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज से युक्त होता है। इस एक्टिविटी की अवधि हर डीलरशिप पर 2 सप्ताह की होगी।

डीलरशिप और सर्विस सेंटर्स
सरकार के ताजा दिशानिर्देशों के अनुरूप किआ मोटर्स इंडिया ने अपनी सभी डीलरशिप और सर्विस सेंटर पर नेटवर्क हाइजीन प्रोटोकॉल निर्धारित किए हैं। इनमें ग्राहक के टच प्वाइंट पर आने से लेकर उसके जाने तक, उसके साथ बातचीत के सभी पहलू शामिल होंगे। इसमें सभी ग्राहकों व कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर उपलब्धता, रेगुलर टेंपरेचर चेक के साथ एक थ्री शिफ्ट सैनिटाइजेशन प्रोग्राम शामिल है।

ग्राहकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा
किआ केयर कैंपेन का योर हाइजीन पार्ट ग्राहकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए है। कॉन्टैक्टलेस डिजिटल सर्विस के हिस्से के तौर पर ग्राहक को पिक अप व ड्रॉप सुविधा के साथ पूरी ऑनलाइन पेपरलेस व डिजिटल सर्विस मिलती है। इसके साथ ही जीरो फिजिकल इन्वॉलवेंट के साथ एक्सक्लूसिव मोबाइल वर्कशॉप्स की एक्सेस भी मिलती है।

बढ़ी फ्री सर्विसिंग की अवधि

बढ़ी फ्री सर्विसिंग की अवधि

इसके अलावा इस बात की भी जानकारी दें कि किआ मोटर्स इंडिया ने प्रोटेक्शन पॉलिसी के तहत व्हीकल की फ्री सर्विसिंग की अवधि को 2 माह बढ़ा दिया है। कंपनी विभिन्न हाइजीन स्टेप्स पर अपने ग्राहकों को नियमित तौर पर अपटेड भी करेगी। इन्हें किआ लिंक नोटिफिकेशंस व एसएमएस अलर्ट के ​रूप में ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

 

अभी खरीदें कार 2 महीने बाद शुरू होगी EMI

अभी खरीदें कार 2 महीने बाद शुरू होगी EMI

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ग्राहकों को लुभाने के लिए फाइनैंस स्कीम लेकर आई हैं। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है, "बाय-नाउ-पे-लेटर" स्कीम के तहत ग्राहक आसान किश्तों पर मारुति की गाड़ी खरीद सकते हैं। मारुति ने चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप का मकसद रिटेल बायर्स को आसान किस्तों पर लोन मुहैया कराना है। मारुति सुजुकी का कहना है कि इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों को कस्टमाइज्ड ऑटो रिटेल फाइनैंसिंग सलूशन प्रदान करना है, जिससे पर्सनल मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जा सके। 

खबर की अधिक जानकारी के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करेंखबर की अधिक जानकारी के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

ईद के उपलक्ष्‍य में आज बंद है शेयर बाजार ये भी पढ़ेंईद के उपलक्ष्‍य में आज बंद है शेयर बाजार ये भी पढ़ें

 

English summary

Kia Motors Introduces Free Program For Sanitisation During Vehicle Service

Amidst the corona lockdown, Kia Motors sanitized the car for free under the Kia Care campaign. The convenience of which customers can also avail from the mobile app.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X