For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Joint Bank Account : साथी खाताधारक का नाम हटवाने ये है तरीका

|

नयी दिल्ली। जॉइंट बैंक अकाउंट एक ऐसा बैंक खाता है जिसे दो या अधिक लोग या फर्म्स द्वारा खोला जाता है। जॉइंट अकाउंट आमतौर पर करीबी रिश्तेदारों (जैसे पति और पत्नी) या बिजनेस पार्टनर द्वारा खोला जाता है। लेकिन कुछ खास परिस्थितियों में भी लोग ये अकाउंट खुलवाते हैं। जैसे किसी क्लब समिति के मेम्बर जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। आम तौर पर जॉइंट अकाउंट में कोई भी व्यक्ति पैसा जमा कर सकता है, लेकिन ऐसा खाता खोलते समय संयुक्त खाताधारकों को ये तय करना होता है कि अकाउंट से पैसा कैसे निकाला जाएगा। जॉइंट अकाउंट में अकसर ऐसा भी हो सकता है कि एक खाताधारक दूसरे का नाम डिलीट/हटवाना चाहता हो। अगर आप अपने किसी जॉइंट अकाउंट से अपने साथी का नाम हटवाना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस काफी आसान है। आइये जानते हैं इसका तरीका।

 

भरना होता है फॉर्म

भरना होता है फॉर्म

जॉइंट अकाउंट से किसी एक साथी खाताधारक को हटाने के लिए एक फार्म बैंक शाखा से लिया जा सकता है या आप इसे बैंक की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरना होगा और बाकी खाताधारकों के साथ-साथ आपको उस खाताधारक के भी हस्ताक्षर फॉर्म करवाने होंगेस जिसका नाम आप जॉइंट अकाउंट से हटवाना चाहते हैं।

देनी होती है ये जानकारी
अकाउंट नंबर और खाते का प्रकार (Type of Account) और उस खाताधारक का नाम जिसका नाम हटाना है इन सब बातों की जानकारी आपको फॉर्म में भरना जरूरी है। यदि खाताधारक जिसका नाम हटाया जाना है वह नाबालिग है तो इस कंडीशन में अभिभावक का नाम भी उल्लेख किया जाना चाहिए।

बदलवा सकते हैं खाता
 

बदलवा सकते हैं खाता

आप अकाउंट के ऑपरेशन के मोड को भी बदलवा सकते हैं। जैसे कि आप चाहें तो खाते को जॉइंटली, बचा हुआ या शेष (Surviror) या सिंगल में बदल सकते हैं। आप चाहें तो खाते को पहले वाले मोड में बरकरार रख सकते हैं।

डेबिट और एटीएम कार्ड
खाताधारकों को वे डेबिट / एटीएम कार्ड वापस करना होगा जो उस खाताधारक को जारी किया गया है जिसका नाम हटाया जा रहा है। या फिर खाताधारकों को ये घोषित करना होगा कि उन्होंने उस डेबिट या एटीएम कार्ड को नष्ट कर दिया है।

नई चेक बुक के लिए आवेदन

नई चेक बुक के लिए आवेदन

आप नए नामों के साथ एक नई चेक बुक जारी करने के लिए आवेदन भी उसी एप्लिकेशन में कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे कि आपको बिना इस्तेमाल हुए चेक बैंक ब्रांच को लौटाने होंगे।

इन बातों का रखें ध्यान
- पहले या प्राइमरी खाता धारक का नाम हटाया नहीं जा सकता
- यदि खाताधारक, जिसका नाम हटाया जा रहा है, का नंबर पिन, ओटीपी नोटिफिकेशन के लिए रजिस्टर है, तो उसे बैंक के रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा

खाता खुलवाते समय रखें ध्यान

खाता खुलवाते समय रखें ध्यान

जॉइंट अकाउंट खोलते समय खाताधारकों को यह तय करना जरूरी होता है कि खाता कौन और कैसे संचालित किया जाएगा। जो खाताधारक आपस में तय करें वही बैंक को भी बताना होगा। खाताधारकों को खाते पर हस्ताक्षर करने वाला तय करना होगा। उदाहरण के लिए पैसे निकालने के लिए किसी भी खाताधारक के साइन चल जाएंगे या सभी खाताधारकों को साइन करने होंगे या किसी दो खाताधारकों को साइन करने होंगे या फिर किसी विशेष व्यक्ति को साइन करने होंगे।

जानना चाहते हैं बैंक अकाउंट बैलेंस तो करें इन नंबरों पर मिस कॉलजानना चाहते हैं बैंक अकाउंट बैलेंस तो करें इन नंबरों पर मिस कॉल

English summary

Joint Bank Account This is the way to remove the name of fellow account holder

To remove a fellow account holder from the joint account, a form can be taken from the bank branch or you can also download it from the bank's website.
Story first published: Tuesday, June 2, 2020, 13:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X