For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio : ये है ATM से रिचार्ज कराने का तरीका, जानें पूरा डिटेल

|

नयी दिल्ली। कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने के लिए लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन के कारण सभी टेलीकॉम आउटलेट बंद हो गए हैं। ऐसे में ऑफलाइन माध्यमों से मोबाइल रिचार्ज करना संभव नहीं है। इसी बीच रिलायंस जियो आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज करने का एक नया तरीका लेकर आई है। दूरसंचार कंपनी ने चुनिंदा बैंकों के एटीएम में रिचार्ज सुविधा शुरू की है। आप इन बैंकों के एटीएम में जाकर आराम से अपना मोबाइल से रिचार्ज कर सकते हैं। हम आपको बताते हैं पूरा प्रोसेस।

अगर आपके पास Jio नंबर है, तो आप नीचे दिए गए बैंकों के नजदीकी एटीएम में रिचार्ज कर सकते हैं -

अगर आपके पास Jio नंबर है, तो आप नीचे दिए गए बैंकों के नजदीकी एटीएम में रिचार्ज कर सकते हैं -

- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- एक्सिस बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- सिटी बैंक
- डीसीबी बैंक
- एयूएफ बैंक
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

एटीएम में अपना Jio फ़ोन नंबर रिचार्ज करने का प्रोसेस :
 

एटीएम में अपना Jio फ़ोन नंबर रिचार्ज करने का प्रोसेस :

- मशीन में एटीएम कार्ड डालें।
- मेनू से "रिचार्ज" विकल्प चुनें।
- वे मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसे आप रिचार्ज करना चाहते हैं।
- एटीएम पिन डाले।
- रिचार्ज राशि दर्ज करें।
- पुष्टि करने के लिए "Enter" दबाएँ।
इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर एक पुष्टिकरण संदेश दिखाया जाएगा। रिचार्ज की पुष्टि करने वाले जियो फोन नंबर पर एक टेक्स्ट मैसेज भी मिलेगा। संबंधित रिचार्ज राशि आपके बैंक खाते से काट ली जाएगी।

रोज मिलेगा 1.5 जीबी डेटा

रोज मिलेगा 1.5 जीबी डेटा

जियो के नये 2121 रुपये वाले एक खास प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है। इसमें आपको रोजाना 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। साथ ही इसमें जियो से जियो और लैंडलाइन पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। हालांकि जियो से अन्य नेटवर्कों पर कॉलिंग के लिए प्लान में 12000 मुफ्त सीमित मिनट दिये गये हैं। 2121 रु के प्लान में आपको 336 दिनों तक रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो न्यूज जैसी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आप इस प्लान को जियो के अलावा गूगलपे और पेटीएम से भी रिचार्ज कर सकते हैं।

336 दिनों वाला सस्ता प्लान

336 दिनों वाला सस्ता प्लान

जियो का 336 दिनों का एक सस्ता प्लान भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1299 रुपये है। मगर इस प्लान में रोज डेटा के बजाय 336 दिनों के लिए कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस के बजाय एक साथ टोटल 3600 एसएमएस मिलते हैं। वहीं जियो से जियो के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अन्य नेटवर्कों पर कॉलिंग के लिए आपको 12000 मुफ्ट मिनट मिलेंगे।

 

Jio का नया धमाकेदार प्लान, लंबे समय तक मिलेगा रोज 1.5 जीबी डेटाJio का नया धमाकेदार प्लान, लंबे समय तक मिलेगा रोज 1.5 जीबी डेटा

English summary

Jio this is how to recharge from ATM know full detail

The validity of a special plan of Jio's new 2121 rupees is 336 days. In this, you will get 1.5 GB of high-speed data daily.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X