For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio ने लॉन्च किए कई नए प्लान, फ्री म‍िलेगा ये दो सब्सक्रिप्शन

क्रिकेट मैच देखने वाले लोग आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। रिलायंस ज‍ियो ने क्रिकेट फैंस के लिए दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: क्रिकेट मैच देखने वाले लोग आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। रिलायंस ज‍ियो ने क्रिकेट फैंस के लिए दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल से पहले क्रिकेट धन धना धन ऑफर पेश किया है। इस प्लान के तहत सभी क्रिकेट मैच लाइव देखे जा सकते हैं। इन प्लान्स को क्रिकेट फैंस को ध्यान में रख कर लॉन्च किया गया है और इसके साथ डेटा भी दिया जाएगा।

Jio ने लॉन्च किए कई नए प्लान, फ्री म‍िलेगा ये सब्सक्रिप्शन

जियो ने लॉन्च क‍िए दो नए प्रीपेड प्‍लान

इनकी कीमत 499 रुपये और 777 रुपये है। जियो ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के अपकमिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए ये प्लान लॉन्च किए हैं। आमतौर पर आईपीएल का आयोजन मार्च- अप्रैल में किया जाता है लेकिन इस बार कोरोनावायरस के कारण इसके आयोजन में देरी हुई। जियो के इन दोनों प्लान्स में डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री मिलता है। आईपीएल के मैचों का प्रसारण आप हॉटस्टार पर देख सकेंगे। डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन की एनुअल प्लान की कीमत 399 रुपये है।

 जियो का 499 वाला प्रीपेड डेटा प्लान में रोज मिलेगा 1.5जीबी डेटा

जियो का 499 वाला प्रीपेड डेटा प्लान में रोज मिलेगा 1.5जीबी डेटा

जियो के 499 वाले प्रीपेड डेटा प्लान में ग्राहकों को एक साल के लिए डिजनी+हॉटस्टार वीआईपी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जिसमें यूजर को अनलिमिटेड क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इस प्लान में रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान की कीमत 399 रुपये है और हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन पर 100 रुपये एडिशनल चार्ज लगेगा। इस तरह इस प्लान में आपको दो महीनों के लिए कुल 74जीबी डेटा मिलता है।

 जियो के 777 रुपये का प्लान में कुल 131जीबी डेटा
 

जियो के 777 रुपये का प्लान में कुल 131जीबी डेटा

जियो के इस 777 रुपये के प्लान में यूजर को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। कंपनी इस प्लान में यूजर को कुल 131जीबी डेटा दे रही है जो 1.5जीबी प्रतिदिन से ज्यादा है। इसके अलावा इस प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलता है। इस सभी सर्विस के साथ इस प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए फ्री मिलता है।

 जियो के 401 रुपये का प्लान में हर दिन मिलेगा 3जीबी डेटा

जियो के 401 रुपये का प्लान में हर दिन मिलेगा 3जीबी डेटा

जियो ने हाल ही में 401 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया है। जियो के 401 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। कंपनी के इस प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा 6 जीबी डेटा भी मिलता है। यानी कुल 90 जीबी डेटा का फायदा ग्राहक ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो के इस प्रीपेड प्लान में जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड मिनट मिलते हैं। वहीं जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 1 हजार मिनट मिलते हैं।

 ज‍ियो ने एक साथ लॉन्च किए कई नए प्लान

ज‍ियो ने एक साथ लॉन्च किए कई नए प्लान

इसके अलावा कंपनी ने 2,599 रुपये का भी एक क्रिकेट स्पेशल प्लान पेश किया है जिसकी वैधता 12 महीने की है और इसमें आपको कुल 720 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में भी एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने 612, 1,004, 1,206, 1,208 रुपये के डाटा एड ऑन पैक्स भी पेश किए हैं जिनमें  क्रमशः 72 जीबी, 200 जीबी, 240 जीबी और 240 जीबी डाटा मिलता है। इनमें से 612 रुपये वाले प्लान में 6000 नॉन जियो मिनट्स की कॉलिंग मिल रही है लेकिन किसी अन्य प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं है।

Jio : बिना नेटवर्क के ही कर सकेंगे कॉल, जान‍िए कैसे होगा संभव ये भी पढ़ेंJio : बिना नेटवर्क के ही कर सकेंगे कॉल, जान‍िए कैसे होगा संभव ये भी पढ़ें

English summary

Jio Launches Cricket Dhan Dhana Dhan Plans Free Subscription Of Hotstar VIP

Reliance Jio has brought two special new offers for cricket fans in view of IPL. Through these prepaid offers, you will be able to enjoy IPL 2020 for free.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X