For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio दे रही अपने साथ काम करने का मौका, सिर्फ मोबाइल से होगी कमाई

|

नयी दिल्ली। कोरोनावायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के बीच टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को ढेर सारी फ्री सुविधाएं दी हैं। साथ ही कैशबैक जैसे खास ऑफर्स के जरिए पैसा बचाने के अवसर भी दिए हैं। इसी बीच देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी कुछ खास प्लान पेश किए हैं। कंपनी ने कैशबैक ऑफर भी लॉन्च किया है। बता दें कि रिलायंस जियो ने हाल ही में एक ऐप लॉन्च की है, जिससे आपकों दूसरे ग्राहकों के लिए प्रीपेड रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलेगा। इस ऐप का नाम JioPOS है, जिसके माध्यम से आप दूसरे जियो ग्राहकों का रिचार्ज करने के लिए जियो पार्टनर / जियो एसोसिएट्स बन जाएंगे। जियो का उद्देश्य घर से बाहर निकले बिना ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज को बढ़ाना है। इस ऐप की 12 अन्य चीजों के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है, जिनके जरिए आप कमीशन कमा सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध

गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध

JioPOS लाइट ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। हालांकि यह ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

ऐप मांगेगी कुछ परमिशन
एक बार डाउनलोड करने पर JioPOS लाइटऐप आपसे तीन परमिशन मांगेगी। Jio Family में दोस्तों को आमंत्रित करने के लिए कॉन्टैक्ट, लोकेशन : निकटतम जियो स्टोर खोजने के लिए और JioNet Hotspots and Media : बिल, इनवॉयस और स्टेटमेंट्स डाउनलोड करने के लिए। मगर इनकी परमिशन देना अनिवार्य नहीं है।

ऐसे बचेंगे 1000 रुपये
वैसे तो इस प्रोग्राम से जुड़ने का शुल्क 1,000 रुपये है, लेकिन यह अभी एक शुरुआती ऑफर के रूप में मुफ्त है।

जियो एसोसिएट / पार्टनर प्रोग्राम में कैसे शामिल हों
इस ऐप में जियो एसोसिएट / पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने का एक ट्यूटोरियल वीडियो है, जो आपको कार्यक्रम में शामिल होने का पूरा प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप समझाएगा। अंग्रेजी में उपलब्ध है, ट्यूटोरियल एक स्टेप बाय स्टेप गाइड है कि ऐप का उपयोग कैसे किया जाए।

आपको मिलेगा एक ओटीपी

आपको मिलेगा एक ओटीपी

ग्राहक अपने जियो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ साइन अप करके जियो एसोसिएट बन सकते हैं। JioPOS लाइट ऐप पर साइन अप करने के लिए ग्राहकों को रजिस्टर्ड जियो नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा।

ऐप में सेट करें लोकेशन
ऐप आगे ग्राहक के वर्क लोकेशन के बारे में पूछेगी। जैसा कि ऊपर बताया गया है, लोकेशन का उपयोग निकटतम Jio Stores और JioNet हॉटस्पॉट खोजने के लिए किया जाएगा।

4 अंकों का एमपिन सेट करें
ऐप में आप 4 अंकों का एमपिन सेट करें, जिसका उपयोग सभी लेनदेन को मंजूरी देने के लिए किया जाएगा।

मिलने लगेगी कमीशन
एक बार हो ये प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, अब आप जियो नंबर रिचार्ज कर सकते हैं और हर रिचार्ज पर आप 4.16 फीसदी कमीशन कमा सकते हैं।

ऐप में डालने होंगे पैसे

ऐप में डालने होंगे पैसे

आपको रिचार्ज करने के लिए ऐप में पैसे लोड करने होंगे। ग्राहक यहां ध्यान दें कि लोड किए गए पैसों में एडवांस में मार्जिन शामिल होगा। उदाहरण के लिए, यदि कोई डिजिटल वॉलेट में 2,000 रुपये जोड़ता है, तो उसे JioPOS लाइट वॉलेट में 2,083.33 रुपये मिलेंगे। साथ ही, पहली बार रिचार्ज वॉलेट को न्यूनतम 1,000 रुपये के साथ लोड करना होगा।

न्यूमतम 200 रुपये डालने होंगे
JioPOS लाइट डिजिटल वॉलेट के पहले रिचार्ज के बाद आपको न्यूनतम 200 रुपये डालने होंगे। इसमें कोई ऊपरी सीमा नहीं है।

इन तरीकों से करें ऐप रिचार्ज
ऐप में कई तरीकों से पैसे डाल (रिचार्ज) सकते हैं। इनमें यूपीआई, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग के अलावा Paytm, PhonePe, JioMoney और Mobikwik जैसे ई-वॉलेट शामिल हैं।

Vodafone Idea का खास कैशबैक ऑफर, रिचार्ज करें और पाएं पैसे वापसVodafone Idea का खास कैशबैक ऑफर, रिचार्ज करें और पाएं पैसे वापस

English summary

Jio giving you a chance to work with it you need just a mobile

The name of the app is JioPOS, through which you will become Jio Partner / Jio Associates to recharge other Jio customers. Jio aims to increase online mobile recharge without getting out of the house.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X