For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jan Dhan : SBI सह‍ित इन बैंकों में मिस कॉल से चेक करें बैलेंस, ये हैं नंबर

कोरोना वायरस महामारी के दौरान सरकार ने जनधन खातों में पैसा ट्रांसफर किया है। ज्यादातर खाताधारक अभी भी बैलेंस पता करने के लिए अपने बैंक के ब्रांच जाते हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना वायरस महामारी के दौरान सरकार ने जनधन खातों में पैसा ट्रांसफर किया है। ज्यादातर खाताधारक अभी भी बैलेंस पता करने के लिए अपने बैंक के ब्रांच जाते हैं। लेकिन कोरोना के कारण बैंक जाना संभव नहीं है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए हम आपको बैंलेंस जानने का एक बेहद आसान तरीका बताएंगे।

 
Jan Dhan: SBI सह‍ित इन बैंकों में मिस कॉल से चेक करें बैलेंस

तो चल‍िए हम आपको घर बैठे आसानी से बताएंगे कि जनधन खाते में पैसा आया है या नहीं। सबसे अच्‍छी बात ये है कि इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस एक मिस कॉल के जरिए आपको पता चल जाएगा कि जनधन खाते में पैसा जमा हुआ है या नहीं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया , ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी), इंडियन बैंक ने अपने-अपने नंबर जारी किए हुए हैं। इन नंबरों पर सिर्फ मिस कॉल देने से बैलेंस की पूरी जानकारी मिल जाती है।

 एसबीआई अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका

एसबीआई अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका

  • सबसे पहले आपको भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई के खाताधारक कस्टमर केयर नंबर 18004253800 और 1800112211 पर कॉल करनी होगी।
  • उसके बाद भाषा चुनें। फिर रजिस्टर्ड नंबर के लिए '1' चयन करें।
  • बैलेंस और लास्ट पांच टांजेक्शन जानने के लिए "1" दबाएं। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 92237 66666 पर कॉल करके ऐसा कर सकते हैं।
  • खाताधारक को रजिस्ट्रेशन के लिए 09223488888 पर एक मैसेज करना होगा। इस मैसेज में ग्राहक को 'REG AccountNumber' लिखकर भेजना होगा।
 एचडीएफसी अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका
 

एचडीएफसी अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका

  • एचडीएफसी मिस्ड कॉल के मार्फत न सिर्फ बैलेंस की जानकारी उपलब्ध कराता है, बल्कि मिनी स्टेटमेंट जानने के अलावा चेक बुक भी मंगा सकते हैं।
  • बैलेंस जानने के लिए टोल-फ्री नंबर 18002703333, मिनी स्टेटमेंट के लिए 18002703355, चेक बुक मंगाने के लिए 18002703366 पर अकाउंट स्टेटमेंट जानने के लिए 1800 270 3377 पर कॉल कर सकते हैं।
  • मोबाइल बैंकिंग के लिए 18002703344 नंबर पर कॉल की जा सकती है।
 आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका

आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका

  • बता दें कि ग्राहक अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए 9594612612 पर मिस कॉल दे सकते हैं।
  • इसका अलावा ग्राहक अपने खाते के बैलेंस की जानकारी जानने के लिए 'IBAL' लिखकर 9215676766 पर मैसेज कर सकते हैं।
  • वहीं स्टेटमेंट के लिए 9594613613 डायल करना होगा। वहीं मिनी स्टेटमेंट के लिए 'ITRAN' टाइप करके 9215676766 पर भेज दें।
 पीएनबी अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका

पीएनबी अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका

  • BAL (space) 16 डिजिट का अंकाउंट नंबर लिखबर 5607040 पर एसएमएस करें।
  • उसके बाद खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल करके एसएमएस के जरिए अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं।
  • यह सर्विस बचत खाते और चालू खाते दोनों के लिए है। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो इस सर्विस को खाताधारक नजदीक के ब्रांच पर जाकर चालू करवा सकते हैं।
 एक्‍स‍िस बैंक के ग्राहक इस तरह जानें बैलेंस

एक्‍स‍िस बैंक के ग्राहक इस तरह जानें बैलेंस

  • अगर आप एक्‍स‍िस बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004195959 पर कॉल करके अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
  • वहीं मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए ग्राहक 18004196969 पर कॉल कर सकते हैं। जबकि, 08048336262 नंबर पर कॉल करके ग्राहक तुरंत अपना मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं।
 बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक इस तरह जाने बैलेंस

बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक इस तरह जाने बैलेंस

इस बैंक के ग्राहक 09015135135 पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

 आईडीबीआई बैंक के ग्राहक इस तरह जानें बैलेंस

आईडीबीआई बैंक के ग्राहक इस तरह जानें बैलेंस

  • इस बैंक के ग्राहक 18008431122 पर मिस कॉल देकर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। वहीं, 18008431133 पर कॉल करके अपना मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं।
 सीओ बैंक अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका

सीओ बैंक अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका

  • को-ऑपरेट‍िव बैंक में अगर आपका खाता है तो इस बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09278792787 या 1800-274-0123 नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
 इंड‍ियन बैंक अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका

इंड‍ियन बैंक अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका

इस बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 180042500000 कॉल करें। इसके अलावा 9289592895 नंबर पर कॉल करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं।

 ओबीसी बैंक अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका

ओबीसी बैंक अकाउंट से बैलेंस जानने का तरीका

  • अगर आपका खाता ओबीसी बैंक में है तो इस बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8067205767 नंबर पर मिस कॉल करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं।
  • इसके अलावा ग्राहक 1800-180-1235 नंबर पर कॉल करके बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं।
 नया खाता खोलना के जरुरी बातें

नया खाता खोलना के जरुरी बातें

  • अगर आप अपना जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा।
  • यहां पर आपको जनधन खाते का फॉर्म भरना होगा।
  • इसमें अपनी सभी डिटेल भरनी होगी।
  • आवेदन करने वाले ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी।
  • बता दें पीएमजेडीवाई की वेबसाइट के मुताबिक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों के जरिए आप जनधन खाता खोलवा सकते हैं।
 जन धन खाते के फायदे

जन धन खाते के फायदे

1. जनधन खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
2. खाता धारक को निशुल्क मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है।
3. जनधन खाता धारक आपने खाते से 10 हजार रुपये का ओवरड्राफ्ट कर सकता है। यानी खाते में पैसा नहीं होने पर भी वह 10 हजार रुपये निकाल सकता है। हालांकि यह सुविधा खाता खुलवाने के कुछ महीने बाद मिलती है।
4. इस खाते के साथ निशुल्क दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा होता है।
5. इसमें 30 हजार का बीमा भी होता है। खाताधारक के निधन पर उसके द्वारा नामित व्यक्ति को यह मिलता है।
6. खाताधारक इस खाते के जरिए आसानी से बीमा और पेंशन योजना की खरीद कर सकता है।
7. इस खाते में कोई न्यूनतम बैंलेस की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप चेक बुक की सुविधा ले रहे हैं तो आपको न्यूनतम बैंलेस मेंटेन करना होगा।

खुशखबरी : यह 5 बैंक दे रहे बचत खाते पर FD से ज्यादा ब्याज, तुरंत उठाएं फायदा ये भी पढ़ेंखुशखबरी : यह 5 बैंक दे रहे बचत खाते पर FD से ज्यादा ब्याज, तुरंत उठाएं फायदा ये भी पढ़ें

English summary

JanDhan Account Check Balance With Missed Call In These Banks Including SBI

The government has started transferring money to Jan Dhan accounts. In such a situation, make a balance check with a miss call on the numbers of these banks, including SBI.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X