For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jan Dhan Account : प्राइवेट बैंकों में भी खोल सकते हैं खाता, आसान है प्रक्र‍िया

सरकार की ओर से ज्यादातर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना के खातों का ही इस्तेमाल किया जाता है।

|

नई द‍िल्‍ली: सरकार की ओर से ज्यादातर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना के खातों का ही इस्तेमाल किया जाता है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता पब्लिक सेक्टर बैंकों में ज्यादा खोला जाता है। लेकिन, अगर आप चाहें तो प्राइवेट बैंक में भी अपना जनधन अकाउंट खोल सकते हैं।

Jan Dhan Account : प्राइवेट बैंकों में भी खोल सकते हैं खाता

अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है तो आप उसे जनधन खाते में भी बदल सकते हैं। तो चल‍िए आपको बता दें कि जनधन खाता कैसे खुलवाएं और सेविंग अकाउंट को जनधन खाते में कैसे बदलें, दोनों की ही आसान प्रक्रिया है। बता दें कि सरकार ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई नागरिक चाहे तो सरकारी बैंक के अलावा प्राइवेट बैंक में भी जनधन खाता खुलवा सकता है। किसान क्रेडिट कार्ड : क्या हैं फायदे, जानिए लेने का तरीका ये भी पढ़ें

20 करोड़ महिलाओं के खाते में आएंगे 500 रुपये

20 करोड़ महिलाओं के खाते में आएंगे 500 रुपये

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लागू हुए लॉकडाउन के दौरान भी मोदी सरकार ने उज्ज्वला स्कीम और जन धन योजना की महिला लाभार्थियों को इन्हीं खातों के जरिए मदद की है। अप्रैल से लेकर जून तक तीन महीने 20 करोड़ महिलाओं के खाते में 500 रुपये आने हैं। वित्तीय समावेशन के मकसद से शुरू की गई इस स्कीम के तहत आप भी अपना खाता खुलवा सकते हैं। इसके ल‍िए आपके पास अगर सरकारी बैंक मौजूद नहीं है तो निजी बैंक में भी खाता खुलवा सकते हैं।

इन निजी बैंकों में भी खुल सकता है बैंक अकाउंट

इन निजी बैंकों में भी खुल सकता है बैंक अकाउंट

- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- एक्‍स‍िस बैंक
- फेडरल बैंक
- इंड्सइंड बैंक
- आईएनजी वैश्य बैंक
- कर्णाटक बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- येस बैंक
- धनलक्ष्मी बैंक

जानि‍ए कौन खुलवा सकते हैं जनधन खाता

जानि‍ए कौन खुलवा सकते हैं जनधन खाता

जानकारी दें कि भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा यह भी जरूरी है कि कहीं और आपका कोई अन्य खाता न हो। हालांकि यह सुविधा भी दी जाती है कि आप अपने बेसिक सेविंग्स अकाउंट को जन धन योजना के अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक मैनेजर के समक्ष एक आवेदन करना होगा कि आपके खाते को जन धन योजना के तहत ट्रांसफर किया जाएगा।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आपको अपने आवेदन के साथ केवाईसी पूरी करने के लिए कुछ दस्तावेज सौंपने होंगे। आप पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड आदि के जरिए जन धन योजना के तहत बैंक खाता खुलवा सकते हैं।

 सेविंग अकाउंट को जनधन खाते में ऐसे बदलें

सेविंग अकाउंट को जनधन खाते में ऐसे बदलें

  • किसी भी पुराने सेविंग बैंक खाते को जनधन खाते में बदलना बेहद आसान है। बता दें कि इसके लिए बस आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले बैंक ब्रांच जाइए।
  • वहां एक फॉर्म भरिए और अपने खाते के एवज में RuPay कार्ड के लिए आवेदन कीजिए।
  • फॉर्म भरने के बाद इसे बैंक में सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपका खाता जनधन खाते में बदल जाएगा।
 जन धन खाते के फायदे

जन धन खाते के फायदे

1. जनधन खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
2. खाता धारक को निशुल्क मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है।
3. जनधन खाता धारक आपने खाते से 10 हजार रुपये का ओवरड्राफ्ट कर सकता है। यानी खाते में पैसा नहीं होने पर भी वह 10 हजार रुपये निकाल सकता है। हालांकि यह सुविधा खाता खुलवाने के कुछ महीने बाद मिलती है।
4. इस खाते के साथ निशुल्क दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा होता है।
5. इसमें 30 हजार का बीमा भी होता है। खाताधारक के निधन पर उसके द्वारा नामित व्यक्ति को यह मिलता है।
6. खाताधारक इस खाते के जरिए आसानी से बीमा और पेंशन योजना की खरीद कर सकता है।
7. इस खाते में कोई न्यूनतम बैंलेस की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप चेक बुक की सुविधा ले रहे हैं तो आपको न्यूनतम बैंलेस मेंटेन करना होगा।

बड़ा मौका : Gold से अच्छा मुनाफा दे रही है Silver, आप भी उठाएं फायदा ये भी पढ़ेंबड़ा मौका : Gold से अच्छा मुनाफा दे रही है Silver, आप भी उठाएं फायदा ये भी पढ़ें

English summary

Jan Dhan Account Can Also Be Opened In Private Banks

Account can also be opened in private bank under Jan Dhan Yojana, which will enable you to get easy benefits of government schemes.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X