For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

FD से अधिक रिटर्न के लिए यहां लगाएं पैसा, मिलेगी सरकारी सेफ्टी

|

नई दिल्ली, जुलाई 13। जब भी पैसे को सुरक्षित निवेश करने की बात आती है तो अधिकतर वरिष्ट नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट का रुख करते हैं। अगर किसी सीनियर सिटीजन को लगाकर आकर्षक ब्याज पाना हो तो वह एफडी के बजाय बॉन्ड में निवेश कर सकता है। बांड में एफडी से बेहतर रिजल्ट आ सकता है। बांड का रिटर्न शेयर बाजार आधारित होता है, और यह बाजार के जोखिमों के बावजूद बढ़िया इनकम देता है। अभी एफडी पर सभी बैंकों ने ब्याज दर बढ़ाई तो है लेकिन फिर भी यह बॉन्ड के ब्याज से कम है। अगर हम 7 साल के एक बॉन्ड से एक एफडी की तुलना करें तो एक बॉन्ड ने सात साल में 8 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं एफडी सिर्फ 6.5 प्रतिशत रिटर्न ही दे पाई है।

Business Idea : कम लागत में शुरू करें बिजनेस, घर बैठे होगी कमाईBusiness Idea : कम लागत में शुरू करें बिजनेस, घर बैठे होगी कमाई

बैंकों ने बढ़ाया है ब्याज दर

बैंकों ने बढ़ाया है ब्याज दर

खुदरा महंगाई और मंदी के आशंकाओं के बीच रिजर्व बैंक ने रेपो दरों में बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद तमाम बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाए हैं। बैंकों के ब्याज बढ़ाने के बावजूद एफडी की तुलना में कॉरपोरेट बॉन्ड और सरकारी सिक्योरिटीज बेहतर रिटर्न वाले विकल्प हैं। भले ही बॉन्ड का सीधा कनेक्शन सीधा बाजार से हो लेकिन यह जोखिमों से सुरक्षित है। जो सरकारी सिक्योरिटीज पैसे सुरक्षित रखने की पूरी गारंटी देते हैं वह भी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं।

वरिष्ट नागरिकों के लिए बेहतर है विकल्प

वरिष्ट नागरिकों के लिए बेहतर है विकल्प

वरिष्ठ नागरिक हमेशा ही उच्च लेवल की सुरक्षा और अच्छे रिटर्न को प्राथमिकता देते हैं। बुजुर्गों को यह सुविधा केवल सरकारी सिक्योरिटीज से मिल सकती है। सरकारी सिक्योरिटीज में तगड़ी लिक्विडिटी होती है जिसका फायदा निवेशक को मिलता है। भारतीय रिजर्व बैंक रिटेल डायरेक्ट प्लेटफॉर्म के जरिए निवेशकों को सिक्योरिटी में इनवेस्ट करने के लिए प्रेरित कर रहा है। सरकारी सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट करने का फायदा यह भी है कि आप इसके हाल्फ में लोन ले सकते हैं। सिक्योरिटी में आपका पैसा तो बढ़ेगा साथ ही साथ आप लोग भी आसानी से ले पाएंगे।

7.55 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न

7.55 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न

मान लीजिए अगर 2051 और 2061 में पुरी होने वाली सरकारी सिक्योरिटीज पर 7.55 फीसदी की ब्याज दर उपलब्ध है तो इसका मतलब है निवेश को 29 साल या 39 साल के अवधि के लिए 7.55 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। कोई भी भारतीय बैंक इतने लंबे समय के लिए एफडी ऑफर नहीं करता है। 

English summary

Invest money here for more returns than FD you will get government safety

If we compare an FD with a 7 year bond, then this bond has given 8 per cent return in seven years. Whereas FD can give only 6.5 percent return.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X