For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Retirement के लिए शेयर बाजार में ऐसे करें निवेश, बड़ा फंड हो जाएगा तैयार

|

नई दिल्ली, जून 14। ऐसा माना जाता है कि स्टॉक अपने अप्रत्याशित स्वभाव के कारण केवल युवा और साहसी लोगों के लिए होते हैं। कहा जाता है कि पुराने लोगों को इस जोखिम भरी संपत्ति से दूर रहने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। मगर बहुत से लोग इसके उलट भी सोचते हैं। कई वित्तीय योजनाकारों का कहना है कि स्टॉक, युवा या वृद्ध, प्रत्येक निवेशक के लिए सही हैं, क्योंकि ये एक ऐसी एसेट है जो लंबी अवधि में मुद्रास्फीति को मात दे सकती हैं और एक बड़ाफंड तैयार करने में मदद कर सकती है। आप रिटायरमेंट के लिए भी शेयरों में निवेश कर सकते हैं। लंबे समय तक निवेश करने पर आपको शेयरों से अच्छा रिटर्न मिलेगा। पर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

शेयरों ने मचा दिया धमाल, 5 दिन में दिया 90 फीसदी से अधिक रिटर्नशेयरों ने मचा दिया धमाल, 5 दिन में दिया 90 फीसदी से अधिक रिटर्न

कहां करें निवेश

कहां करें निवेश

कम समय और कम जोखिम लेने की क्षमता के कारण रिटायरमेंट के करीब एक व्यक्ति को उन कंपनियों में निवेश करना चाहिए जो लगातार ग्रोथ करती हैं। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स या एफएमसीजी, फार्मास्युटिकल और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनकी कमाई तेज रफ्तार से बढ़ती है और जो मार्केट ट्रेंड से ज्यादा प्रभावित नहीं होती हैं। युवा आयु वाले स्मॉल कैप में निवेश करके जोखिम ले सकते हैं।

इन फैक्टरों पर करें गौर

इन फैक्टरों पर करें गौर

युवा नए और उभरते बिजनेसों पर दांव लगा सकते हैं। क्योंकि ये अपने निवेश के बढ़ने के लिए वर्षों तक इंतजार कर सकते हैं। मगर उनके उलट रिटायर्ड लोगों को क्वालिटी मैनेजमेंट द्वारा चलने वाली मैच्योर कंपनियों को देखना चाहिए। उन्हें ये देखना चाहिए कि कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर कंपनी उच्च स्कोर करे, लगातार रिटर्न दिया हो और उनका इतिहास हाई डिविडेंड का भुगतान करने वाला होना चाहिए।

डायरेक्ट या इनडायरेक्ट

डायरेक्ट या इनडायरेक्ट

यहां डायरेक्ट और इनडायरेक्ट का मतलब है इक्विटी शेयरों में डायरेक्ट निवेश या म्यूचुअल फंड के जरिए इनडायरेक्ट निवेश। डायरेक्ट निवेश में अधिक जोखिम है। जबकि इनडायरेक्ट में जोखिम कम है। क्योंकि इस तरह से आप अपना पैसा म्यूचुअल फंड में जाएगा और वो फिर उसे पूरी रिसर्च के साथ किसी शेयर में निवेश करते हैं। वे डेब्ट में थोड़ा निवेश करके जोखिम को मैनेज करते हैं।

एसआईपी का लें सहारा

एसआईपी का लें सहारा

स्टॉक मार्केट में एसआईपी करना कोई आम बात नहीं है। इसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है। इसलिए किसी विशेषज्ञ की राय या सलाह लेना बहुत जरूरी है। उनसे आप ये जानें कि स्टॉक मार्केट में एसआईपी का तरीका क्या है और इसमें आपको कैसे निवेश करना है। वैसे यहां भी 500 रु, 1000 रु, 100000 रु और 1000000 रु भी निवेश कर कर सकते हैं।

कच्चा लालच न करें

कच्चा लालच न करें

शेयर बाजार निवेश करने के लिए एक बहुत ही फायदेमंद ऑप्शन हो सकता है। खासकर यदि आप कुछ ऐसे नुकसानों से बचते हैं जिनका सामना ज्यादातर नए निवेशक पहली बार शुरू करते समय करते हैं। शुरुआती लोगों को एक निवेश रणनीति तैयार करनी चाहिए जो उनके लिए काम करे और बाजार की स्थितियों की परवाह किए बिना अच्छे और बुरे दोनों समय में उस पर टिके रहें। कच्चे लालच से बचें। यानी किसी भी कॉल आदि से बचें। रिसर्च पर फोकस करें।

English summary

Invest in the stock market like this for retirement big fund will be ready

Youth can bet on new and emerging businesses. Because they can wait for years for their investment to grow. But unlike them, retired people should look at mature companies run by quality management.
Story first published: Tuesday, June 14, 2022, 16:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X