For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Income Tax : इन 4 देशों में नहीं लगता है टैक्स, जानिए नाम

|

नयी दिल्ली। आयकर या इनकम टैक्स एक टैक्स होता है जो किसी देश या राज्य की सरकार वहां के लोगों की इनकम में से वसूलती है। दुनिया भर के नागरिकों पर इनकम टैक्स का बोझ होता है। भारत में भी लोगों, कंपनियों और कारोबारियों को अच्छा खासा टैक्स देना पड़ता है। मगर क्या आप क्या जानते हैं दुनिया में 4 ऐसे देश भी हैं जहां इनकम टैक्स नहीं लिया जाता। जी हां ऐसे 4 देश हैं जहां के लोगों को कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है। आइये जानते हैं इन देशों के बारे में। साथ ही उन देशों के बारे में जहां टैक्स रेट भारत की तुलना में करीब एक-चौथाई या उससे भी कम है।

कतर

कतर

पश्चिमी एशिया में मौजूद कतर का आधिकारिक नाम स्टेट ऑफ कतर है। कतर उन चार मुल्कों में से एक है, जहां इनकम टैक्स शून्य है। 26 लाख की आबादी वाले कतर के लोग इनकम टैक्स से आजाद हैं। बता दें कि दुनिया में कतर में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय है। कतर एक उच्च इनकम वाली अर्थव्यवस्था है। यहां दुनिया के तीसरे सबसे बड़े प्राकृतिक गैस भंडार और तेल भंडार हैं।

बाहामास

बाहामास

मध्य अमेरिका में मौजूद बाहामास का आधिकारिक नाम कॉमनवेल्थ ऑफ द बाहामास है। करीब 3.90 लाख की आबादी वाले बाहामास में भी लोगों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होता। बाहामास की प्रति व्यक्ति आय दुनिया में 26वें नंबर पर है।

संयुक्त अरब अमीरात

संयुक्त अरब अमीरात

संयुक्त अरब अमीरात या यूएई खाड़ी के धनी देशों में से एक है। यहां भी इनकम टैक्स शून्य है। तेल-गैस से संपन्न इस देश की प्रति व्यक्ति आय दुनिया में 19वें नंबर पर है। यूएई में मूल निवासियों से अधिक आबादी बाहरी लोगों की है। इनमें दक्षिण एशियाई और उनमें भी भारतीयों की तादाद काफी है।

सऊदी अरब

सऊदी अरब

मध्य-पूर्व के सबसे अमीर देशों में से एक सऊदी अरब के लोग भी इनकम टैक्स से मुक्त हैं। तेल-गैस के भंडारों से लैस इस देश क आबादी करीब 3.5 करोड़ है। दुनिया में सऊदी अरब की प्रति व्यक्ति आय 12वें नंबर पर है। सऊदी अरब दुनिया में सबसे अधिक युवा आबादी वाले देशों में से भी एक है। इसकी करीब 50 प्रतिशत आबादी 25 वर्ष से कम आयु की है।

ये हैं वो देश जहां इनकम टैक्स शून्य है। अब जानते हैं उन देशों के बारे में जहां भारत के मुकाबले इनकम टैक्स बेहद कम है।

मॉन्टेंगरो

मॉन्टेंगरो

बाल्कन के तट पर दक्षिण और दक्षिण पूर्व यूरोप का एक देश है मॉन्टेंगरो। यहां इनकम टैक्स रेट सिर्फ 11 प्रतिशत है, जो भारत के मुकाबले करीब एक चौथाई है। करीब 6.31 लाख की आबादी वाले मॉन्टेंगरो की प्रति व्यक्ति आय दुनिया में 72वें नंबर पर है।

बुल्गारिया

बुल्गारिया

बुल्गारिया का आधिकारिक नाम रिपब्लिक ऑफ बुल्गारिया है। करीब 7 लाख की आबादी वाले बुल्गारिया में इनकम टैक्स रेट 10 फीसदी है। यहां कि प्रति व्यक्ति आय दुनिया में 68वें नंबर पर है। बुल्गारिया दक्षिण पूर्व यूरोप का एक देश है।

ग्वाटेमाला

ग्वाटेमाला

ग्वाटेमाला का आधिकारिक नाम रिपब्लिक ऑफ ग्वाटेमाला है। मध्य अमेरिका में मौजूद ग्वाटेमाला की आबादी करीब 1.80 करोड़ है। यहां की प्रति व्यक्ति आय दुनिया में 103वें नंबर पर है। टैक्स की बात करें तो ग्वाटेमाला में टैक्स रेट सिर्फ 7 फीसदी है, जो भारत के मुकाबले एक-चौथाई से भी कम है।

भारत में कितना टैक्स

भारत में कितना टैक्स

भारत में अधिकतम टैक्स रेट 42.7 फीसदी है। कर्मचारी वर्ग के लिए बजट 2020 में नये टैक्स सिस्टम में 5 लाख और 15 लाख रुपये के बीच की आय के लिए चार नए कर स्लैब पेश किए हैं, जिन पर 5 से 25 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा।

कई देशों में 50 फीसदी या उससे अधिक टैक्स

कई देशों में 50 फीसदी या उससे अधिक टैक्स

कई देश ऐसे भी जहां टैक्स रेट बहुत अधिक है। जैसे अरूबा में अधिकतम टैक्स रेट 58.95 फीसदी और ऑस्ट्रिया में 55 फीसदी है। वहीं बेल्जियम, क्यूबा और सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक में 50-50 फीसदी अधिकतम टैक्स रेट है। डेनमार्क में 55.85 फीसदी, फिनलैंड में 54.25 फीसदी और इजराइल में 50 फीसदी रेट है।

यह भी पढ़ें - 2 रुपये भी नहीं छोड़ रहा आयकर विभाग, भेज रहा नोटिस

English summary

Income Tax Tax is not applicable in these 4 countries know the name

The official name of the Bahamas present in Central America is the Commonwealth of the Bahamas. In Bahamas, with a population of about 3.90 lakh, people do not have to pay any income tax.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X