For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : 80 साल की उम्र में भी ले सकते हैं मोटी पेंशन, जानें योजना

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है। इस कंपनी की अलग-अलग पॉलिसी हैं जिनमें ग्राहकों ने करोड़ों रुपये निवेश किया हुआ है।

|

नई द‍िल्‍ली: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है। इस कंपनी की अलग-अलग पॉलिसी हैं जिनमें ग्राहकों ने करोड़ों रुपये निवेश किया हुआ है। वहीं अगर आप नौकरी-पेशा, छोटे कारोबारी, किसान या फिर असंगठित क्षेत्र के कामगार हैं, लेकिन रिटायरमेंट की उम्र के बाद जीवन को बेहतर ढंग से गुजारने का प्लान है, तो जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी में ऐसे लोगों के लिए एक बेहतर प्लान है एलआईसी जीवन शांति योजना है। यह प्लान इनकम टैक्स से छूट दिलाने के साथ ही बेहतर रिटर्न भी देता है।

LIC : 80 साल की उम्र में भी ले सकते हैं मोटी पेंशन

जान लें प्‍लान के बारे में
एलआईसी जीवन शांति योजना एक सिंगल प्रीमियम योजना है, जिसमें रिटर्न के दोहरे विकल्प होते हैं। ये दोनों विकल्प तत्काल या भविष्य के पेंशन हो सकते हैं। यह एक तरह की पेंशन योजना हैं, जिससे कई प्रकार के लाभ उठाए जा सके हैं। यह पूरी तरह से नॉन लिंक्ड और नॉन पार्टिसिपेटिंग प्लान है। इस योजना की मदद से लोगों को कई तरह से फायदा मिल सकता है।

 जीवन शांति योजना के दो विकल्प

जीवन शांति योजना के दो विकल्प

इस योजना में निवेशकों को पेंशन या लाभ पाने के दो विकल्प दिए जाते हैं। इसमें तत्काल और स्थगित योजनाएं हैं। इन दोनों योजनाओं में चुनने के लिए कई सारे विकल्प हैं। नौ तत्काल सालाना विकल्पों में से दो प्लान ऐसे हैं, जिनमें जीवन बीमा का भी विकल्प है। भविष्य पेंशन प्लान खरीदने के लिए दो विकल्प हैं। दोनों जीवन जोखिम को कवर करते हैं। तत्काल वार्षिकी प्लान में रिटर्न का तुरंत लाभ उठाया जा सकता है, जबकि स्थगित वार्षिकी प्लान में उस समय का चयन किया जा सकता है, जब रिटर्न पाने की चाहत हो।

 जान‍िए तत्काल पेंशन योजना के विकल्प

जान‍िए तत्काल पेंशन योजना के विकल्प

  1. यह एक तत्काल पेंशन प्लान है। इसमें पॉलिसीधारक को तुरंत रिटर्न मिलता है और वह जीवनभर रिटर्न पा सकता है। इसमें मंथली, क्वार्टरली, सालाना या दो साल पर रिटर्न पाया जा सकता है। पॉलिसीधारक के निधन के बाद पेंशन बंद हो जाती है।
  2. इस योजना के इस विकल्प के अनुसार, पांच साल के टर्म के लिए गारंटीड भुगतान है। चूंकि यह तत्काल पेंशन योजना है, इसलिए इसमें तुरंत भुगतान शुरू हो जाता है। अगर निर्धारित पांच साल के दौरान पॉलिसीधारक का निधन हो जाता है, उसके परिजनों को गारंटी वाली राशि मिल जाती है।
  3. योजना के इस विकल्प में पॉलिसीधारक को 10 साल की अवधि तक गारंटीड रिटर्न मिलता है। अगर इस दौरान पॉलिसीधारक के साथ कोई हादसा हो जाता है, तो उसके परिजनों को पेंशन की राशि मिलती है।
  4. यह विकल्प 15 साल की गारंटीड अवधि के साथ तत्काल पेंशन विकल्प है। इस अवधि के बाद अगर पॉलिसीधारक जिंदा रहा है, तब भी वह पूरे जीवन भर पेंशन पाने का हकदार बना रहता है।
  5. इसके साथ ही पॉलिसीधारक को 20 साल की अवधि तक पेंशन मिलती है। इस दौरान अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को निर्धारित अवधि तक पेंशन की राशि मिलती रहेगी।
  6. यह विकल्प तत्काल पेंशन योजनाओं में से एक है और इसमें पॉलिसीधारक को मृत्यु के बाद मिलने वाला लाभ उसके परिजनों को मिल सकता है। ऐसी स्थिति में नॉमिनी को बीमा राशि के साथ लागू होने वाला रिटर्न भी मिलेगा।
  7. योजना के इस विकल्प में पेंशन में हर साल 3 फीसदी की वृद्धि होती रहती है।
  8. यह संयुक्त पेंशन योजना है और पॉलिसीधारक की मौत के समय अन्य व्यक्ति को जीवित रहने तक पेंशन राशि का 50 फीसदी मिलता है।
  9. मालूम हो कि यह भी एक संयुक्त पेंशन योजना है। इस विकल्प के तहत किसी एक पॉलिसीधारक को कुछ होता है, तो दूसरे व्यक्ति को इस योजना का 100 फीसदी लाभ मिलता है।
  10. यह विकल्प भी संयुक्त पेंशन योजना है और इसमें एक पॉलिसीधारक को कुछ होने की स्थिति में दूसरे को सालाना आधार पर इस योजना का 100 फीसदी लाभ मिल सकता है। पॉलिसीधारक की मौत होने के समय भी उसे कवर मिलता है। वह राशि जो वह प्राप्त कने का हकदार है, बीमा राशि के साथ रिटर्न के तौर पर मिल जाती है।
जान‍िए कौन खरीद सकता है जीवन शांति प्लान

जान‍िए कौन खरीद सकता है जीवन शांति प्लान

  • इस योजना के तहत भारत का कोई भी नागरिक एलआईसी जीवन शांति योजना के प्लान को खरीद सकता है।
  • इस योजना के तहत 30 साल से लेकर 79 साल का आदमी भी प्लान खरीद सकता है।
  • हालांकि, इस योजना के विकल्प एफ के लिए 100 साल का आदमी भी इसके प्लान को खरीद सकता है।
  • एलआईसी जीवन शांति योजना के तहत निवेश की न्यूनतम राशि 1.5 लाख रुपये निर्धारित की गयी है और इसके लिए कोई ऊपरी सीमा निर्धारित नहीं है।
  • इसमें प्रीमियम की राशि एकमुश्त भी जमा की जा सकती है।

LIC : पॉलि‍सी होल्‍डर्स इन बातों का रहे ध्‍यान, वरना डूब जाएगा पैसा ये भी पढ़ेंLIC : पॉलि‍सी होल्‍डर्स इन बातों का रहे ध्‍यान, वरना डूब जाएगा पैसा ये भी पढ़ें

English summary

In This Scheme Of LIC You Can Get Pension At The Age Of 80 Years

LIC's Jeevan Shanti Policy, a special policy, you can get pension along with investment even at the age of 80 years. It gives better returns.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X