For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Free में मिलेगा 1000 रु, इस ऐप पर भरना होगा फार्म

कोरोना के कारण लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते कई वर्ग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। देश में पूर्ण रूप से लॉकडाउन के कारण सरकार श्रमिकों को एक ₹1000 की आर्थिक मदद दे रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना के कारण लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते कई वर्ग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। देश में पूर्ण रूप से लॉकडाउन के कारण सरकार श्रमिकों को एक ₹1000 की आर्थिक मदद दे रही है। लेकिन कुछ श्रमिकों का खाता विवरण अपडेट ना होने के कारण इससे वंचित रह गए हैं। लेकिन अब उन्‍हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए श्रम विभाग में घर बैठे अपना बैंक खाता अपडेट करने की सुविधा दी है। विभाग ने बैंक खाता अपडेट करने के लिए UPBOCW ऐप लॉन्च की है।

घर बैठे अपडेट करें अपना बैंक खाता

घर बैठे अपडेट करें अपना बैंक खाता

जी हां श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपना बैंक खाता घर बैठे अपडेट कर सकते हैं। विभाग ने इसके लिए एक मोबाइल ऐप upbocw लांच किया है। इस एप को डॉउनलोड कर पंजीकृत व नवीनीकृत श्रमिक, जिन्हें 1000 रुपए की आर्थिक मदद नहीं मिली है। उन्हें बैंक खाता अपडेट करने के साथ ही एक हजार रुपए की आर्थिक मदद भी चंद दिनों में मिल जाएंगे। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार काल्याण बोर्ड की ओर से नवीनीकृत श्रमिकों को आपदा राहत सहायता योजना के तहत भरण-पोषण के लिए एक हजार रुपए की पहली किश्त भेजी गई है। लखनऊ में 60,999 नवीनीकृत श्रमिक हैं। इनमें से 38,874 का बैंक विवरण सही मिला और खातों में 1000 रुपए चले गए। पर तमाम प्रयासों के बाद भी 22 हजार श्रमिकों के बैंक खातों का विवरण न होने के कारण पैसा नहीं जा सका है। अपर श्रमायुक्त बीके राय ने बताया कि एप को डॉउनलोड कर श्रमिक अपना खाता अपड़ेट करें और आर्थिक मदद पाए।

यहां से डॉउनलोड करें एप

यहां से डॉउनलोड करें एप

  • श्रमिक ऐप (upbocw app) को गूगल प्ले स्टोर से अपलोड करें।
  • श्रमिक के विवरण के सत्यापन के लिए मोबाइल नम्बर, पंजीयन संख्या व आधार संख्या भरने के बाद सत्यापित पर क्लिक करे । ओटीपी आएगा, उसे सत्यापित करें।
  • नाम आदि भरने के बाद फिर से ओटीपी आएगा।
  • सत्यापित करते ही श्रमिक का बैंक खाता के कालम आ जाएंगें । श्रमिक अपने बैंक खाता का विवरण भरें। अपडेट पर क्लिक करे।
किसानों के लि‍ए लॉन्च हुआ Kisan Rath एप

किसानों के लि‍ए लॉन्च हुआ Kisan Rath एप

हाल ही में किसानों के लि‍ए एप लॉन्‍च किया गया है। लॉकडाउन के कारण किसान अपनी फसल मंडी में लाकर नहीं बेच पा रहे हैं। इन सब के बीच, शुक्रवार को केंद्र सरकार ने किसान रथ नाम का मोबाइल एप का शुभारंभ किया, जिसके तहत किसानों को माल मंडी तक पहुंचाने में आसानी हो सकें। किसान रथ एप के जरिए किसान और व्यापारी आसानी से फसलों की खरीद और बिक्री कर सकते हैं। मालूम हो कि इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कर दिया गया है। एप को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

जान लें किसान रथ एप का फायदा

जान लें किसान रथ एप का फायदा

  • लॉकडाउन की स्थिति में सरकार ने किसान रथ एप को सब्जियों और फसलों की खरीद-बिक्री के लिए लॉन्च किया है, ताकि किसान आसानी से अपने सामान को बेच सकें और व्यापारी खरीद सकें।
  • यह एप देशभर के किसानों को और व्यापारियों को कृषि उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने में मदद करेगी।
  • प्ले-स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक किसान रथ देशभर के किसानों को और व्यापारियों को कृषि उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने में मदद करेगा।
  • इस एप से किसानों और व्यापारियों को परिवहन वाहनों (ट्रक या अन्य सामान ढ़ोने वाला वाहन) के बारे में जानकारी मिलेगी।
  • इतना ही नहीं एप में ट्रक के आने का समय और स्थान के बारे में भी जानकारी होगी जिसके बाद किसान एक तय समय और स्थान पर जाकर फल, सब्जियों और अनाज को बेच सकेंगे।
  • इस एप के जरिए ट्रांसपोटर्स भी सामान की ढुलाई के लिए अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Jio, एयरटेल और Voda : ऐसे बचें बार-बार रिचार्ज कराने से, जानें तरीका ये भी पढ़ेंJio, एयरटेल और Voda : ऐसे बचें बार-बार रिचार्ज कराने से, जानें तरीका ये भी पढ़ें

जानि‍ए कैसे काम करती है किसान रथ एप

जानि‍ए कैसे काम करती है किसान रथ एप

  • पहला काम यह है कि यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जो इस किसान रथ एप को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड करें।
  • एप को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • इस ऐप को नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने डेवलप किया है और यही सपोर्ट भी दे रहे हैं।
  • इस एप को डाउनलोड करने के बाद आपको नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर जैसी जानकारियों के साथ पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • वहीं अगर आप व्यापारी हैं तो आपको कम्पनी का नाम, अपना नाम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत होगी।
  • इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर पर आए एक पासवर्ड के जरिए एप में लॉगिन कर सकेंगे।
  • किसान रथ अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में उपलब्ध है।

English summary

In Lockdown Government Is Providing A Financial Assistance Of RS 1000 To The Workers

The government is providing a financial assistance of ₹ 1000 to the workers।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X