For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कहीं आपकी गैस सब्सिडी रुक तो नहीं गई, जानिए चेक करने का तरीका

|

नयी दिल्ली। पिछले कई महीनों से ग्राहकों को गैस सब्सिडी नहीं मिल रही है। बता दें कि गैस सब्सिडी आपकी जेब को अधिक खर्च से बचाने के लिए सरकार की तरफ से दी जाती है। पर इस साल मई महीने से ही लोगों के खातों में सब्सिडी नहीं आई है। कई बार देखा गया है कि गैस सब्सिडी आना बंद हो जाती है। इसलिए मौजूदा स्थिति में ये जानना जरूरी है कि सब्सिडी मिल नहीं रही या आना ही बंद हो गयी है। अगर आप सब्सिडी स्टेटस जानना चाहते हैं तो हम आपको एक आसान तरीका बताएंगे। आप घर बैठे ऑनलाइन ही गैस सब्सिडी से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि 10 लाख रु सालाना से ज्यादा इनकम वालों को सब्सिडी नहीं दी जाती। इसमें पति और पत्नी की इनकम शामिल की जाती है।

 

गैस सब्सिडी चेक करने के हैं 2 तरीके

गैस सब्सिडी चेक करने के हैं 2 तरीके

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैस सब्सिडी चेक करने के 2 तरीके हैं। इनमें पहला रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर। आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं। दूसरी तरीका है एलपीजी आईडी। इसके लिए आपको एलपीजी आईडी की जरूरत होगी, जो आपकी गैस पासबुक में लिखी हुई होती है। यानी आप मोबइल नंबर के अलावा इस आईडी की मदद से भी सब्सिडी की डिटेल देख सकते हैं।

ये है पूरा प्रोसेस
 

ये है पूरा प्रोसेस

अगर आप इंडेन ग्राहक हैं तो इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट (https://bit.ly/35LW7H5) पर जाएं। वेबसाइट पर एलपीजी सिलेंडर तस्वीर पर क्लिक करें। इसके बाद एक कम्प्लेंट बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको 'सब्सिडी स्टेटर' लिखना होगा। फिर प्रोसीड पर क्लिक करें। इसके बाद 'सब्सिडी रिलेटेड (पहल)' ऑप्शन चुनें और उसमें सब्सिडी नॉट रिसीव्ड पर क्लिक करें। अब एक नया बॉक्स खुल कर सामने आएगा, जिसमें दो विकल्प होंगे। पहला रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और दूसरा एलपीजी आईडी।

ये है आगे का प्रोसेस

ये है आगे का प्रोसेस

यदि आपका मोबाइल नंबर गैस कनेक्शन से जुड़ा है, तो आप मोबाइल नंबर का तरीका चुन सकते हैं। अगर नहीं तो अपनी गैस पासबुक में लिखी अपनी 17 अंकों की एलपीजी आईडी दर्ज करें। ये आईडी दर्ज करने के बाद वेरिफाई पर क्लिक करके सबमिट कर दें। इसके बाद सिलेंडर बुकिंग की तारीख, सब्सिडी सहित पूरी डिटेल आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगी। आप कस्टमर केयर के जरिए भी ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इंडेन गैस का कस्टमर केयर नंबर 1800-233-3555 है।

समझिए गैस सब्सिडी का खेल

समझिए गैस सब्सिडी का खेल

इस साल मई से ही ग्राहकों को गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिल रही है। इसका एक बड़ा कारण है गैस सिलेंडर की कीमत। सरकार ने सब्सिडी में लगातार कटौती की। इससे सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर करीब-करीब बराबर हो गई। अब नवंबर महीने के लिए भी सिलेंडर के दाम नहीं बदले इसलिए इस महीने में भी ग्राहकों को सब्सिडी का पैसा नहीं मिलेगा।

क्या अब फिर से मिलने लगेगी Gas Subsidy, यहां जानिएक्या अब फिर से मिलने लगेगी Gas Subsidy, यहां जानिए

English summary

If your gas subsidy has stopped know how to check its status

There are 2 ways to check gas subsidy. Among them, the first registered mobile number. You can check gas subsidy through registered mobile number. The other way is LPG ID.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X