For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Aadhaar Card : अगर खो गया है तो फटाफट ऐसे करें लॉक, बच जाएगा नुकसान

आधार कार्ड आजकल हमारी जरूरत बन गयी है। इस समय भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड काफी महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है।

|

नई दिल्ली, अप्रैल 22। आधार कार्ड आजकल हमारी जरूरत बन गयी है। इस समय भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड काफी महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है। इस समय सिम खरीदने से लेकर सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी का आवेदन करने तक के लिए आधार कार्ड मांगा जाता है। आपको चाहे अपने घर का काम करना हो या फिर बैंकिग का कामकाज सभी जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है। यहां तक की सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड पेश करना जरूरी है। ऐसे में अगर हमारा आधार कार्ड खो जाता है तो परेशान‍ियों का सामना करना पड़ता है। आपका परेशान होना लाजमी है। लेक‍िन आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। अगर आधार कार्ड खो जाता है तो अब फटाफट आप अपने आधार नंबर को लॉक करा दें, जिससे आपके आधार नंबर का किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल न हो सके।

 
Aadhaar Card : अगर खो गया है तो फटाफट ऐसे करें लॉक

Mutual Fund को Aadhaar से इन 4 तरीकों से ऐसे करें ल‍िंकMutual Fund को Aadhaar से इन 4 तरीकों से ऐसे करें ल‍िंक

 लॉक और अनलॉक फैसिलिटी का लें फायदा

लॉक और अनलॉक फैसिलिटी का लें फायदा

जी हां यूआईडीएआई द्वारा उपलब्ध करायी गई लॉक और अनलॉक फैसिलिटी का फायदा आप उठा सकते हैं। इसके अलावा आप एसएमएस के जरिए भी इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं। आधार कार्ड को लॉक करने के बाद किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने वाले आपके कार्ड का किसी तरह का दुरुपयोग नहीं कर पाएंगे। आधार कार्ड को लॉक करने के बाद वर्चुअल आईडी के जरिए सत्यापन हो सकता है। वर्चुअल आईटी केवल आधार कार्डधारक के पास होता है।

 वर्चुअल आईडी करें जेनरेट
 

वर्चुअल आईडी करें जेनरेट

अगर आपके पास पहले से वर्चुअल आईडी नहीं है तो आप आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर एसएमएस के जरिए वर्चुअल आईडी जेनरेट कर सकते हैं। वर्चुअल आईडी 16 अंक का होता है। मैसेज के जरिए वर्चुअल आईडी जेनरेट करने के लिए अपने मोबाइल से यह मैसेज लिखकर 1947 पर एसएमएस कीजिए- GVID XXXX (यहां XXXX आधार कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक को दिखाते हैं।)

 ऑनलाइन आधार कार्ड को ऐसे करें लॉक

ऑनलाइन आधार कार्ड को ऐसे करें लॉक

  • अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में https://resident.uidai.gov.in/ को खोलिए।
  • यहां 'My Aadhaar Section' के अंतर्गत 'Aadhaar Services' टैब पर गौर कीजिए।
  • अब आपको आधार लॉक और अनलॉक सेवा पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर लॉक UID के विकल्प को चुनिए।
  • आधार नंबर प्रविष्ट कीजिए।
  • अपना पूरा नाम लिखिए।
  • पिन कोड डालिए।
  • सिक्योरिटी कोड डालने के बाद 'Send OTP' पर क्लिक कीजिए।
  • ओटीपी प्रविष्ट करने के बाद आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर पाएंगे।
  • इसके बाद आपको अपना डेटा लॉक करने के लिए फिर से सिक्योरिटी कोड डालकर Enable पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करते ही आपके पास बधाई! आपका बायोमेट्रिक्स लॉक हो गया है लिखा मैसेज आ आएगा।
 एसएमएस से करें आधार लॉक

एसएमएस से करें आधार लॉक

ग्राहक ऑफ लाइन भी अपने आधार पर लॉक लगा सकते हैं। इसके लिए आपको यूआईडीएआई के दिए गए नंबर 1947 पर एसएमएस करना होगा। एसएमएस में 'GETOTP' लिखकर स्पेस दें और अपने आधार के आखिरी 4 नंबर लिखकर 1947 पर भेजें। इसके बाद यूआईडीएआई आपके आधार को लॉक कर देगा और आपको इसका एसएमएस भी मिल जाएगा।

 आधार और पैन कार्ड को करें लिंक

आधार और पैन कार्ड को करें लिंक

  • आप घर बैठे आराम से अपने पैन और आधार को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स अपनाने होंगे।
  • सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएं।
  • आपको होम पेज पर बाईं तरफ Link Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा, जिसमें आपको पैन नंबर, आधार नंबर और जरूरी जानकारी भरनी होगी। अगर आपके आधार में केवल जन्म का वर्ष दिया गया है तो आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालें और लिंक आधार विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपके पैन और आधार से लिंक होने की सूचना दिखाई देगी।

Read more about: aadhaar आधार
English summary

If You Have Lost Your Aadhaar Card Then know How To lock it

If you have lost your Aadhaar card, do not worry. In this way, you can lock the whole process in minutes.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X