For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IPPB Bank में है खाता, तो पैसा कैसे रहेगा सेफ, जानिए बैंक के टिप्स

|

IPPB Bank : देश में पहले के मुकाबले अब साइबर फ्रॉड्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। हर दिन धोखाधड़ी की खबरें सामने आती रहती हैं। एक पैटर्न यह भी ग्रामीणों, आदिवासियों और कम पढ़े-लिखे लोग ऐसे मामलों के अधिक शिकार होते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि शहरी लोग इससे सेफ हैं। पर ग्रामीणों को अकसर किसी स्कीम के फायदे का लालच देकर ठग लिया जाता है। लोग जालसाजों को अपनी पर्सनल और बैंक डिटेल्स दे देते हैं और ठग लिए जाते हैं। पर कुछ तरीकों से उनसे बचा सकता है। भारत में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) भी बहुत से ग्राहकों को सेवाएं देता है। यदि आपका भी खाता आईपीपीबी के साथ खुला हुआ है तो कुछ बातों पर ध्यान रख कर आप फ्रॉड से बच सकते हैं। खुद आईपीपीबी ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं।

अजब-गजब : तिरुपति मंदिर की कुल संपत्ति है 2.3 लाख करोड़ रु, कई देशों की GDP से भी आगेअजब-गजब : तिरुपति मंदिर की कुल संपत्ति है 2.3 लाख करोड़ रु, कई देशों की GDP से भी आगे

क्या है आईपीपीबी

क्या है आईपीपीबी

बता दें कि केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग आता है। इसी के तहत आईपीपीबी की शुरुआत की गयी थी। आईपीपीबी को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 1 सितंबर 2018 को शुरू किया था। ये एक बैंक हैं, जिसकी शुरुआत भारत में किफायती और भरोसेमंद बैंक बनाने के इरादे से की गयी थी।

155,000 डाकघरों का नेटवर्क

155,000 डाकघरों का नेटवर्क

इस बैंक का जो असल मकसद है वो है बिना बैंक खाता वाले लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना और उनकी बैंकिंग बाधाओं को दूर करना। इसके 155,000 डाकघरों (ग्रामीण क्षेत्रों में 135,000) और 300,000 डाक कर्मचारियों का एक बड़ा डाक नेटवर्क है, जिसका लाभ आईपीपीबी की सेवाएं पहुंचाने के लिए किया जा ता है, ताकि देश के हर कोने तक ये सेवाएं पहुंचे।

13 भाषाओं में दे रहा सुविधा

13 भाषाओं में दे रहा सुविधा

आईपीपीबी जनता के लिए बैंकिंग सुविधाओं को काफी आसानी से पेश करता है। जैसे कि बैंक देश की 13 भाषाओं में अपनी सेवाएं देता है, जिनमें कई क्षेत्रीय भाषाएं हैं। इससे आप सरलता और आसानी से बैंकिंग कर सकते हैं।

क्या हैं सेफ्टी टिप्स

क्या हैं सेफ्टी टिप्स

जो सेफ्टी टिप्स आईपीपीबी ने शेयर किए हैं, उनके अनुसार जब आप बैंक खाता खोलें तो किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल नंबर का उपयोग न करें, बल्कि अपना ही नंबर इस्तेमाल करें। इसी तरह लेन-देन करते समय हैं पहले उसकी वास्तविकता जानें। उसके बिना न कोई पैसा भेजें और न स्वीकार करें। इसके अलावा आईपीपीबी ने अपने ग्राहकों को अपने बैंक खाते का कंट्रोल किसी को न देने को कहा है। जैसे कि लेन-देन के लिए अंजान व्यक्ति को मोबाइल बैंकिंग डिटेल न दें।

ये हैं बाकी जरूरी टिप्स

ये हैं बाकी जरूरी टिप्स

आईपीपीबी ने कहा है कि अगर कोई नौकरी की पेशकश के बदले आपके बैंक की डिटेल मांगे तो उसे किसी तरह की भी डिटेल न दें। ये लालच देने वाले लोग आपके साथ चीटिंग कर सकते हैं। ऐसे लोगों के साथ कोई जानकारी शेयर न करें। दूसरी बात कि आपको लेन-देन करने से पहले उस कंपनी या व्यक्ति को वेरिफाई करना चाहिए, जिसके साथ आप लेन-देन कर रहे हैं। जब आप आईपीपीबी बैंक खाता खोल लें तो आईडी (पहचान) डेटा को समय-समय पर अपडेट करें। यदि आप इन टिप्स को फॉलो करें तो आपका खाता सेफ रहेगा और पैसा भी।

English summary

If you have an account in IPPB Bank how will your money be safe know banks tips

IPPB offers the convenience of banking facilities to the masses. As the bank offers its services in 13 languages of the country, including many regional languages. With this you can do banking easily and conveniently.
Story first published: Thursday, December 1, 2022, 14:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X