For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PF Account नंबर : अगर भूल गए हैं आप, तो इन आसान तरीकों से करें रिकवरी

किसी भी कर्मचारी का पीएफ खाता यानी प्रोविडेंट फंड अकाउंट उसकी कंपनी की ओर से खोला जाता है। इसके अलावा कर्मचारी को उसका पीएफ खाता नंबर भी प्रदान किया जाता है।

|

नई द‍िल्‍ली: किसी भी कर्मचारी का पीएफ खाता यानी प्रोविडेंट फंड अकाउंट उसकी कंपनी की ओर से खोला जाता है। इसके अलावा कर्मचारी को उसका पीएफ खाता नंबर भी प्रदान किया जाता है। अक्‍सर कई महीनों या साल तक पीएफ अकाउंट ना खोलने पर हम अपना प्रोविडेंट फंड अकाउंट नंबर भूल जाते हैं तो ऐसे में आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। ये बात सच है कि पैसों की जरूरत पड़ने पर हमें पीएफ अकाउंट याद आते हैं लेकिन ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। पीएफ खाता नंबर वापस पाने के आपको यहां पर हम कई तरीके बता रहे हैं।

PF Account नंबर : अगर भूल गए हैं आप, तो ऐसे मिलेगा वापस

PF अकाउंट पर मिलता है Free 6 लाख का इंश्योरेंस, साथ ही ढेरों फायदे ये भी पढ़ें PF अकाउंट पर मिलता है Free 6 लाख का इंश्योरेंस, साथ ही ढेरों फायदे ये भी पढ़ें

 उमंग ऐप की मदद से

उमंग ऐप की मदद से

उमंग एप बड़े काम का है। आप उमंग ऐप के जरिए भी पीएफ अकाउंट नंबर हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको उमंग ऐप डाउनलोड कर, रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ईपीएफ सर्विस सिलेक्ट कर इंप्लॉई सेंट्रिक सर्विसेज पर क्लिक करना होगा। इसके बाद व्यू पासबुक विकल्प पर क्लिक करने के बाद यूएएन डालकर लॉग इन करना होगा। फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, इसे एंटर करने के बाद आपको पीएफ अकाउंट की डिटेल्स मिल जाएंगी।

 यूएएन के माध्‍यम से

यूएएन के माध्‍यम से

अगर आपके पास पीएफ के लिए दिया जाने वाला यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन है और यह एक्टिवेट है तो आप इसके जरिए भी पीएफ अकाउंट नंबर हासिल कर सकते हैं। यूएएन इम्‍प्‍लॉई का अलग-अलग पीएफ फंड एक ही जगह पर देखा जा सकता है। इसे ईपीएफओ द्वारा जारी किया जाता है लेकिन इंप्‍लॉई इसे खुद से जनरेट कर सकता है। यूएएन की मदद से पीएफ अकाउंट नंबर जानने के लिए आपको ईपीएफओ के मेंबर पासबुक पोर्टल https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाकर वहां अपना यूएएन डालकर लॉग इन करना है। वहां जो मेंबर आईडी है, वही आपका पीएफ अकाउंट नंबर है।

 सैलरी स्लिप

सैलरी स्लिप

ज्यादातर इंप्‍लॉयर सैलरी स्लिप पर इंप्‍लॉई का पीएफ अकाउंट नंबर उपलब्‍ध कराते हैं। यानी अगर आपके पास सैलरी स्लिप मौजूद है तो उसे चेक करें। हो सकता है आपके इंप्‍लॉयर की ओर से भी उस पर पीएफ अकाउंट नंबर मौजूद कराया गया हो।

इंप्‍लॉयर से संपर्क कर

इंप्‍लॉयर से संपर्क कर

क्‍योंकि आपका ईपीएफ अकाउंट आपकी कंपनी ने खुलवाया है, इसलिए उसके पास आपका पीएफ अकाउंट नंबर जरूर होगा। इस तरत आप अपने इम्‍प्‍लॉयर को अपनी समस्‍या बताकर पीएफ नंबर फिर से हासिल कर सकते हैं।

 ईपीएफओ ऑफिस से निकाले अकाउंट नंबर

ईपीएफओ ऑफिस से निकाले अकाउंट नंबर

उपर बताए गए इन सारे तरीकों के बाद भी अगर आप किसी भी तरीके से पीएफ अकाउंट नंबर हासिल नहीं कर पाते हैं तो आखिर में ऑप्‍शन बचता है रीजनल ईपीएफओ ऑफिस जाने का। वहां ​ग्रीवांस सेल में जाकर ग्रीवांस रिड्रेसल फॉर्म भरकर, केवाईसी डिटेल्स देनी होंगी। इसके बाद आप पीएफ अकाउंट नंबर हासिल कर सकते हैं।

 पैसा ट्रांसफर करने के लिए फोलो करें स्टेप्स

पैसा ट्रांसफर करने के लिए फोलो करें स्टेप्स

  • यूएएन नंबर और पासवर्ड से अपना ईपीएफ अकाउंट लॉग-इन करें। पेज पर ऊपर दिए गए टैब में से ऑनलाइन सर्व‍िस में जाएं।
  • ड्रॉप डाउन में One Member-One EPF Account Transfer Request' ऑप्शन को सलेक्ट करें। यूएएन नंबर डालें या अपनी पुरानी ईपीएफ मेंबर आईडी डालें। आपकी अकाउंट डिटेल्स आपके सामने होंगी।
  • यहां ट्रांसफर वैलिडेट करने के लिए अपनी पुरानी या नई कंपनी को सलेक्ट करें। अब पुराना अकाउंट सलेक्ट करें और ओटीपी जेनरेट करें।
  • ओटीपी एंटर करने के बाद आपकी कंपनी को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर प्रोसेस का रिक्वेस्ट चला जाएगा। अगले तीन दिन में यह प्रोसेस पूरा होगा। पहले कंपनी इसे ट्रांसफर करेगी। फिर ईपीएफओ का फील्ड ऑफिसर इसे वेरिफाई करेगा।
  • ईपीएफओ ऑफिसर की वेरिफिकेशन के बाद ही पैसा आपके खाते में ट्रांसफर होगा। ट्रांसफर रिक्वेस्ट पूरी हुई या नहीं इसके लिए आप स्टेटस को ट्रेक क्‍लेम स्‍टेटस में ट्रैक कर सकते हैं। ऑफलाइन ट्रांसफर के लिए आपको फॉर्म 13 भरकर अपनी पुरानी कंपनी या नई कंपनी को देना होगा।

English summary

If You Forgot Your PF Account Number Will Get This Way Back

If your PF account number is misplaced too, don't worry, here we are telling you many ways to get PF account number back.
Story first published: Saturday, December 5, 2020, 15:13 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X