For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : खरगोश बना देगा करोड़पति, जानिए कैसे

|

नई दिल्ली, सितंबर 29। अगर आपको कुत्ते, बिल्ली, खरगोश से प्यार है तो यह एक बिजनेस आइडिया भी बन सकता हो जो आपकों लाखों की कमाई करा सके। इस तरह का बिजनेस करने से आपका शौक भी पूरा होगा और कमाई भी होती रहेगी। पशुपालन अब गाय, भैंस और बकरी तक सीमित नहीं रह गया है। आज भारत में खरगोश पालन का भी चलन बढ़ा है। किसानों का रुझान इस तरफ बढ़ा है। मुनाफा ज्यादा होने की वजह से गांव के पढ़े-लिखें नवयुवक भी बेझिझक खरगोश पालन को अपना रहे हैं। अगर आपकों जानवरों से प्यार है तो आपकों यह बिजनेस जरूर शुरू करना चाहिए।

 

Digital Loan App : RBI की इस व्हाइट लिस्ट में से ही किसी को चुनें, वरना होगा नुकसानDigital Loan App : RBI की इस व्हाइट लिस्ट में से ही किसी को चुनें, वरना होगा नुकसान

4 लाख रुपए तक आ सकती है लागत

4 लाख रुपए तक आ सकती है लागत

रेबिट फार्मिंग करने के लिए कम से कम 4 लाख रुपये की जरूरत होगी। 4 लाख की लागत से सलाना तौर पर आप दोगुना पैसे कमा सकते हैं। रेबिट फार्मिंग का सबसे बड़ा मुनाफा है खरगोश के बाल। इनके बालों से जो ऊन बनती है उसी को रेबिट फार्मिंग कहा जाता है। रेबिट फार्मिंग करने के लिए यूनिट के मुताबिक खरगोशों को पालना होता है। एक यूनिट 3 नर खरगोश 7 मादा खरगोश के ग्रुप को कहा जाता है। खरगोश पालन अधिक मेहनत का काम नहीं है। खरगोश को ऊन के सीवा मीट के लिए भी पाला जाता है।

किन चिजों पर आएगा खर्च
 

किन चिजों पर आएगा खर्च

एक 10 यूनिट के रेबिट फार्मिंग शुरू करने के लिए 2 लाख रु तक खर्च होगा। खरगोश को रखने के लिए टिन शेड बनवाना होगा। इस पर 1.5 लाख रुपए का खर्च आएगा। खरगोशों के लिए पिंजरा बनवाना होता है इनपर 1.5 लाख रुपए का खर्च आएगा। गर्भ धारण करने के 30 दिन बाद एक मादा खरगोश 6-7 बच्चों को जन्म देती है। 45 दिन बाद बच्चे 2 किलों वजन के हो जाते हैं, इसके बाद आप इन्हें बेंच सकते हैं।

क्या है मुनाफे का गणित

क्या है मुनाफे का गणित

एक साल में एक मादा खरगोश करीब 7 बच्चों को जन्म देती है। एक यूनिट में 7 मादा खरगोश होती हैं। अगर एक खरगोश औसतन 5 बच्चों को जन्म देती हैं तो सालस में 10 यूनिट से खरगोशों की संख्या 300 के पार होगी, इस तरह से आप लागत से दोगुना कमाई कर सकते हैं। खरगोश को पालने के बिजनेस को मुख्यत ऊन के लिए शुरू किया जाता है। और यह बिजनेस लागत के दोगुनी कमाई करता है।

English summary

How to start rabbit farming and earn in lacs

Due to high profits, educated youth of the village are also adopting rabbit farming without any hesitation. If you love animals then you must start this business.
Story first published: Thursday, September 29, 2022, 12:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X