For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : कागज से जुड़ा ये काम कराएगा मोटी कमाई, जानें कैसे

|

नई दिल्‍ली, सितंबर 05। देश में 1 जुलाई 2022 से सिंगल-यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर बैन लग गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन होने से प्लास्टिक के बने लाइट प्‍लेट, स्ट्रॉ, कप, गिलास और चम्मच समेत दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का प्रयोग नहीं हो पाएगा। इन सभी प्रोडक्ट की जगह अब कागज से बने उत्पाद लेंगे। इस कारण से जल्द ही कागज से बने प्‍लेट, कप सहित अन्‍य चीजों की डिमांड बढ़ने वाली है। अगर आप इन दिनों बिजनेस शुरू करने के लिए किसी बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं तो पेपर के कप-प्‍लेट और अन्‍य प्रोडक्ट को बनाने का उद्योग शुरू कर सकते हैं।

 

IPO : आज ये बैंक दे रहा निवेश का मौका, जानें फायदा होगा या नहींIPO : आज ये बैंक दे रहा निवेश का मौका, जानें फायदा होगा या नहीं

कम पूंजी में होगी शुरूआत

कम पूंजी में होगी शुरूआत

पेपर से कप बनाने का यूनिट स्थापित करने के लिए आपको ज्‍यादा पूंजी लगाने की जरूरत नहीं होगी। आप इसे थोड़ा पैसा लगा के ही शुरू कर सकते हैं। पहले भी पेपर से बने उत्‍पादों की मांग देश में अच्‍छी-खासी थी और अब सिंगल यूज प्‍लास्टिक के बैन होने के बाद बाजार में मांग तेतजी से बढने वाली है। यह बिजनेस शुरू करने का सबसे अच्छा समय है।

कैसे करनेा है शुरू
 

कैसे करनेा है शुरू

पेपर कप और अन्य प्रोडक्ट की मैनुफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए ज्‍यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है। उतपाद बनाने की मशीन का साइज पांच फुट के आस पास का होता है। आप छोटे से जगह में मशिन और माल स्टोर करने का काम कर सकते हैं। बिज़नेस को शुरू करने के लिए 2 मशीनों की जरूरत पड़ती है। जिसमें से एक होती है ऑटोमैटिक पेपर प्‍लेट बनाने वाली मशीन और दूसरी मशिन कप और प्‍लेट के विभिन्‍न साइज और शेप को डिजाइन करने के लिए होती है। प्रोडक्ट बनाने की छोटी मशीन की कीमत 80 हजार रुपये से शुरू है। इसकी मदद से एक दिन में 10 से 40 हजार पेपर के प्रोडक्ट बनाए जा सकते हैं। इस काम में लेबर खर्च भी कम है, ज्यादे लोगों की आवश्यकता नहीं होती है। आप 2 कर्मचारियों के साथ शुरूआत कर सकते हैं।

कैसे होगा कच्चे माल का जुगाड़

कैसे होगा कच्चे माल का जुगाड़

पेपर के प्रोडक्ट बनाने के लिए क्च्चा माल आसानी से उपलब्ध है। बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल और मशीनों के इलावा 5 चीजों की आवश्यकता होगी। प्रिंटेड लैमिनेटेड पेपर ब्लाइंड्स, लैमिनेटेड पेपर ब्लाइंड्स, सन्माइका पेपर ब्लाइंड, बॉटम रील और पैकिंग का सामान। आप शहर से इन सभी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं, ऑनलाइन भी मैटेरियल मंगाने का विकल्प है।

English summary

how to start a paper cup and plate manufacturing unit know the process

Raw materials are readily available for making paper products. Apart from raw material and machines, you will need 5 things to start a business.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X