For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Credit Card दिलाएंगे सस्ता पेट्रोल, ऐसे उठाएं फायदा

|

नई दिल्ली, जुलाई 21। वाहनों का प्रयोग आधुनिक जीवन शैली का एक अभिन्न अंग बन गया है। बिना ईधन के ऑटोमोबाइल चलते नहीं हैं, इसलिए तेल के खर्चों से बचा नहीं जा सकता। लेकिन पेमेंट का स्मार्ट तरीका अपनाकर आप ईधन भराते समय कुछ रुपए बचा सकते हैं। ईधन के खर्चो पर बचत आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके कर सकते हैं। देश में लगभग सभी बैंक क्रेडिट कार्ड से ईधन डलवाने पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक दे रहे हैं, चलिए हम आपको कुछ बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में बताते हैं जिनका स्मार्टली प्रयोग करके आप ईधन पर पैसा बचा सकते हैं।

21 July : जानिए Petrol और Diesel के लेटेस्ट रेट21 July : जानिए Petrol और Diesel के लेटेस्ट रेट

इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड

इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड

इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड, सिटी बैंक और भारत की ईधन वितरण कंपनी इंडियन ऑयल का एक को-स्पोन्सर्ड क्रेडिट कार्ड है, इंडियन आयल के किसी भी आउटलेट पर इसका प्रयोग करके बचत की जा सकती है, समय- समय पर कुछ खास ऑफर भी चलते रहते हैं।

क्रेडिट कार्ड चार्ज - 1000 रुपए + 18 प्रतिशत जीएसटी
ईधन पर रिवार्ड प्वाइंट- 150 रुपये से अधिक हर खर्च पर ग्राहक को 4 टरबो प्वाइंट मिलेंगे
फ्यूल सरचार्ज में कटौती- अगर आप किसी भी इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से ईधन भरवाते हैं तो फ्यूल सरचार्ज पर 1 प्रतिशत की बचत होगी

क्या है खासियत

सिटी बैंक ने इंडियन ऑयल के सहयोग से ईंधन क्रेडिट कार्ड लांच किया है। इस क्रेडिट कार्ड पर ईंधन पर बचत के अलावा कई अन्य लाभ भी हैं। सिटी बैंक अपने ग्राहकों के लिए ऑफ़र लाता रहता है। सीटी बैंक के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके ग्राहक अमेज़ॅन, ज़ोमैटो, सैमसंग जैसे ब्रांडों से खरीदारी करने पर छूट और कैशबैक का फायदा लेते रहते हैं।

मिल रही है छूट

एचपी उत्पादों पर 5% कैशबैक।
क्रोमा उत्पादों पर 7.5%।
जनजाति पर 10% की छूट।
वीवो प्रोडक्ट्स पर कैशबैक।

 

2. इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड

2. इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड फी - 500 रुपये + 18 फीसदी जीएसटी

रिवार्ड प्वाइंट - ग्राहक को उनके खर्च का 5% फ्यूल पॉइंट के रूप में मिलेगा। यह सुविधा केवल इंडियन ऑयल के आउटलेट के लिए ही होगी  अन्य कंपनी के पेट्रोल पंपों में प्रति 150 रुपये के खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलेगा।
फ्यूल सरचार्ज छूट- भारत में किसी भी कंपनी के फ्यूल आउटलेट से लेनदेन में 1% फ्यूल सरचार्ज की छूट मिलेगी।

इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड को बैंक ने ईंधन की खरीद में सुविधा के लिए इंडियन ऑयल के सहयोग के साथ लांच किया है। कार्ड से खर्च करने पर जो फ्यूल प्वाइंट मिलता है, उसे पेमेंट के तौर पर उपयोग किया जा सकता है। इस कार्ड का उपयोग करके पेट्रोल, डीजल, किराने का सामान और बिल भुगतान पर खर्च किए गए धन के 5% के बराबर पेट्रोल प्राप्त किया जा सकता है।

आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड

आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड फी - 500 रुपए + 18 प्रतिशत जीएसटी

रिवार्ड प्वाइंट - • एचपीसीएल पेट्रोल पंप से ईंधन खरीदने पर 5% कैशबैक। • एचपी पे ऐप के माध्यम से भुगतान करने पर अतिरिक्त 1.5% कैश बैक (कैश पॉइंट के रूप में) मिलेगा।


आईसीआईसीआई बैंक ने एचपीसीएल के साथ साझेदारी में आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। कैशबैक प्राप्त करने की कोई सीमा नहीं है, आपको पेमेंट पर अच्छा कैशबैक भी मिल सकता है। एचपी पे ऐप के माध्यम से भुगतान करने पर खर्च किए गए रुपये का 1.5 प्रतिशत रिवार्ड प्वाइंट के रूप में मिलेगा। 

English summary

How to save money with fuel credit card

Let us tell you about some of the best credit cards, which we can use smartly to save money on fuel.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X