For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें वारेन बफे के कमाई के टिप्स, करें मोटी कमाई

|

नई दिल्ली। शेयर बाजार में इस वक्त काफी तेजी है। सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर आ गया है। ऐसे में अगर आपको निवेश से डर लग रहा हो तो वॉरेन बफे के निवेश टिप्स काम आ सकते हैं। वारेन बफे दुनिया में अकेले ऐसे निवेशक माने जाते हैं, जो गिरावट और तेजी दोनों में मोटी कमाई के लिए जाने जाते हैं। आइये यहां पर जानते हैं वारेन बफे के वे टिप्स कौन से हैं, जो कराते हैं मोटी कमाई।

 
जानें वारेन बफे के कमाई के टिप्स, करें मोटी कमाई

वैसे उनकी पहली सीख ही बड़े काम की है

वारेन बफे के अनुसार जब लोग शेयर बाजार में लालची हो रहे हैं, तो आपको डरपोक बन जाना चाहिए। वहीं जब बाकी लोग डर रहे हों, तो आपको लालची होना चाहिए।

आइये जानते हैं वारेन बफे की अन्य निवेश टिप्स

हरदम करें वैल्यू इनवेस्टिंग

हरदम करें वैल्यू इनवेस्टिंग

वॉरेन बफे के अनुसार वैल्यू इनवेस्टिंग का तरीका हरदम काम आता है। शेयर चुनने का यह सही तरीका है। इसका मतलब है कि आप उन कंपनियों के शेयर चुनें, जिनकी कमाई, लाभांश, बुक वैल्यू और कैशफ्लो मजबूत हो।

क्वालिटी पर ध्यान दें

वारेन बफे के अनुसार शेयर में निवेश से पहले तय करें कि कंपनी के बिजनेस की क्वालिटी क्या है। अगर कंपनी में ग्रोथ और कंपाउंडेड कैश फ्लो की संभावना है, तो जरूर निवेश करें।

शेयर बाजार में निवेश करना है तो धैर्य रखना सीखें
 

शेयर बाजार में निवेश करना है तो धैर्य रखना सीखें

वारेन बफे के अनुसार शेयर बाजार में अगर निवेश करना चाहते हैं तो पहले धैर्य रखना सीखें। ज्यादातर निवेशक अपने दुश्मन खुद ही हो जाते हैं। सहनशीलता या धैर्य रखने की क्षमता काफी फायदा कराती है।

बिना मौका निवेश से बचें

वारेन बफे के अुनसार ऐसी घटनाएं कभी भी हो जाती हैं, जिसकी उम्मीद नहीं होती है। लेकिन इसके लिए तैयार रहना चाहिए। आप निवेश से जुड़ी गलतियां कर सकते हैं, लेकिन उसके बाद भी कामयाब हो सकते हैं। सही मौका नहीं मिल रहा है तो कैश रखने में ही समझदारी है।

निवेश का रिटर्न जरूर देखें

निवेश का रिटर्न जरूर देखें

वारेन बफे के अनुसार यह मायने नहीं रखता कि आप पब्लिक कंपनी, प्राइवेट कंपनी, डेट, प्रिफेर्ड शेयर या इक्विटी में से कहां निवेश कर रहे हैं। इनवेस्टमेंट के तरीके से ज्यादा अहम है कि उससे मिलने वाला रिटर्न अच्छा है या नहीं।

ट्रेडर नहीं इन्वेस्टर बनें

वारेन बफे के अनुसार ट्रेडर बनने की बजाए निवेशक बनें। ज्‍यादा रिटर्न के लालच न में पड़े। अगर निवेश पर 15 फीसदी से लेकर 20 फीसदी रिटर्न मिलता दिख रहा हो तो निवेश करना चाहिए। उनके अनुसार अगर आपको पेड़ की छाया चाहिए, तो सालों पहले वह पेड़ लगाना भी होगा।

Post Office MIS : करें हर महीने 5000 रु की गारंटीड कमाईPost Office MIS : करें हर महीने 5000 रु की गारंटीड कमाई

English summary

How to make investment decisions like Warren Buffett

These are Warren Warren Buffett's bumper earning tips, know how to take advantage.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X