For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीएम किसान : बचे 7 करोड़ लोग ऐसे पाएं पैसा, आसान है तरीका

|

नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि को लागू हुए लगभग 1 साल होने वाला है, लेकिन अभी तक करोड़ों किसान इस स्कीम पैसा नहीं पाए हैं। जब योजना की शुरुआत हुई तो बताया गया था कि करीब 14 करोड़ किसान इसका लाभ पाएंगे। लेकिन अभी तक केवल 7.65 करोड़ किसानों को ही पैसा मिलना शुरू हुआ है, और इनमें से आधे को तीसरी किस्त नहीं मिल पाई है। यानी करीब 7 करोड़ किसानों को 1 रुपया भी नहीं मिला है, तो करीब पौने चार करोड़ किसानों तीसरी किस्त नहीं मिल है। इसी को देखते हुए केन्द्र सरकार ने तय किया है कि किसान अब सीधे इस स्कीम के लिए खुद ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह सुविधा शुरू कर दी गई है। जो भी किसान पीएम किसान योजना का फायदा लेना चाहते हैं, वह सीधे किसान पोर्टल पर जाकर खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वैसे पीएम किसान योजना का पैसे लेने में कांग्रेस शासित राज्य काफी आगे पाए गए हैं। हालांकि अभी तक पश्चिम बंगाल के एक भी किसान को इस योजना का पैसा नहीं मिला है। अगर आप को भी पैसा नहीं मिला है तो पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन के लिए जानें स्टेप बाई स्टेप जानकारी।

अभी तक बंट पाया है केवल 30 करोड़ रुपये

अभी तक बंट पाया है केवल 30 करोड़ रुपये

पीएम किसान योजना की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से की थी। इस स्कीम के तहत 87 हजार करोड़ रुपये एलाट किया गया था। हालांकि इसमें से अभी तक केवल 30 हजार करोड़ रुपये की बंट पाया है। बकाया करीब 57 हजार करोड़ रुपये बचा पड़ा है। जिन किसानों को पहली और दूसरी किस्त मिल चुकी है, लेकिन तीसरी किस्त नहीं मिली है, उनकी संख्या करीब 3.74 करोड़ है। इसी तरह दूसरी किश्त लेने वाले किसानों की संख्या भी केवल करीब 6.25 करोड़ है। देश में माना जाता है कि करीब 14.5 करोड़ किसान ऐसे हैं, जो इस योजना के तहत पैसे ले सकते हैं। किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत किसानों को हर साल 2-2 हजार रुपये तीन किस्त में दिया जाता है यानी सालाना 6000 रुपये।

कांग्रेस शासित राज्य उठा रहे हैा खूब फायदा

कांग्रेस शासित राज्य उठा रहे हैा खूब फायदा

पीएम किसान योजना का लाभ लेने में कांग्रेस शासित राज्य जैसे पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ काफी आगे हैं। कांग्रेस की इन सरकारों ने किसानों को पैसा दिलाने में खूब मदद की है।

-छत्तीसगढ़ में 15,25668 किसानों को मिला पैसा
-मध्य प्रदेश में 43,70,729 किसानों मिला पैसा
-पंजाब में 21,73,562 किसानों को मिला पैसा
-राजस्थान में 51,75,040 किसानों को मिला पैसा

पश्चिम बंगाल के एक भी किसान को नहीं मिला पैसा

पश्चिम बंगाल के एक भी किसान को नहीं मिला पैसा

वहीं पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने अभी तक इस स्कीम को राज्य में लागू नहीं किया है। इस कारण इस राज्य के एक भी किसान को अभी तक फायदा नहीं मिला है और न ही अभी मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। जब तक ममता बनर्जी सरकार इस योजना को मंजूरी नहीं देगी केन्द्र सरकार चाह कर भी पश्चिम बंगाल के किसानों को पैसा नहीं दे सकती है।

अंत में मान गई दिल्ली सरकार

दिल्ली की आप सरकार ने पिछले दिनों अपने राज्य में पीएम किसान योजना को लागू करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद यहां पर योजना लागू हो गई है और अभी तक 11,805 किसानों को स्कीम का फायदा मिल चुका है। 

पीएम किसान सम्मान निधि के लिये ऐसे करें आवेदन

पीएम किसान सम्मान निधि के लिये ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाएं। इसका पता है 

http://www.pmkisan.gov.in/
-यहां पर फार्मर कार्नर लिखा मिलेगा, जिसे क्लिक करना है
-इसके बाद 3 ऑप्शन आएंगे
-पहला न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन यानी अगर पहली बार योजना में रजिस्ट्रेशन कराना है, तो इसे क्लिक करें
-इसके बाद खुलेगा एक पेज, जिसमें आधार नंबर भरना है। इसके बाद एक कैप्चा कोड दिया होगा, जिसे भरें और फिर क्लिक करें
-अब खुलेगा आवेदन फॉर्म
-यहां पर मांगी गई जानकारी भरें, जैसे राज्य, जिला, तहसील ब्लॉक और गांव की जानकारी।
-मांगी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म को आधार से वेरिफाई कराएं
-बस इतना करते ही आपका आवेदन का काम पूरा हो गया

PM Kisan हेल्पलाइन नंबर जारी : पैसा न मिले तो तुरंत बताएंPM Kisan हेल्पलाइन नंबर जारी : पैसा न मिले तो तुरंत बताएं

English summary

How to get money from PM Kisan Samman Nidhi how to register for pm kisan yojana

How many farmers have received money from PM Kisan Samman Nidhi so far. In which state the PM Kisan Yojana has not yet been implemented.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X