For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Aadhaar कार्ड में लगी फोटो नहीं है पसंद तो करें चेंज, बहुत आसान है प्रोसेस

|
Aadhaar कार्ड में लगी फोटो ऐसे करें चेंज, आसान है प्रोसेस

How to Change Photo in Aadhaar : आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण सरकारी आईडी प्रूफ में से एक है, जिसमें आपकी जनसांख्यिकीय (डेमोग्राफिक) और बायोमेट्रिक जानकारी दोनों शामिल होती हैं। आधार कार्ड भारत में सबसे महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण दस्तावेजों में से भी एक है। भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से 12 अंकों का व्यक्तिगत पहचान संख्या (इंडिविजुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर) जारी करता है। इसमें कार्डधारक का जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा होता है। सरकारी फायदों, स्कूलों या कॉलेजों के फॉर्म भरने और अन्य आधिकारिक कार्यों के लिए यह आवश्यक होता है। हालांकि, कई लोगों को अपने आधार कार्ड पर फोटो पसंद नहीं आती और वे इसे बदलना चाहते हैं। कुछ माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों के आधार कार्ड में उनकी तस्वीर अपडेट की जाए। आधार कार्ड पर तस्वीर बदलना संभव और आसान है। आगे जानिए इसका तरीका।

Car-Bike कंपनियों के शेयरों में कमाई का मौका, 4 स्टॉक्स बरसाएंगे नोटCar-Bike कंपनियों के शेयरों में कमाई का मौका, 4 स्टॉक्स बरसाएंगे नोट

जरूरी है फोटो

जरूरी है फोटो

यूआईडीएआई के अनुसार आधार कार्ड के लिए आवेदन करते समय एक तस्वीर जरूरी होती है। यदि आप अपनी तस्वीर बदलना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र (एनरोलमेंट सेंटर) पर जाना होगा। यह ध्यान रखना जरूरी है कि बायोमेट्रिक अपडेट जैसे फोटो और फिंगरप्रिंट को ऑनलाइन नहीं बदला जा सकता है।

अपने आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलें/अपडेट करें :

अपने आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलें/अपडेट करें :

इसके लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं। वहां आधार एनरोलमेंट फॉर्म देखें। फॉर्म को पूरी तरह से भरें और इसे करीबी आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जमा कर दें। आधार एग्जेक्यूटिव बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के माध्यम से सभी डिटेल की पुष्टि करेगा। एग्जेक्यूटिव तब एक नई तस्वीर लेगा, जिसे आपके आधार कार्ड - विशिष्ट पहचान संख्या में जोड़ा जाएगा। सर्विस के लिए आपसे 100 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किया जाएगा। एक आधार एग्जेक्यूटिव आपको एक्नोलेजमेंट स्लिप के साथ-साथ एक अपडेटेड रिक्वेस्ट नंबर (यूआरएन) प्रोवाइड करेगा।

यूआरएन नंबर आएगा काम
आप यूआरएन नंबर दर्ज करके यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा बता दें कि आधार फोटो अपडेट प्रोसेस में 90 दिन तक का समय लग सकता है। जब प्रोसेस समाप्त हो जाती है, तो आप आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर या यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से ई-आधार की एक प्रति डाउनलोड करके अपना अपडेटेड आधार कार्ड प्रिंट कर सकते हैं।

फोटो अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट

फोटो अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट

फोटो अपडेट के लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाने से पहले आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। सेंटर सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है। सप्ताह के सातों दिन। ये सर्विसेज पूरे देश में सभी भारतीय निवासियों (एनआरआई सहित) के लिए उपलब्ध हैं। एक निवासी प्रति माह अधिकतम चार अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकता है।

अब फेक आधार कार्ड पर लगेगी रोक, सरकार ने उठाया सख्त कदम| जानें डिटेल्स| Good Returns
अपडेटेड आधार कैसे करें डाउनलोड

अपडेटेड आधार कैसे करें डाउनलोड

यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं और 'डाउनलोड आधार' चुनें। अब अपना आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी दर्ज करें। कैप्चा दर्ज करें और 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें। अपना ओटीपी दर्ज करें और फिर वेरिफाई पर क्लिक करें और डाउनलोड करें। आप मास्क किए गए आधार को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना फोटो चेंज करके अपना अपडेटेड आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

English summary

how to change Photo in Aadhaar card check the process

According to UIDAI, a photograph is required while applying for Aadhaar card. If you want to change your photograph, you will have to visit your nearest Aadhaar Enrollment Centre.
Story first published: Tuesday, January 3, 2023, 18:33 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X