For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : कैसे खरीदें-बेचें 24 कैरेट खरा सोना, यहां जानिए

|

नयी दिल्ली। सोने में निवेश करने का सबसे नया तरीका है डिजिटल सोने की खरीदारी। भारत में दो वजहों से सोना काफी पसंद किया जाता है। पहला सोना सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है। दूसरा यह अच्छा रिटर्न भी देता है। आज के समय में ऐसे कई ऑप्शन हैं जिनके जरिए सोने में निवेश किया जा सकता है। मगर सोने के किसी भी ऑप्शन में निवेश से पहले आपको उसके फीचर्स और टैक्स पर ध्यान देना चाहिए। फिजिकल सोना, गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड बॉन्ड, सोने के सिक्के / बार और गोल्ड फंड सोने में निवेश करने के कुछ लोकप्रिय ऑप्शन हैं। इस दौड़ में शामिल होने वाला लेटेस्ट विकल्प है डिजिटल गोल्ड। अगर बात करें 24 कैरेट खरा सोना खरीदने और बेचने की, तो ये सुविधा आपको डिजिटल गोल्ड में मिलेगी। आगे जानिए डिजिटल गोल्ड की पूरी डिटेल।

क्या होता है डिजिटल गोल्ड

क्या होता है डिजिटल गोल्ड

डिजिटल गोल्ड का मतलब होता है फिजिकल सोने में डिजिटल या ऑनलाइन निवेश। डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन खरीदा जा सकता है और सर्विस प्रोवाइडर ग्राहकों के लिए इस सोने को सुरक्षित रखता है। इस 24 कैरेट वाले खरे सोने को कहीं से भी किसी भी ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म का उपयोग करके खरीदा जा सकते हैं। आप मोबाइल ऐप का उपयोग करके तुरंत सोना खरीद और बेच सकते हैं। यदि आप सोना इसलिए खरीदना चाहते हैं ताकि आप इसे जल्दी से बेच सकें, तो डिजिटल गोल्ड बेहतर विकल्प है। फिजिकल सोने की खरीद-बिक्री समय लेने वाला और थकाऊ काम है। मगर डिजिटल गोल्ड के मामले में ये काम चुटकियों में होता है।

ऐसे सोना तुरंत खरीदें-बेचें

ऐसे सोना तुरंत खरीदें-बेचें

सोने की खरीदारी-बिक्री शुरू करने के लिए किसी भी डिजिटल गोल्ड निवेश प्लेटफार्म पर जाएं और उसकी संबंधित ऐप डाउनलोड करें। एक बार ऐप में लॉगिन करने के बाद रुपए या ग्राम में कोई भी क्वांटिटी टाइप करें। फिर अपना पेमेंट प्लेटफॉर्म चुनें। ध्यान रहे कि एक बार ऐप पर केवाईसी करने के बाद आपके सामने पेमेंट के कई ऑप्शन रहेंगे। एक बार खरीदने से आपका सोना एक सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है। आप इसे कभी भी एक्सेस कर सकते हैं। आप जब सोने की खरीदारी या बिकवाली करेंगे तो आपके खाते को राशि और ग्राम में तुरंत अपडेट किया जाएगा।

अमेजन से खरीदें गोल्ड

अमेजन से खरीदें गोल्ड

आप अमेजन ऐप पर भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। अमेजन ऐप में अमेजन पे ऑप्शन में जाएं। यहां गोल्ड वॉल्ट ऑप्शन चुनें। फिर 'बाय गोल्ड' के नीचे अमाउंट दर्ज करें। एक बार राशि दर्ज करने पर उतने पैसों में कितना सोना आएगा उसकी भी मात्रा आपके सामने आ जाएगी। राशि में बदलाव करने से ग्राम में परिवर्तन होगा। आप उसी पेज पर लेटेस्ट 24 कैरेट सोने के रेट भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे पेज पर भी सोने के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। हम अपने पेज पर रोज सोने के दाम अपडेट करते हैं। सोने के ताजा रेट चेक करने के लिए दिए गए लिंक (https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/) पर विजिट करें।

ये है अमेजन से सोने खरीदने का बाकी प्रोसेस

ये है अमेजन से सोने खरीदने का बाकी प्रोसेस

एक बार राशि दर्ज करने के बाद आपको नियम और शर्तों पर सहमति पर क्लिक करना होगा। फिर प्रोसीड टू बाय पर क्लिक करें। पेमेंट ऑप्शन चुनें। जो भी पेमेंट ऑप्शन आप चुनेंगे उसकी जरूरी जानकारी भर कर पेमेंट करें। आपको ग्राम में राशि और सोने की पुष्टि का मैसेज मिलेगा। यहां चेक यू वॉल्ट पर क्लिक करें।

अमेजन पर कैसे बेचें सोना

अमेजन पर कैसे बेचें सोना

ऐप में 'सेल गोल्ड' पर क्लिक करें। ग्राम दर्ज करें। यह आपकी राशि को जीएसटी में कटौती करके दिखाएगा। कंटीन्यू पर क्लिक करें। फिर पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। पेमेंट कंफर्म करें। इसके बाद पैसा तुरंत आपके अकाउंट में आ जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

- डिजिटल सोना खरीदते समय आपको 3% जीएसटी का भुगतान करना होगा
- डिजिटल गोल्ड के लाभों में से एक यह है कि यह आपको फिजिकल सोने की डिलीवरी लेने की अनुमति मिलती है। मगर इसके लिए आपको डिलीवरी शुल्क का भुगतान करना होगा
- इन डिजिटल गोल्ड उत्पादों को रखने के लिए आम तौर पर एक तय अवधि होती है, जिसके दौरान निवेशक को या तो सोने की डिलीवरी लेनी होती है या उसे वापस बेचना पड़ता है
- यदि आप अपने डिजिटल सोने के निवेश को फिजिकल सोने में कंवर्ट कर रहे हैं, तो आपको कुछ कंवर्जन शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है

गरीब देश में मिला 'सोने का पहाड़', लोगों ने जम कर बटोरागरीब देश में मिला 'सोने का पहाड़', लोगों ने जम कर बटोरा

English summary

how to buy and sell 24 carat pure gold know here

Digital gold means digital or online investment in physical gold. Digital gold can be purchased online and the service provider reserves this gold for the customers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X