For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Google खरीद सकती है Vodafone Idea में हिस्सेदारी, जानिए डिटेल

|

नयी दिल्ली। अमेरिकी तकनीकी दिग्गज कंपनी गूगल टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी खरीद सकती है। गूगल वोडाफोन आइडिया, जो पिछले काफी समय से संकट से गुजर रही है, में 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। हालांकि अभी ये प्रोसेस शुरुआती चरण में है। बता दें कि गूगल की पैरेंट अल्फाबेट ने जियो में हिस्सेदारी हासिल करने को लेकर बातचीत की, लेकिन सौदा हासिल करने में अपने प्रतिद्वंद्वी यानी फेसबुक से पिछड़ गई। मगर अब ये बजाय जियो के वोडाफोन में हिस्सा खरीदने पर ध्यान दे रही है। बता दें कि वोडाफोन आइडिया के अलावा गूगल भारत में और भी कंपनियों में निवेश कर सकती है।

Google का Vodafone Idea में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार वोडाफोन ने इस खबर को अटकल करार दिया है। बता दें कि पिछले महीने फेसबुक रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 43,574 करोड़ रु का निवेश करने को तैयार हुई थी। जियो का भारत में मुकाबला वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल से ही होता है। इसके बाद जियो ने सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक और केकेआर से भी निवेश हासिल किया। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अबू धाबी का स्टेट फंड भी जियो में संभावित निवेश के लिए रिलायंस के साथ बातचीत कर रहा है।

वोडाफोन आइडिया पिछले लंबे समय से घाटे में है, जो अब हजारों करोड़ पहुंच गया है। गूगल और फेसबुक में मुकाबले का फायदा वोडाफोन को मिल सकता है। फेसबुक ने जियो को चुना और अब गूगल वोडाफोन में निवेश कर सकती है। जैसा कि बताया है कि इन दोनों पक्षों में डील अभी शुरुआती चरण में है। इस लिहाज से अंतिम डील में बदलाव हो सकते हैं। अगर गूगल के वोडाफोन में हिस्सेदारी खरीदने की रिपोर्ट सही है तो ये इस तकनीकी दिग्ग्ज कंपनी का भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में हिस्सा खरीदने का दूसरा प्रयास होगा।

अब Microsoft की Jio Platforms पर नजर, लगा सकती है 2 अरब डॉलर का दांवअब Microsoft की Jio Platforms पर नजर, लगा सकती है 2 अरब डॉलर का दांव

English summary

Google may buy stake in Vodafone Idea know details

Google is considering buying a 5 per cent stake in Vodafone Idea, which has been going through a crisis for quite some time.
Story first published: Thursday, May 28, 2020, 19:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X