For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़ा मौका : Gold से अच्छा मुनाफा दे रही है Silver, आप भी उठाएं फायदा

कोरोनावायरस संक्रमण ने भारत समेत पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को संकट में डाल दिया है। हालात पूरी तरह कब तक सुधरेंगे, कहना मुश्किल है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोनावायरस संक्रमण ने भारत समेत पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को संकट में डाल दिया है। हालात पूरी तरह कब तक सुधरेंगे, कहना मुश्किल है। लेकिन ऐसे अनिश्चित दौर में आपको यह देख कर आश्चर्य हो रहा होगा कि सोना चांदी लगातार महंगा होता जा रहा है। पिछले महीने की शुरुआत में तो इसने 48 हजार रुपये (प्रति दस ग्राम) का लेवल छू लिया था। एक तरफ कोरोना संकट में लोगों क‍ि नौकरियां जा रही है, बेरोजगारी चरम पर है और अर्थव्यवस्था में रिकवरी की उम्मीदें कम है इसके बाद भी लोग सोना-चांदी में निवेश कर रहे हैं। कोरोना के कारण छाई मंदी में सोना-चांदी एक सुरक्षित निवेश के रूप में उभरा है। फिलहाल देश में दोनों ही धातु की मांग काफी बढ़ी हुई है। ऐसे में अगर आप भी सोना-चांदी पर निवेश करते हैं तो यह आपके लिए भी यह मुनाफे का सौदा होगा। हालांकि हाल के आकड़ों के हिसाब से चांदी में न‍िवेश करना काफी फायदेमंद हो सकता है।

 चांदी में दिखी रिकॉर्ड तेजी

चांदी में दिखी रिकॉर्ड तेजी

सोना से ज्‍यादा चांदी में आपको बेहतर र‍िटर्न म‍िलने की संभावनाएं है। बीते शुक्रवार और कल यानि सोमवार को चांदी में रि‍कॉर्ड तेजी देखने को म‍िली है। सोमवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमतों ने को एक नया रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया है। एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार सुबह को तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव 947 रुपये की तेजी के साथ 51,065 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था जो कि इसका वायदा बाजार में अब तक का उच्चतम स्तर है। 4 सितंबर 2020 के चांदी का वायदा भाव को देखें तो ये 945 रुपये की उछाल के साथ 51,697 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

निवेशकों को द‍िख रहा चांदी में फायदा

निवेशकों को द‍िख रहा चांदी में फायदा

इस कारण शुक्रवार और सोमवार के कारोबारी सत्रों से साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि अब सोने से ज्यादा चांदी में निवेश ज्यादा फायदेमंद हो चुका है। शुक्रवार और अभी तक के कारोबारी सत्र तक चांदी में 25 रुपए से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिल चुका है। भारतीय निवेशकों को चांदी में फायदा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार से अब तक के सत्र में चांदी के दाम करीब 2600 रुपए तक इजाफा देखने को मिल चुका है। शुक्रवार को बाजार 1500 रुपए प्रति किलोग्राम के इजाफे के साथ 50 हजार रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा कीमत पर बंद हुआ था। जबकि आज चांदी शुक्रवार के मुकाबले 1000 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 51000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई। मौजूदा समय में चांदी के दाम 700 रुपए की बढ़त के साथ 50812 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

विदेशों में भी चांदी में बढ़त

विदेशों में भी चांदी में बढ़त

वहीं दूसरी ओर विदेशों में भी चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि सोना हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। पहले बात चांदी की करें तो न्यूयॉर्क, लंदन और यूरोप के बाजारों में चांदी करीब दो फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रही है। जिसके बाद न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत करीब 19 डॉलर प्रति ओंस, लंदन में 15 पाउंड प्रति ओंस और यूरोप तमें 17 यूरो प्रति ओंस की कीमत पर कारोबार कर रही है। वहीं बात सोने के दाम की करें तो अमरीकी बाजार में सोना 1753 डॉलर प्रति ओंस, लंदन में 1400 पाउंड प्रति ओंस और यूरोप में 1562 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। अनुसार मौजूदा समय में चांदी में निवेश करना काफी फायदेमंद रहेगा। दो दिनों के सत्र में देखा जा चुका है कि चांदी में रिटर्न सोने के मुकाबले ज्यादा देख्खने को मिल रहा है।

इन वजहों से चांदी हो सकता है बेहतर विकल्प

इन वजहों से चांदी हो सकता है बेहतर विकल्प

  • हाल के आकड़ें के मुताबि‍त इस साल चांदी अबतक 4200 रुपये प्रति किलो तक सस्ता हुआ। मौजूदा स्लोडाउन में चांदी भी सेफ हैवन माने जाने वाला एसेट क्लास है। वहीं दूसरी ओर सोने में रिकॉर्ड तेजी आ चुकी है और यह अब महंगा हो चुका है।
  • आने वाले दिनों में जब दुनियाभर में लॉकडाउन खुलेगा तो अचानक से इंडस्ट्रियल मांग बढ़ने की उम्मीद है।
  • चांदी आकर्षक भाव पर है, ऐसे में इंडस्ट्री की ओर से मांग बढ़ सकती है।
  • मेक्सिको में भी लॉकडाउन के चलते वहां माइन्स बंद पड़ी हैं। ऐसे में सप्लाई में भी कमी आने से डिमांड बढ़ेगी।
  • आने वाले दिनों में बेहतर मानसून रहने की उम्मीद है, ऐसे में रूरल डिमांड बढ़ेगी।
  • भारत में सोलर पावर पर लगातार काम हो रहा है, जिसमें चांदी की बड़ी खपत होती है।
  • लॉकडाउन से उबरने के बाद आने वाले दिनों में फेस्टिव डिमांड तेज होगी।

किसान क्रेडिट कार्ड : क्या हैं फायदे, जानिए लेने का तरीका ये भी पढ़ेंकिसान क्रेडिट कार्ड : क्या हैं फायदे, जानिए लेने का तरीका ये भी पढ़ें

English summary

Golden Opportunity To Invest In Silver

The tremendous increase in silver, the price of 51 thousand rupees per kg, is a golden opportunity to invest in silver.
Story first published: Tuesday, June 2, 2020, 16:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X