For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : कोरोना के कहर से बिक्री में आ सकती है रिकॉर्ड कमी

कोरोनावायरस का असर सोने पर भी देखने को म‍िला है। कोरोनावायरस की वजह से इस साल देश में सोने की बिक्री 25 साल में सबसे कम रह सकती है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोनावायरस का असर सोने पर भी देखने को म‍िला है। कोरोनावायरस की वजह से इस साल देश में सोने की बिक्री 25 साल में सबसे कम रह सकती है। इस साल बिक्री 30% घटने का अनुमान है। सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में आई तेजी की वजह से मांग पहले ही कम है। मालूम हो कि कोरोनावायरस का असर बढ़ने की वजह से देश के ज्यादातर इलाकों में लॉकडाउन होने से बाजार की स्थिति और बिगड़ गई है। चालू वित्त वर्ष में देश की जीडीपी ग्रोथ भी 11 साल में सबसे कम रहने का अनुमान है।

सोने की बिक्री इस साल 30% घटने का अनुमान

सोने की बिक्री इस साल 30% घटने का अनुमान

जानकारी के मुताबिक ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन एन अनंता पद्मनाभन का कहना है कि पिछले साल 690 टन सोना बिका था। लेकिन, इस साल बिक्री 30% घटने का अनुमान है। यानी इस साल 483 टन सोना बिकेगा। ऐसा हुआ तो यह 25 साल में सबसे कम बिक्री होगी। इससे कम 477 टन सोने की बिक्री 1995 में हुई थी। 

कोरोना का असर : भारत में बिजली की मांग 5 महीने के निचले स्तर पर ये भी पढ़ेंकोरोना का असर : भारत में बिजली की मांग 5 महीने के निचले स्तर पर ये भी पढ़ें

अगले कुछ हफ्तों में सोने की मांग 40% घटने की आशंका

अगले कुछ हफ्तों में सोने की मांग 40% घटने की आशंका

जानकारी दें कि कोरोनावायरस की वजह से देश के प्रमुख शहरों में शॉपिंग मॉल और कॉम्प्लेक्स बंद हैं। मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश के सबसे बड़े ज्वेलर टाइटन ने 29 मार्च तक अपने स्टोर और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद कर दी हैं। इसके बाद भी स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा। मुंबई स्थित देश का सबसे बड़ा बुलियन मार्केट जवेरी बाजार भी अगले आदेश तक बंद है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पृथ्वीराज कोठारी के मुताबिक ऐसे हालातों में आने वाले कुछ हफ्तों में सोने की मांग में 40% कमी आ सकती है।

सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5% से घटाकर 4%

सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5% से घटाकर 4%

जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और दूसरे उद्योग संगठन इस सेक्टर से जुड़े छोटे कामगारों की मदद का रास्ता तलाश रहे हैं। क्योंकि, लॉकडाउन के हालात लंबे खिंचते हैं तो दिहाड़ी कामगारों का रोजगार छिनेगा। इंडस्ट्री कर्ज के भुगतान के लिए ज्यादा समय देने और सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5% से घटाकर 4% करने की मांग कर रही है।

Jio और Airtel ने लॉन्च किए टूल, अब खुद कर पाएंगे कोरोना का टेस्ट ये भी पढ़ेंJio और Airtel ने लॉन्च किए टूल, अब खुद कर पाएंगे कोरोना का टेस्ट ये भी पढ़ें

Read more about: coronavirus gold सोना
English summary

Gold Sales May Fall 30 Percent This Year To 25 Year Lows

Due to the effect of coronavirus, gold sales in the country may be the lowest in 25 years, Sales are projected to decline 30% this year।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X