For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्चों को दीजिए Warren Buffett के टिप्स, हो जाएंगे अमीर

|

नई दिल्ली, जुलाई 11। पैसे कमाने के वारेन बफे के मूल मंत्र बहुत फायदेमंद हो सकते हैं। वारेन बफे को दुनिया का सबसे बड़ा इन्वेस्टर माना जाता हैं। उन्होंने हाल ही में ऐसे ही कुछ मूल मंत्र बच्चों के लिए दिए हैं। बच्चों को पैसे और बचत की शुरुआत उनकी पढ़ाई के साथ ही कर देनी चाहिए। ज्यादातर माता-पिता जानते हैं कि बच्चे को फाइनेंसियल मैनेजमेंट की शिक्षा देना बहुत जरूरी है। कई माता-पिता ये सब जानने के बाद भी इस पर अमल नहीं करते।

 

ऑफर : 26 रु में हवाई यात्रा का मौका, परसों तक है मौकाऑफर : 26 रु में हवाई यात्रा का मौका, परसों तक है मौका

जितनी जल्दी बचत की शिक्षा दे उतना ही अच्छा

जितनी जल्दी बचत की शिक्षा दे उतना ही अच्छा

पैसे की कीमत, जरूरत और इच्छा के बीच अंतर या बचत का महत्व - ये सब ऐसी बातें हैं जिनसे बच्चों का कम उम्र में ही सामना हो जाता है। तो जितनी जल्दी इनके बारे में बताया जाए, उतना ही अच्छा है। बच्चों में हेल्दी फाइनेंशियल हैबिट उनका सफल भविष्य सुनिश्चित करने में मददगार होंगी।

बचत और स्मार्ट फैसले कैसे करें
 

बचत और स्मार्ट फैसले कैसे करें

पैसे की बचत करना पैसा कमाने के जैसा ही है। जरुरतो और इच्छाओ के बीच बच्चो को अन्तर बताना । इच्छा को कम करके बचत किया जा सकता हैं बच्चों को स्मार्ट फैसले करने के लिए तैयार किया जा सकता है। किताब खरीदने की बजाय वे उसे लाइब्रेरी से लेने के बारे में सोच सकते हैं।

मूल्य और कीमत में अंतर कैसे करें

किसी प्रतिष्ठित ब्रांड के गैजेट के लिए ज्यादा पैसे देते हैं जबकि हम वही चीज कम कीमत में भी खरीद सकते हैं।

3 वर्ष के बच्चे बातें समझने में समर्थ

3 वर्ष के बच्चे बातें समझने में समर्थ

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक 3-4 साल में बच्चे पैसे की बुनियादी बातें समझने में समर्थ हो जाते हैं। दिमाग का 80% विकास 3 साल की उम्र तक हो जाता है। लेकिन माता-पिता पर किए एक सर्वे में कहा है कि केवल 4% पालकों ने ही 5 साल से पहले बच्चों से फाइनेंशियल विषयों पर बात की। 30% ने 15 साल के बाद जबकि 14% ने कभी इस तरह की सीख नहीं दी।

English summary

Give Warren Buffett tips to children they will become rich

Warren Buffett's basic mantra for making money can be very beneficial. Warren Buffet is considered the biggest investor in the world. He has recently given some such basic mantras for children.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X