For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रक्षाबंधन पर बहनों को दें PNB Suvidha card, खरीदारी पर मिलेंगे कई खास फायदे

बस दो दिन बाद तीन अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। साल में यह एक ऐसा दिन होता है जब भाई अपनी बहनों को कुछ-न-कुछ गिफ्ट देते हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: बस दो दिन बाद तीन अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। साल में यह एक ऐसा दिन होता है जब भाई अपनी बहनों को कुछ-न-कुछ गिफ्ट देते हैं।

रक्षाबंधन पर बहनों को दें PNB Suvidha card

इस साल आप अगर अपनी बहन को कुछ अलग गिफ्ट देना चाहते हैं तो उनकी फाइनैंशल प्लानिंग में मदद कर अनोखा गिफ्ट दे सकते हैं। तो आपको बता दें इस साल आप अपने भाई या बहन को गिफ्ट में चॉकलेट्स, ड्रेस और मिठाई के अलावा पीएनबी Suvidha कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक के इस कार्ड के साथ बांटे खुशियां

पंजाब नेशनल बैंक के इस कार्ड के साथ बांटे खुशियां

फ‍िलहाल देशभर में जिस तरह का संकट है ऐसे में गिफ्ट देने से पहले भी सोचना पड़ रहा होगा कि क्या दें जो कि सेफ भी रहे और हेल्पफुल भी हो। इसी को ध्यान में रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक इस साल खास रक्षाबंधन मना रहा है। भारत का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक पीएनबी अपने ग्राहकों को प्रीपेड एटीएम डेबिट कार्ड, 'सुविधा' के साथ बंधन मनाने का मौका दे रहा है। इस साल आप अपने भाई-बहन को गिफ्ट में Suvidha कार्ड दे सकते हैं। पीएनबी का सुविधा कार्ड एक कार्ड एटीएम की तरह है, लेकिन इसमें राशि आपकी मर्जी से भरी जाएगी। इस प्रीपेड कार्ड में एकाउंट होल्डर अपने खाते से अपने मन मुताबिक राशि ट्रांसफर कर सकता है।

इतना करा सकते हैं रिचार्ज
 

इतना करा सकते हैं रिचार्ज

इसमें न्यूनतम 500 रुपए से लेकर अधिकतम 50,000 रुपए तक रिचार्ज करा सकते हैं। इस सुविधा कार्ड अन्य डेबिड या क्रेडिट कार्ड की तरह बाजार में मान्य है। किसी भी स्वैप मशीन में कार्ड स्वैप कर आप शॉपिंग कर सकते हैं या फिर अपने बिलों का पेमेंट भी कर सकते हैं। टूर पर रहने वाले लोगों के लिए यह कार्ड बहुत ही सुविधाजनक है। इस प्रीपेड कार्ड को बनवाने के लिए पीएनबी में केवाईसी करानी होगी। केवाईसी कराने के बाद कुछ जरूरी कार्रवाई के बाद बैंक आपके नाम से यह सुविधा कार्ड जारी कर देगा। यह कार्ड 6 महीने से लेकर 36 महीने तक के लिए वैलिड रहता है। इस त्योहार के मौसम में ग्राहक जश्न मनाएं- हमारे भाई-बहन, माता-पिता, कर्मचारी और सबसे महत्वपूर्ण बात, हमारे सभी संरक्षकों, विशेष रूप से हमारे फ्रंटलाइन कोविड-19 योद्धाओं को एक बड़ा "थैंक यू" कहकर यह कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं।

इन कंपनियों की दें गिफ्ट कार्ड

इन कंपनियों की दें गिफ्ट कार्ड

इसके अलावा गिफ्ट की बात करें तो अमेजन, वॉल-मार्ट, Westside, Pepperfry, लाइफस्‍टाइल एंड मिंत्रा जैसी कंपनियां प्रीपेड कार्ड्स जारी करती हैं। अभी के समय में घर से बाहर निकलकर शॉपिंग करना रिस्की है। ऐसे में आप अपनी बहनों को गिफ्ट कार्ड खरीद कर दे सकते हैं। गिफ्ट कार्ड के जरिए आपकी बहन अपने लिए अपनी मर्जी का सामान खरीद सकती हैं। यह यूनिक पिन के साथ आता है और इसका इस्तेमाल सेफ माना जाता है। इस कार्ड को आपको पहले रिचार्ज करना होता है। मतलब रिचार्ज करवाने के बाद यह डेबिट कार्ड की तरह ही काम करता है।

BSNL ने ग्राहकों को द‍िया झटका, 30 रुपये तक बढ़ी इन प्लान्स की कीमत ये भी पढ़ेंBSNL ने ग्राहकों को द‍िया झटका, 30 रुपये तक बढ़ी इन प्लान्स की कीमत ये भी पढ़ें

Read more about: pnb पीएनबी
English summary

Give PNB Suvidha card to sisters on Rakshabandhan, many special benefits will be available

Give these financial gifts to the sisters in this Rakshabandhan, help them in this way.
Story first published: Saturday, August 1, 2020, 14:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X