For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

EPFO : यूएएन एक्टिवेट करना है बेहद आसान, जानें प्रोसेस

|

नयी दिल्ली। संगठित क्षेत्र में काम करने वाली सभी लोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या ईपीएफओ के नाम से जरूर वाकिफ होंगे। आपकी सैलेरी से कटने वाले पीएफ का प्रबंधन ईपीएफओ के ही हाथ में होता है। ईपीएफओ सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी को भारत में संगठित क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए अनिवार्य पीएफ योजना, पेंशन योजना और बीमा योजना के प्रबंधन में मदद करता है। बता दें कि ईपीएफओ पिछले कई सालों से पीएफ ट्रांसफर, क्लेम प्रोसेस सहित बाकी सुविधाओं को आसान बनाने को लेकर प्रयास कर रहा है। इनमें एक मुख्य सर्विस है यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, जिसके आने के बाद ईपीएफओ की सेवाएं काफी सरल हो गयी हैं। ईपीएफओ की ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा उठाने के लिए आपको यूएएन जरूर ही एक्टिवेट करना होगा। इसे एक्टिवेट करने के लिए हम आपको प्रोसेस बताते हैं।

कैसे ढूंढे यूएएन

कैसे ढूंढे यूएएन

आपका यूएएन आमतौर पर आपकी सैलेरी स्लिप पर होता है। यदि यह आपकी सैलेरी स्लिप पर नहीं है तो आपको अपने यूएएन को खोजने के लिए अपनी कंपनी या संगठन के फाइनेंस डिपार्टमेंट से संपर्क करना चाहिए। ध्यान रहे कि यह केवल उन लोगों पर लागू होता है जिनके वेतन से पीएफ कटता हो। यदि आपने कभी अपना पीएफ बैलेंस चेक नहीं किया है, तो ईपीएफओ की वेबसाइट के माध्यम से अपने यूएएन को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें।

ये रहा यूएएन एक्टिवेट करने का प्रोसेस :

ये रहा यूएएन एक्टिवेट करने का प्रोसेस :

- सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉगइन करें
- लॉगइन के बाद Our Services में जायें और उसमें For Employees पर क्लिक करें
- फिर आपको Member UAN/Online Servives पर क्लिक करना होगा
- फिर दाईं ओर Important Links के नीचे Activate Your UAN पर क्लिक करें
- यहां आपको यूएएन, नाम, मोबाइल नंबर वगेरह दर्ज करना होगा
- इसके बाद 'Get Authorization pin' पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा
- फिर I Agree पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें
- अंत में 'Validate OTP and Activate UAN' पर क्लिक करें

और हो जायेगा यूएएन एक्टिवेट

और हो जायेगा यूएएन एक्टिवेट

इतना करने के बाद आपका यूएएन एक्टिवेट हो जायेगा। इस प्रोसेस से यूएएन एक्टिवेट करने के बाद आप Unified Portal से पीएफ ट्रांसफर और पीएफ क्लेम जैसी सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही अपनी बुनियादी जानकारियों को अपडेट भी कर सकते हैं। यहां आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करने की भी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें - EPFO से पैसा निकालना और ट्रांसफर कराना हुआ आसान, जानें डिटेल

English summary

EPFO UAN is very easy to activate know process

Your UAN is usually on your salary slip. If it is not on your salary slip, then you should contact the finance department of your company or organization to find your UAN.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X