For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना संकट में म‍िल रहा जमकर Increment, जान‍िए कंपन‍ियों के नाम

कोरोना की वजह से इस बार कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, इसी वजह से इस बार लगभग सभी कंपनी ने अपने कर्मचारियों का अप्प्रैजल रोक दिया था।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना की वजह से इस बार कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, इसी वजह से इस बार लगभग सभी कंपनी ने अपने कर्मचारियों का अप्प्रैजल रोक दिया था। वहीं कई कंपनियों ने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती कर दी, जबकि कई ने तो अपने कर्मचारि‍यों को नौकरी से ही निकाल दिया। लेकिन अब धीरे-धीरे माहौल बदल रहा है। कुछ बैंकों और ऑटो इंडस्ट्री की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए इंक्रिमेंट करना शुरू कर दिया है।

कोरोना संकट में म‍िल रहा जमकर Increment

बड़ा फैसला : 1 लाख करोड़ रुपये के एग्री इंफ्रा फंड को मंजूरी ये भी पढ़ेंबड़ा फैसला : 1 लाख करोड़ रुपये के एग्री इंफ्रा फंड को मंजूरी ये भी पढ़ें

कर्मचारियों की सैलरी 8 फीसदी तक बढ़ाई

कर्मचारियों की सैलरी 8 फीसदी तक बढ़ाई

जी हां देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने कोरोना काल में काम करने वाले अपने 80,000 फ्रंटलाइन कर्मचारियों की सैलरी 8 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। इन कर्मचारियों को कोरोना काल में काम करने का इनाम दिया गया है। ये कर्मचारी बैंक में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या का 80 फीसदी से अधिक हैं। सूत्रों के मुताबिक इन कर्मचारियों को कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने के लिए यह इनाम दिया गया है। उनके वेतन में यह बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2020-21 के लिए की गई है और जुलाई से लागू होगी। हालांक‍ि इस बारे में बैंक को भेजे गए ई मेल को कोई जवाब नहीं आया। जानकारों का कहना है कि वेतन में बढ़ोतरी पाने वाले कर्मचारी एम1 और उससे नीचे के ग्रेड के हैं। इनमें अधिकांश फ्रंटलाइन कर्मचारी हैं जिनका सीधे ग्राहकों से वास्ता पड़ता है। ये वही कर्मचारी हैं जो बैंक की शाखाओं और दूसरे ऑपरेशंस को सुनिश्चित करते हैं।

 एचडीएफसी, एक्सिस बैंक सबसे आगे

एचडीएफसी, एक्सिस बैंक सबसे आगे

वहीं एचडीएफसी बैंक ने अपने कर्मचारियों को इंक्रिमेंट दे दिया है और उन्हें प्रोत्साहित करने की रेस में सबसे आगे है। बात करें एक्सिस बैंक कि तो बैंक ने भी अपने करीब 80 फीसदी कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा कर दी है। बाकी बैंक भी अब इसी राह पर चल पड़े हैं।

ऑटोमोबाइल कंपनियां भी देंगी इंक्रिमेंट

ऑटोमोबाइल कंपनियां भी देंगी इंक्रिमेंट

बता दें कि सिर्फ बैंक ही नहीं हैं जो अपने कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए इंक्रिमेंट दे रहे हैं। बल्कि ऑटो कंपनियां भी इसी राह पर चल पड़ी हैं। वह भी अपने कर्मचारियों को बोनस और इंक्रिमेंट देने की तैयारी कर रहे हैं। किया और एमजी मोटर ने पहले ही वैरिएबल पे और बाकी इंसेंटिव दे दिया है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटो कॉर्प, अशोक लीलैंड, टीवीएस मोटर, टोयोटा किर्लोस्कर और टाटा मोटर्स भी जल्द ही अपने कर्मचारियों को इंक्रिमेंट देने वाले हैं। मारुति सुजुकी अगस्त में इंक्रिमेंट देने वाली है, लेकिन पिछले सालों के मुकाबले ये इंक्रिमेंट कम होगा।

English summary

Employee Increment Started Know Which Companies Started Increasing Their Salary

In the Corona era, banks and auto companies are offering bonus and salary hike to boost their employees' moral.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X