For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इमरजेंसी फंड बनाने का आसान तरीका, पैसों की टेंशन हो जाएगी खत्म

|

नयी दिल्ली। जीवन में दिक्कत कभी भी आ सकती है। ऐसे समय पर पैसों की किल्लत हो सकती है। आर्थिक संकट से बचने का एक खास तरीका है। तरीका आसान है, मगर आपको उसके लिए प्लानिंग करनी होगी। यदि आप प्लानिंग के साथ एक इमरजेंसी फंड बनाएं तो किसी भी संकट के लिए तैयार रह सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आपको संकट में न तो लोन लेना होगा और न ही किसी निवेश से पैसा निकालना होगा। आप कोरोना जैसे किसी मुसीबत के समय में उस इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल कर सकेंगे। मगर इसके लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स की जरूरत होगी, जो हम आपको यहां बताएंगे।

कितने समय के लिए बनाएं इमरजेंसी फंड

कितने समय के लिए बनाएं इमरजेंसी फंड

सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आपको कितने समय के लिए इमरजेंसी फंड बनाना चाहिए। इसका जवाब है कि कम से कम 6-9 तक आपके घर का खर्च चल सके, इतना पैसा जमा करके रखना चाहिए। इतना समय इसलिए कि किसी संकट से बाहर निकलने के लिए इतना समय लग सकता है। आपके लिए 9 महीनों तक फ्री बैठना भी भारी नहीं रहेगा।

कैसे जमा करें पैसा

कैसे जमा करें पैसा

इमरजेंसी फंड के लिए आप अपने पास जमा न करें बल्कि किसी अच्छे ऑप्शन में निवेश करें। ऑप्शन ऐसा होना चाहिए कि आप तुरंत जरूरत के समय पैसा हासिल कर सकें। इनमें म्यूचुअल फंड, सेविंग्स अकाउंट जैसा विकल्प बढ़िया रहेगा। असल में विकल्प ऐसा होना चाहिए जहां से तुरंत यानी मिनटों में पैसा हासिल कर सकें। दूसरे अपने पास कुछ कैश भी रखें।

टालने से नहीं बनेगी बात

टालने से नहीं बनेगी बात

कभी भी इतने जरूरी काम को बाद में शुरू करने की न सोचें। यदि आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो ये काम तुरंत शुरू करें। चाहे थोड़ा-थोड़ा पैसा ही जमा करें, मगर आज से ही शुरू कर दें। बचत एक आदत होनी चाहिए। आप जितनी जल्दी पैसा बचाना शुरू करें, उतना अधिक फायदे में रहेंगे।

इमरजेंसी को समझना जरूरी

इमरजेंसी को समझना जरूरी

इमरजेंसी दो तरह की हो सकती है। इन्हें छोटी अवधि और लंबी अवधि की इमरजेंसी जैसी दो कैटेगरियों में बांटा जा सकता है। छोटी अवधि में आपके सामने घर की मरम्मत, कोई बीमारी, अचानक होने वाला नुकसान आदि शामिल हैं। वहीं लंबे समय में नौकरी का नुकसान या बहुत महंगे इलाज वाली बीमारी जैसे संकट आ सकते हैं। आप इन दो कैटेगरियों के लिए अलग-अलग भी पैसा जमा कर सकते हैं।

खर्चों पर लगाम लगाना जरूरी

खर्चों पर लगाम लगाना जरूरी

कम खर्च करने की आदत डालें। पैसा जितनी मेहनत से कमाया जाए उसे उतनी ही अधिक अक्लमंदी के साथ खर्च करें। जो भी हो आपको पैसे की अहमियत समझते हुए सिर्फ जरूरी चीजों पर ही पैसा खर्च करना चाहिए। यदि आप ऐसा करने में कामयाब रहें तो फाइनेंशियली तौर पर आप काफी मजबूत बन सकते हैं। समय की अहमियत को समझें। इसी हिसाब से बचत, निवेश और वित्तीय टार्गेट सेट कर लें। जितनी अधिक देरी करेंगे उतना अधिक आप घाटे में रहेंगे। जहां तक निवेश का सवाल है तो जैसे ही आप कमाना शुरू करें वैसे ही निवेश शुरू कर दें। जितने अधिक समय तक निवेश करेंगे उतना ज्यादा पैसा बनेगा। लंबी अवधि में आपको रिटर्न भी बढ़िया मिलेगा।

LIC : एक किस्त देकर हर महीने पाएं 4000 रु, जिंदगी भर मिलेगा पैसाLIC : एक किस्त देकर हर महीने पाएं 4000 रु, जिंदगी भर मिलेगा पैसा

English summary

Easy way to create an emergency fund money will be strained

You will be able to use that emergency fund in times of trouble like Corona. But for this you will need some important tips, which we will tell you here.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X