For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई : ये 5 गलतियां नहीं करने देती हैं Share Market में कमाई, आप बचें

|

नई दिल्ली, जुलाई 22। जब भी हम शेयर मार्केट में निवेश की सलाह देने वाला कोई आर्टिकल या खबर पढ़ते है तो लगभग हर खबर या आर्टिकल के अंत में चेतावनी भी लिखी होती है। चेतावनी में हमेशा बाजार में निवेश से जुड़े जोखिमों को बताया जाता है। दरअसल, शेयरों में उतार-चढ़ाव होते रहना बाजार का सबसे अहम हिस्सा है। स्टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव कभी-कभी तो उम्मीद से कहीं ज्यादा हो जाता है। जब कभी मार्केट उम्मीद से ज्यादा गिरता है तो सबसे बड़ा नुकसान नए निवेशकों का होता है। जानकारों के मुताबिक नए निवेशकों में बाजार को लेकर ज्यादा समझ नहीं होती है और वे निवेश को होल्ड करने का धैर्य भी नहीं दिखा पाते। ऐसे में नए निवेशक गलतियां कर देते हैं और नुकसान उठा लेते हैं। अगर आप ने भी बाजार में निवेश करना शुरू किया है तो आपको जान लेना चाहिए कि किन गलतियों को करने से बचना है।

 

महिलाओं के लिए बैंकों की 5 स्पेशल स्कीम, होगा फायदा ही फायदामहिलाओं के लिए बैंकों की 5 स्पेशल स्कीम, होगा फायदा ही फायदा

 हाई रिटर्न के पीछे न भागे

हाई रिटर्न के पीछे न भागे

जानकार मानते हैं कि नए इन्वेस्टर्स की सबसे बड़ी गलती है कि वो हाई रिटर्न के पीछे जल्दी भागते हैं। अगर बाजार में उछाल चल रहा हो तो कई शेयर जिनकी वास्तविक स्थिति ठीक नहीं है, तेजी से ऊपर भागते हैं। ऐसे में नए लोग अच्छा रिटर्न पाने के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगा देते है और जब बाजार में गिरावट होती है तो निवेशकों को भारी नुकसान हो जाता है क्योंकि इस तरह के स्टॉक सबसे तेजी से नीचे गिरते हैं।  

2) अनजान लोगों की सलाह
 

2) अनजान लोगों की सलाह

निवेश करने से पहले हम किसी ना किसी की सलाह जरुर लेते हैं और ऐसा अक्सर देखा गया है कि नए लोग कम अनुभव वाले लोगों की सलाह में फस जाते हैं। आजकल सोशल मीडिया, मोबाइल फोन के मैसेज, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को इनवेस्ट करने के टिप्स दिए जा रहें है। आप जिस भी वीडियो या मैसेज को देख लो सब में ऊंचे रिटर्न की ही बात की जाती है। जल्द मुनाफे के लालच में लोग इन लोगों के बहकावे में आ ही जाते हैं। वाट्सएप मैसेज या फोन कॉल के जरिए कई बार फ्रॉड भी किया जा रहा होता है। कई लोग अपना फसा हुआ निवेश बेचने के लिए साजिश करते हैं जिसमें लोग अक्सर फस जाते है। अनजान लोगों के सलाह से बचना चाहिए ।

3) शुरू में ही ज्यादा निवेश करना

3) शुरू में ही ज्यादा निवेश करना

अक्सर लोग शुरुआत में ही अपनी कमाई का बड़ा पैसा या पूरा बचत ही निवेश कर देते है। बिना सोचे समझे किए गए निवेश से कई लोग कर्जे में डूब जाते है। ऐसा नहीं है कि हमेशा नुकसान ही होता है, लेकिन बचत का पूरा पैसा लगाने से नुकसान के बाद कर्ज में डूबने सामान्य बात है। मार्केट के जानकार हमेशा निवेशकों को सलाह देते है कि कम पैसो के साथ ही निवेश शुरू करना चाहिए, धीरे- धीरे जब आपका अनुभव बढ़ेगा तब आप मोटी रकम के साथ निवेश कर सकते हैं। अगर मोटी रकम लगाने के बाद आपको नुकसान हो गया है तो आपको जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए। आप निवेश को 5-8 महीनों के लिए होल्ड कर सकते हैं। इससे नुकसान की भरपाई होने का चांस रहता है।

4) निवेश की समीक्षा

4) निवेश की समीक्षा

निवेश करके लंबे समय तक छोड़ देना एक अच्छी सोच है, लेकिन समय-समय पर अपने निवेश की समीक्षा करने से जो लाभ आपको निवेश करने से मिल रहा है उसमें घाटे की संभावना कम होती है। निवेश की समीक्षा करते रहने से आपको निवेश में से पैसे निकालने और उसी निवेश में पैसा लगाने में आसानी होती है। कई बार लोग ब्रोकरेज फर्म के के सलाह पर किसी स्टॉक में 6-10 महीनों के लिए निवेश कर देते है और भूल ही जाते है। ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि शेयर मार्केट में कुछ भी निश्चित नहीं होता है।

5) डर कर निवेश बेचना

5) डर कर निवेश बेचना

नुकसान की जो मुख्य वजह है वह है बाजार में गिरावट के समय बिना सोचे समझे शेयर बेच देना। बाजार में गिरावट की कई वजहें हो सकती हैं। पहले आपको गिरावट की वजह समझना चाहिए और फिर निर्णय लेना चाहिए। अगर निवेश करने से पहले किसी expert की सलाह ली है तो उससे संपर्क जरूर करें। नए निवेशकों को हमेशा छोटे-छोटे कदमों के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए।

English summary

Earning These 5 mistakes do not let you earn in the share market you should avoid

Experts believe that the biggest mistake of new investors is that they run after high returns quickly.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X