For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Personal Loan : अप्लाई करने से पहले न करें ये काम, जल्दी मिलेगा पैसा

|

नयी दिल्ली। कर्ज लेने के लिए पर्सनल लोन का ऑप्शन आसान और समय बचाने वाला विकल्प है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये अनसिक्योर्ड है और आपको पर्सनल लोन के लिए कोई भी संपत्ति गिरवी नहीं रखनी होती। बल्कि अब तो कर्जदाता पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड लोन ऑफर करत हैं, जिसे आप कुछ ही मिनटों में आसानी से हासिल कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन और लोन मिलने से आपको पैसा भी जल्दी उपलब्ध होता है। हालांकि 100 फीसदी ऑनलाइन प्रोसेस के बावजूद पर्सनल लोन आवेदन करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। यहां हम आपको बताएंगे कि पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन से पहले आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

ये काम जरूर करें :

ये काम जरूर करें :

बैंक (कर्जदाता) के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी लें -
इससे पहले कि आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें जरूरी है कि आप कर्जदाता के एलिजिबिलिटी मानदंडों पर ध्यान दें। ऐसा न करने से आप लोन के लिए अर्हता जरूरी बुनियादी आवश्यकताओं की अनदेखी कर सकते हैं। इसका नतीजे में आपको लोन के लिए मना किया जा सकता है, क्योंकि बैंकों के अपने प्रोटोकॉल काफी सख्त होते हैं। इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निगेटिव असर पड़ सकता है। कुछ सामान्य मानदंड आपकी आयु, रोजगार और मासिक इनकम पर आधारित होते हैं।

कितनी है लोन की जरूरत

कितनी है लोन की जरूरत

पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी आवश्यकता कितनी है। केवल उतना ही लोन लें जितनी आपको असल में जरूरत है, भले ही आपको अधिक लोन मिल सकता हो। इस तरह आपको कम राशि पर ही ब्याज देना होगा।

अतिरिक्त फीचर्स और बेनेफिट वाले ऑफर की तलाश करें
पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले विभिन्न लोन ऑफर्स की तुलना करें। अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों पर भी नजर डालें। तीन चीजों को मिला कर अपने लिए बेस्ट ऑप्शन ढूंढे, जिनमें लोन राशि, अवधि और ब्याज दर शामिल है। ये आपको बेहतर ढंग से लोन चुकाने में मदद कर सकता है। आपको उधार लेने की लागत भी इससे कम होगी।

ये काम बिल्कुल न करें :

ये काम बिल्कुल न करें :

सिर्फ ब्याज दर को देख कर न लें लोन
दरअसल सिर्फ ब्याज दरों को देख कर लोन लेना ठीक नहीं है, क्योंकि कम ब्याज वाली जगह आपके सामने चुकाने की शर्तें सख्त हो सकती हैं। आपको लोन चुकाने में फ्लेक्सिबिलिटी नहीं दी जाएगी। दूसरी बात जहां तक चार्जेस का सवाल है तो ब्याज दर के अलावा दूसरे शुल्कों और लोन की कुल लागत की भी तुलना करें। कम ब्याज वाले के चक्कर में आपको जो बेनेफिट छोड़ने पड़ सकते हैं उन पर जरूर ध्यान दें।

लोन के नियमों और शर्तों का मूल्यांकन करना न भूलें

लोन के नियमों और शर्तों का मूल्यांकन करना न भूलें

पर्सनल लोन से पहले उसकी नियम-शर्तें जानना बेहद जरूरी है। नियमों में शुल्क, ब्याज दरों में बदलाव और समय से पहले लोन चुकाने की शर्तें बताई जाती हैं। आप इन चीजों से अवगत रह कर अतिरिक्त खर्च से बच सकते हैं।

गैर-जरूरी खर्चों से बचने के लिए अनावश्यक रूप से कर्ज न लें
याद रखें कि पर्सनल लोन एक वित्तीय जिम्मेदारी है और इसे इसी तरह समझा जाना चाहिए। इस कारण से आपको जब सिर्फ जरूरी खर्च के लिए पैसों की जरूरत हो केवल तब ही उधार लेना चाहिए। मिसाल के तौर पर मेडिकल इमरजेंसी, घर बनवाना या ऊंची ब्याज दर वाला लोन चुकाना हो तो कर्ज लें। छोटी-मोटी जरूरतों के लिए लोन लेना अक्लमंदी नहीं है।

ICICI Bank का तोहफा : सस्ता कर दिया होम, ऑटो और पर्सनल लोनICICI Bank का तोहफा : सस्ता कर दिया होम, ऑटो और पर्सनल लोन

English summary

Dont do these things before applying Personal Loan you will get money soon

Remember that personal loans are a financial responsibility and should be treated in a similar way. For this reason, you should borrow only when you need money for the necessary expenses.
Story first published: Saturday, July 4, 2020, 17:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X