For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन 3 बैंकों में खोलें डिजिटल सेविंग्स अकाउंट, मिलेंगे ये फायदें

कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामले देखने को मिल रही है। इसी कारण मोदी सरकार ने एक बार फ‍िर से लॉकडाउन की समयसीमा को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई कर दी है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामले देखने को मिल रही है। इसी कारण मोदी सरकार ने एक बार फ‍िर से लॉकडाउन की समयसीमा को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई कर दी है। देशभर में बंदी की वजह से हर कोई घर में कैद है। ऐसे में लोग ज्यादातर काम के लिए घर बैठे ऑनलाइन कर रहे हैं। इन बैंकिंग से जुड़े काम भी लोग ऑनलाइन कर रहे हैं। तो ऐसे में अगर आप बैंक में अकाउंट खुलवाने की सोच रहे हैं, तो कई ऐसे बैंक हैं जो डिजिटल सेविंग्स अकाउंट ऑफर कर रहे हैं। यानी, इन बैंकों में डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलकर आप घर बैठे ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे और आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। तो चल‍िए आज हम आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में आप डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)

  • एसबीआई में डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोला जा सकता है।
  • बता दें कि 18 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति एसबीआई डिजिटल सेविंग्स अकाउंट को खोल सकता है।
  • इसके ल‍िए आपके पास आधार और पैन नंबर होना चाहिए।
  • इसके साथ ही ग्राहक को बैंक की ब्रांच में जाकर e-KYC पूरा करना होगा।
  • एक मोबाइल फोन या डिवाइस से केवल एक अकाउंट खोला जा सकता है।
  • व्यक्ति डिजिटल सेविंग्स अकाउंट को अपने नाम में खोल और ऑपरेट कर सकता है, लेकिन इसमें ज्वॉइंट अकाउंट की मंजूरी नहीं है।
  • इसे होम ब्रांच में जाकर सामान्य सेविंग्स अकाउंट में बदल सकते हैं।
  • एप्लीकेशन करने वाले व्यक्ति द्वारा जिस ब्रांच को सिलेक्ट किया जाएगा, उसे डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए होम ब्रांच मान लिया जाएगा।
  • नॉमिनेशन की सुविधा योनो बाय एसबीआई ऐप में उपलब्ध है और डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए अनिवार्य है। एक व्यक्ति के लिए ही नॉमिनेशन किया जा सकता है।
  • इसे बंद करने के लिए होम ब्रांच पर लिखित में देना होगा।
  • चेक बुक के चार्ज सामान्य सेविंग्स अकाउंट के समान ही होंगे।
  • अकाउंट के लिए मुफ्त में क्लासिक डेबिट कार्ड जारी होगा।
  • एटीएम पिन को ग्रीन पिन प्रोसेस के जरिए जनरेट करना होगा।
  • सामान्य सेविंग्स अकाउंट के लिए गाइडालइंस के मुताबिक ही सालाना मैनटेनेंस चार्ज लगेंगे।
  • अकाउंट के साथ पासबुक नहीं दी जाएगी। ग्राहक को ई-मेल के जरिए ऑडियो-विजुअल स्टेटमेंट मिलेगी।
एक्सिस बैंक के ग्राहक

एक्सिस बैंक के ग्राहक

  • एक्सिस बैंक की ओर से डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है। आप एक्सिस अकाउंट को एक्सिस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके या एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाकर और अपने आधार, पैन और दूसरी बेसिक डिटेल्स को रजिस्टर करके खोल सकते हैं।
  • वहीं अकाउंट के खुलते ही आपको अपना बैंक अकाउंट का नंबर तुरंत मिल जाता है।
  • एक्सिस अकाउंट में 20,000 रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर ऑटो एफडी फीचर के जरिए ज्यादा ब्याज दर मिलती है।
  • इसमें आप एईएफटी या आईएमपीएस का इस्तेमाल करके फंड को ऑनलाइन ट्रांसफर मुफ्त में कर सकते हैं।
  • इसके अलावा ऑनलाइन रिवॉर्ड्स डेबिट कार्ड का भी फीचर है।
  • एक्सिस अकाउंट को खोलने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • इसके ल‍िए आपके पास एक मान्य पैन और आधार नंबर होना चाहिए।
  • आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • इस अकाउंट के लिए चेकबुक आपके केवाईसी के पूरे होने पर ही जारी हो सकती है।
  • यह अकाउंट बिना किसी मिनिमम बैंलेंस की जरूरत के साथ आता है।
  • इसके साथ एक वर्चुअल डेबिट कार्ड भी आता है।
  • ग्राहक एक्सिस ऑनलाइन रिवॉर्ड्स डेबिट कार्ड भी ले सकते हैं। इसमें मूवी टिकट, डाइनिंग आदि पर डिस्काउंट भी मिलेंगे।
  • कार्ड में रोजोना की विद्ड्रॉल लिमिट 50,000 रुपये और खरीदारी की सीमा 5,00,000 रुपये है।
आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक

  • आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को आईसीआईसीआई इंस्टा सेव अकाउंट ऑफर कर रहा है जो आधार बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है।
  • यह उन ग्राहकों के लिए है जो ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं। इसके लिए व्यक्ति को 18 साल की उम्र से ज्यादा होना जरूरी है।
  • बता दें कि बैंक अकाउंट के दो वेरिएंट हैं -इंस्टा सेव अकाउंट और इंस्टा सेव एफडी अकाउंट।
  • इंस्टा सेव अकाउंट एक इंस्टैंट सेविंग्स अकाउंट है जिसके लिए 10,000 रुपये के मंथली एवरेज बैलेंस (एमएबी) की जरूरत होती है।
  • वहीं दूसरी तरफ, इंस्टा सेव एफडी अकाउंट एफडी के साथ इंस्टैंट सेविंग अकाउंट है जहां अकाउंट धारक बिना किसी मिनिमम बैलेंस को बनाए रखे सेविंग्स अकाउंट के फायदे ले सकता है।
  • अगर वे 1 साल के लिए 10,000 रुपये की एफडी को खोलता है। एफडी सेविंग्स अकाउंट के साथ बिना किसी बैलेंस के अकाउंट धारक को एश्योर्ड क्रेडिट कार्ड मिलता है जिसके साथ बनाई गए एफडी पर 90 फीसदी की सीमा है जिससे वह एफडी को तोड़े बिना अपनी रोजाना की जरूरतों को मैनेज कर सकता है।
  • इंस्टा सेव अकाउंट केवल सिंगल यूजर्स के लिए है और इसे ज्वॉइंट तौर पर नहीं लिया जा सकता।
  • इंस्टा सेव अकाउंट को आप ऑनलाइन खोल सकते हैं।
  • अकाउंट के खुलने के बाद ग्राहक तुरंत इंटरनेट बैंकिंग या iMobile ऐप्लीकेशन के जरिए ट्रांजैक्शन शुरू कर सकता है। अकाउंट को खोलने के लिए आधार और पैन नंबर की जरूरत होती है।
  • इसमें आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए जिसके बिना अकाउंट नहीं खोला जा सकता।
  • इंस्टा सेव अकाउंट के लिए 2,000 रुपये की मिनिमम फंडिंग की जरूरत है जो शुरुआत में अधिकतम 50,000 रुपये हो सकता है। इंस्टा सेव एफडी अकाउंट के लिए 10,000 रुपये की मिनिमम फंडिंग कम से कम 12 महीने के लिए होनी चाहिए।

Xiaomi का इलेक्ट्रिक Mijia Scooter 1S, जान‍िए कीमत और फीचर्स ये भी पढ़ेंXiaomi का इलेक्ट्रिक Mijia Scooter 1S, जान‍िए कीमत और फीचर्स ये भी पढ़ें

English summary

Digital Savings Account Can Be Opened Online In These 3 Banks

Customers of State Bank of India, Axis Bank and ICICI Bank can open a Digital Savings Account while sitting at home।
Story first published: Wednesday, April 22, 2020, 14:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X