For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आपकी जेब में पड़ा नोट फिट है या नहीं, RBI ने बताया कैसे पहचानें

|

नई दिल्ली, जुलाई 03। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने करेंसी नोटों को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए और बैंकों को तिमाही आधार पर अपनी बैंकनोट सॉर्टिंग मशीनों का परीक्षण करने का निर्देश दिया। केंद्रीय बैंक ने नई सीरीज के बैंक नोटों की शुरूआत के बाद ऑथेंटिकेशन और छँटाई के लिए मौजूदा दिशानिर्देशों को संशोधित किया। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि नई सीरीज के बैंक नोटों की शुरुआत के मद्देनजर इन मानकों की समीक्षा की गई है और नये दिशानिर्देश लागू होने हैं। आगे जानिए नोटों को सही से पहचानने का तरीका।

Mutual Fund : डेली 333 रु के बन गए 21.7 लाख रु का फंड, ये है स्कीमMutual Fund : डेली 333 रु के बन गए 21.7 लाख रु का फंड, ये है स्कीम

क्या होगा नोटों का

क्या होगा नोटों का

आरबीआई के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, बैंकों को कटे-फटे और नकली भारतीय नोटों सहित कम से कम 2,000 गंदे नोटों का टेस्ट डेक तैयार करना होगा। मशीन को विभिन्न मूल्यवर्ग के नोटों जैसे 100 रुपये के पुराने नोट, 100 रुपये की नई सीरीज के नोट, 200 रुपये के नोट, 500 रुपये के नोट और 2,000 रुपये के नोटों का उपयोग करके टेस्ट करने की आवश्यकता होगी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि छँटाई के दौरान विसंगतियों के मामले में, सप्लायर्स को मशीनों को फिर से जांचना होगा।

इन नोटों पर गिरेगी गाज

इन नोटों पर गिरेगी गाज

कुल 11 कमियों वाले नोट फिट नहीं माने जाएंगे। इनमें वे नोट शामिल हैं, जिन पर चित्रकारी बनी होगी। दाग वाले और छेद वाले नोट भी शमिल हैं। इसी तरह थोड़े भी फटे नोट, पहचान चिन्हों में गड़बड़ी वाले नोट, दोनों तरफ काफी गंदे नोट, टेप आदि से चिपकाए गए नोट, धुल कर खराब हुए नोट, मुड़ कर बेकार हुए नोट, परतों में मुड़े नोट और कोनों से मुड़े नोट भी इसी में शामिल हैं।

किस-किस करेंसी के हैं नोट

किस-किस करेंसी के हैं नोट

2021-22 के लिए आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार, वर्तमान में, आरबीआई 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के मूल्यवर्ग में बैंक नोट जारी करता है। मूल्य के संदर्भ में, 500 रुपये और 2000 रुपये के बैंक नोटों की हिस्सेदारी एक साथ प्रचलन में 87.1 फीसदी बैंकनोटों के लिए थी। मात्रा के लिहाज से, 500 रुपये के मूल्यवर्ग ने 31 मार्च को प्रचलन में कुल बैंकनोटों की 34.9% के साथ उच्चतम हिस्सेदारी है।

कैसे पहचानें नकली नोट

कैसे पहचानें नकली नोट

100 रु के नोट की पहचान करने का तरीका यह है कि असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी में 100 लिखा हुआ होगा। नोट के बीच में महात्मा गांधी की फोटो होगी। इसके अलावा 100 रु के असली नोट पर RBI, भारत, INDIA और 100 छोटे अक्षरों में लिखा होना चाहिए। 100 रु या उससे अधिक मूल्य वाले नोट पर महात्मा गांधी के फोटो के अलावा रिजर्व बैंक की सील, गारंटी और प्रॉमिस क्लॉज, अशोक स्तंभ, आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर आदि देखें।

बाकी करेंसी नोट

बाकी करेंसी नोट

100 रु से अधिक के नोटों की बात करें तो 200, 500 और 2000 रुपये के नोट पर यह मूल्य एक ऐसी स्याही से लिखा होता है जिसका रंग बदलता है। नोट को समतल रखा जाए है तो इन अंकों का रंग हरा दिखाई देगा। मगर जब इन्हें थोड़ा सा भी घुमाया जाए तो रंग नीला हो जाता है।

English summary

currency note in your pocket is fit or not RBI told how to identify

The central bank has said that in view of the introduction of new series of banknotes, these standards have been reviewed and new guidelines are to be implemented. Learn more how to recognize notes correctly.
Story first published: Sunday, July 3, 2022, 13:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X