For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

CSIR Award : छात्र हैं तो जीतें 1 लाख रु का इनाम, जानें तरीका

कोरोना संकट के बीच छात्रों के ल‍िए अच्‍छी खबर है। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) स्कूली छात्रों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना संकट के बीच छात्रों के ल‍िए अच्‍छी खबर है। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) स्कूली छात्रों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। जी हां सीएसआईआर ने 18 साल से कम आयु के छात्रों से सीएसआईआर इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन (सीआईएएससी) 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में छात्रों को अपना ऑरिजनल क्रिऐटिव डिजाइन पेश करना होगा। उनको तकनीकी परियोजना का प्रस्ताव भी जमा करना होगा ताकि उनकी मदद से नई प्रक्रियाओं/डिवाइसों/उपयोगी वस्तुओं को तैयार किया जा सके। अच्‍छी बात तो यह है कि छात्रों को उनके आइडिया के लिए 1 लाख रुपये तक का अवॉर्ड मिलेगा। इसके साथ ही उनको सीएसआईआर के अधिकारियों की ओर से ट्रेनिंग भी दी जा सकती है।

जानि‍ए शैक्षणिक योग्यता

जानि‍ए शैक्षणिक योग्यता

इस प्रतियोगिता में छात्र व्यक्तिगत तौर पर या टीम के रूप में भी हिस्सा ले सकते हैं। ध्‍यान देने वाली बात ये है कि इसके लिए उनको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

  • 31 जनवरी, 2020 को 18 साल से कम उम्र होनी चाहिए।
  • भारतीय नागरिक हो और भारत के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ाई कर रहे हों।
  • एक छात्र या एक टीम की ओर से एक ही एंट्री स्वीकार की जाएगी।
ये है पुरस्‍कार की राशि

ये है पुरस्‍कार की राशि

इस साल सीआईएएससी 2020 के तहत 15 पुरस्कार दिए जाएंगे।

  • पहला पुरस्कार 1 लाख रुपये का है।
  • दूसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये का है।
  • तीसरा पुरस्कार 30 हजार रुपये का है।
  • चौथा पुरस्कार 20 हजार रुपये का है।
  • पांचवां पुरस्कार 10 हजार रुपये का है।
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि 15 पुरस्कारों का ऐलान किया जाएगा। लेकिन जरूरी नहीं है कि सारे पुरस्कार बांटे जाएं। यह अधिकार सीएसआईआर के पास है कि वह चाहे तो पूरे पुरस्कार बांटे या फिर उनमें से कुछ।
जान‍िए आवेदन कैसे करें

जान‍िए आवेदन कैसे करें

  • इंग्लिश या हिंदी में किसी नए आइडिया का प्रस्ताव तैयार करें। आपका यह प्रस्ताव 5 हजार से ज्यादा शब्दों में नहीं होना चाहिए।
  • स्कूल के प्रिंसिपल की ओर से आपको एक ऑथेंटिकेशन लेटर लेना होगा जिसे इस प्रस्ताव के साथ एक लिफाफे में बंद कर दें। साथ में अन्य दस्तावेज भी रखें।
  • लिफाफे को बंद कर दें और उसमें ऊपर बायीं तरफ CIASC-2020 लिख दें।
  • लिफाफे को नीचे दिए गए पते पर भेज दें।

Head, CSIR-Innovation Protection Unit
NISCAIR Building, 3rd Floor,
14-Satsang Vihar Marg
New Delhi-110067, India

ये है जरूरी दस्तावेज

ये है जरूरी दस्तावेज

  • 5000 शब्दों तक में हिंदी या इंग्लिश में नए आइडिया का प्रस्ताव
  • एक पेज में नीचे दी गई अपनी डीटेल्स
  • इनोवेशन या नए आइडिया का शीर्षक
  • आवेदक का नाम और जन्मतिथि
  • स्कूल का पता और घर का पता
  • मौजूदा क्लास
  • घर और स्कूल का टेलिफोन नंबर
  • ईमेल अड्रेस
आवेदन तिथि

आवेदन तिथि

30 अप्रैल, 2020 आवेदन की आखिरी तारीख है यानी आपको 30अप्रैल तक आवेदन कर देना चाहिए। 26 सितंबर, 2020 को विजेताओं का ऐलान किया जाएगा।

Twitter के CEO जैक डॉर्सी ने 7500 करोड़ रुपये देने का किया एलान ये भी पढ़ेंTwitter के CEO जैक डॉर्सी ने 7500 करोड़ रुपये देने का किया एलान ये भी पढ़ें

Read more about: students छात्र
English summary

CSIR Award School Students Have A Chance To Win 1 Lakh Rupees Know How

Students under the age of 18 are invited to apply for CSIR Innovation Award for School Children (CIASC) 2020।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X