For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Credit Card : बंद करने से पहले करें ये जरूरी काम, होगा फायदा

|

नयी दिल्ली। देश की शहरी आबादी के बीच क्रेडिट कार्ड काफी आम हो गया है। रोजाना के खर्चों को संभालने के लिए क्रेडिट कार्ड एक बेहतर साधन हैं। हाल के दिनों में क्रेडिट कार्ड शहरी क्षेत्रों में भुगतान के सबसे सामान्य तरीकों में से एक बन गए हैं। क्रेडिट कार्ड के फायदों में से एक यह है कि यह आपको ऑफ़लाइन और साथ ही ऑनलाइन सभी प्रकार की खरीदारी के लिए भुगतान करने की सुविधा देता है। क्रेडिट कार्ड आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं और कई लोगों के पास विभिन्न बैंकों के एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होते हैं। एक साथ कई क्रेडिट कार्ड होने से लोग अधिक उपयोग कर सकते हैं। हालांकि ऐसा भी है कि उपयोगकर्ता इसे बंद करने या रद्द करने पर विचार करें। आप कॉल या ऑनलाइन आवेदन के जरिए अपना क्रेडिट कार्ड रद्द करा सकते हैं। मगर इसे रद्द करने से पहले कुछ काम जरूर करें, जो आपके लिए फायदेमंद रहेंगे।

 

 मौजूदा निर्देश हटाएं

मौजूदा निर्देश हटाएं

स्थायी निर्देश का मतलब है जब आप बैंक को अपने नियमित भुगतान करने का निर्देश देते हैं। इनमें ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन, ईएमआई या यूटिलिटी बिल भुगतान हो सकता है। क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले ऐसे सभी निर्देशों को रद्द करें या किसी दूसरे कार्ड पर ट्रांसफर करें। कार्ड बंद करने से पहले क्रेडिट कार्ड पर किसी भी अन्य चालू पेमेंट को किसी दूसरे क्रेडिट कार्ड या बैंक खाते में ले जाएं। इससे आपके बिल लगातार चुकाये जाते रहेंगे।

चुकाएं पूरा पैसा
 

चुकाएं पूरा पैसा

जब आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद कर रहे हों तो सुनिश्चित करें कि आपके क्रेडिट कार्ड खाते पर कोई बकाया न हो। आप बकाया शुल्क के साथ क्रेडिट कार्ड खाता बंद नहीं कर सकते। यदि आप पर कोई बकाया राशि है तो उस पर ब्याज और देर से भुगतान का जुर्माना लगेगा। इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब होगा। यदि आपके क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई / लोन मौजूद है तो कार्ड बंद करने से पहले बकाया राशि और अतिरिक्त शुल्क चुका दें।

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो पर विचार करें

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो पर विचार करें

क्रेडिट कार्ड बंद करने के नतीजों में से एक यह है कि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (सीयूआर) बढ़ता है। जो लोग जागरूक नहीं हैं उनके लिए सीयूआर उपलब्ध क्रेडिट का प्रतिशत है जो आप खर्च कर रहे हैं। हाई सीयूआर आपके क्रेडिट स्कोर को खराब करता है। यदि आपके पास 1 लाख रुपये खर्च की सीमा वाले दो कार्ड हैं तो आपको कुल 2 लाख रुपये की सीमा मिलती है।

रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करें

रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करें

किसी भी क्रेडिट कार्ड अकाउंट को बंद करने से पहले अपने बचे हुए रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करना न भूलें। क्रेडिट कार्ड कंपनियां कार्ड के माध्यम से किए गए लेन-देन पर रिवार्ड पॉइंट्स देती हैं, जिसे आपके बैंक के मार्केटिंग भागीदारों के माध्यम से कैशबैक, डिस्काउंट, कूपन, उत्पादों या सेवाओं के लिए रिडीम कर सकते हैं। कार्ड बंद करने से पहले सभी पॉइंट्स का फायदा जरूर उठाएँ।

फॉलो-अप

फॉलो-अप

क्रेडिट कार्डधारक के रूप में आपको यह पता होगा कि बैंकों और उनके कर्मचारियों के पास बहुत से काम होते हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ आवेदन देर से मिलते हैं। इस वजह से आपके क्रेडिट कार्ड को रद्द करने का आपका अनुरोध रियल टाइम में नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि बैंक के साथ फॉलो-अप करना आपके लिए महत्वपूर्ण है। अपने बैंक से संपर्क करें और सुनिश्चित करें कि बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड रद्द कर दिया गया है और कार्ड से कोई लेनदेन न किया जा रहा हो। बैंक से अपना नो-ड्यूज सर्टिफिकेट लेना न भूलें।

Kisan Credit Card : कैसे लगता है ब्याज, जानिए यहांKisan Credit Card : कैसे लगता है ब्याज, जानिए यहां

English summary

Credit Card Do this important work before closing will get benefit

One of the consequences of closing a credit card is that your credit utilization ratio (CUR) increases. For those who are not aware, CUR is the percentage of credit available that you are spending.
Story first published: Sunday, September 6, 2020, 19:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X