For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोनो इफेक्‍ट : भारत में वर्चुअल शादी के लिए शुरू हो रहे नये स्टार्टअप्स

कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन जारी है और लोग अपने घरों में बंद हैं। सारे सामाजिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है। ऐसे में शादी समारोह भी फिलहाल के लिए टाल दिए गए हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन जारी है और लोग अपने घरों में बंद हैं। सारे सामाजिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है। ऐसे में शादी समारोह भी फिलहाल के लिए टाल दिए गए हैं। लेक‍िन इसके बाद भी आपको बता दें कि अब दोस्ती-रिश्ते के साथ ही शादी भी वर्चुअल होने लगी है। इसे हम कोरोना इफेक्ट भी कह सकते है, जिसने शादी का दूसरा तरीका ईजाद करवा दिया। अब तक कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई हो रही है। दफ्तरों की मीटिंग ऑनलाइन हो रही है। इससे एक कदम आगे अब ऑनलाइन शादीयां भी हो रही है। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कई जोड़ियां ऑनलाइन शादीयां भी कर रही है। इतना ही नहीं ऑनलाइन शादी कराने के लिए अब कई स्टार्टअप्स भी शुरू हो गये हैं। यह स्टार्टअप्स शादी कराने में पूरी तरह सहयोग करते हैं।

वर्चुअल शादी में कॉन्फ्रेंस कॉल के जर‍िए जुड़ रहे लोग

वर्चुअल शादी में कॉन्फ्रेंस कॉल के जर‍िए जुड़ रहे लोग

इसके साथ ही वर्चुअल शादी को रियल बनाने की पूरी कोशिश की जाती है। परंपरा का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। संगीत, मेहंदी, डीजे सबकी व्यवस्था होती है। वर्चुअल वेडिंग फोटोग्राफी भी करायी जाती है। दुल्हा-दुल्हन सभी रिश्तेदारों को एक साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में जोड़कर शादी संपन्न करायी जाती है। वर्चुअल इवेंट स्टार्टअप 'माइ इवेंट्ज' की संस्थापक ने बताया कि जो भी रस्में पारंपरिक शादी में की जाती है। वो रस्में हम वर्चुअल शादी में भी कर सकतें हैं। दोनों में ज्यादा अंतर नहीं होता है। हम वर्चुअल शादी में भी इतनी ही मस्ती कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि वर्चुअल शादी की पूरी व्यवस्था करने का जिम्मा लेते हैं। पूरा इवेंट दुल्हा और दुल्हन को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाता है।

इवेंट कंपनी वर्चुअल पार्टी और शादी का आयोजन करा रही

इवेंट कंपनी वर्चुअल पार्टी और शादी का आयोजन करा रही

जानकारी दें कि मुंबई की इस इवेंट कंपनी को मई में शुरू किया गया था। इसके बाद से लगातार इस कंपनी के पास देश के विभिन्न राज्यों से शादी-ब्याह, वेडिंग एनिवर्सरी, बर्थडे आयोजनों के लिए बुकिंग मिल रहे हैं। मुंबई की ही एक स्टार्ट अप 'पार्टीस्टार्टस' ने तो अप्रैल के महीने से ही वर्चुअल पार्टी और शादी का आयोजन कराना शुरू कर दिया था। 'पार्टीस्टार्टस' की संस्थापक ने कहा कि मुंबई में अब तक उन्होंने दो वर्चुअल इवेंट किये हैं। अगले शादी के सीजन के लिए सभी वेट एंड वाच की स्थिति में हैं। पर उन्हें भी शादी के कुछ रस्म वर्चुअल करने होंगे। अब एक हजार से ज्यादा मेहमानों वाली शादी भविष्य में शायद ही देखने को मिले।

शादी डॉट कॉम ने भी शुरू की किया वर्चुअल वेडिंग

शादी डॉट कॉम ने भी शुरू की किया वर्चुअल वेडिंग

कोरोना काल के दौरान वर्तमान में अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग नियम हैं। दिल्ली में शादी समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति मिली है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद कोरोनावायरस से बचाव के लिए और भी कई सुरक्षात्मक कदम उठाये जायेंगे। वर्चुअल शादी कराने वाली कंपनिया सभी शादी से जुड़े सभी कार्य करने का जिम्मा लेती है। जिनमें रिश्तोदारों को ई कार्ड भेजना, मेहमान प्रबंधन, पंडित की व्यवस्था करना, संगीत, डीजे, गिफ्ट शामिल हैं। कुछ बड़ी कंपनिया भी वर्चुअल वेडिंग इंडस्ट्री में शामिल होने की तैयारी कर रही है। दुनिया की सबसे बड़ी मैट्रीमोनी वेबसाइट शादी डॉट कॉम ने एक ऐसी ही सुविधा शुरू की है। शादी डॉट कॉम ने वेडिंग फ्रॉम होम की शुरूआत की है। शादी डॉट कॉम के मार्केटिंग निदेशक ने कहा कि 9 अप्रैल को हमने एक शादी करायी थी जिसमें पंडित रायपुर मे थे, दुल्हन बरेली में थी और दुल्हा मुंबई में था। भारत में वेडिंग इंडस्ट्री का कारोबार 50 बिलियन डॉलर का है जो कि लगातार बढ़ रहा है।

वीडियो KYC: IDFC फर्स्‍ट बैंक में घर बैठे खुलवाइए बचत खाता, आसान है तरीका ये भी पढ़ेंवीडियो KYC: IDFC फर्स्‍ट बैंक में घर बैठे खुलवाइए बचत खाता, आसान है तरीका ये भी पढ़ें

English summary

Corono Effect New Startups Starting For Virtual Weddings In India

Following the social distancing due to Corona, many couples are also getting married online.
Story first published: Saturday, May 30, 2020, 16:28 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X