For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Children's Day 2021 : बच्चों के फ्यूचर के लिए इन 5 जगहों पर करें निवेश

|

नई दिल्ली, नवंबर 14। लाइफ और शिक्षा की बढ़ती लागत को देखते हुए, माता-पिता के लिए यह बहुत जरूरी हो गया है कि वे अपने बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जल्दी बचत करना शुरू कर दें। ध्यान रहे कि केवल बचत से काम नहीं चलेगा, बल्कि से अच्छे रिटर्न देने वाले ऑप्शन में निवेश करना होगा। यानी बैंक खाते में पैसा जमा करने से उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता है। इसके बजाय, माता-पिता को अपने बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सही निवेश विकल्प चुनना होगा। इससे आपकी निवेश राशि बढ़ेगी और जरूरी फंड जमा करने में मदद मिलेगी। लेकिन बच्चों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कहां निवेश करें। जानिए 5 बेस्ट ऑप्शन।

Mutual Fund : बच्चे भी कर सकते हैं निवेश, इन डॉक्यूमेंट्स से बनेगा कामMutual Fund : बच्चे भी कर सकते हैं निवेश, इन डॉक्यूमेंट्स से बनेगा काम

इक्विटी म्युचुअल फंड

इक्विटी म्युचुअल फंड

शिक्षा की लागत हर साल औसतन 10% से अधिक की दर से बढ़ रही है। इसलिए ऐसे फंड्स में निवेश करना जरूरी है, जो इससे अधिक रिटर्न दे सकें। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इन स्कीमों में टाइम फैक्टर आपके बच्चे की शिक्षा के लिए जरूरी रिटर्न जुटाने में अहम भूमिका निभा सकता है। इसलिए इक्विटी फंड में एसआईपी की जा सकती है। इसके अलावा डेब्ट फंड भी एक ऑप्शन हो सकते हैं। इन पर आपको बैंक एफडी के समान या इससे बेहतर ही रिटर्न मिल सकता है।

नैस्डैक 500 और मोतीलाल एस एंड पी 500
 

नैस्डैक 500 और मोतीलाल एस एंड पी 500

यदि आप अपने बच्चों को विदेशी विश्वविद्यालय में एजुकेशन दिलाना चाहते हैं तो इन दोनों अंतरराष्ट्रीय फंड्स में निवेश कर सकते हैं। इन अंतरराष्ट्रीय फंड्स में डॉलर हेज होता है, जिसका अर्थ है कि आपका निवेश और रिटर्न सीधे डॉलर मार्केट में होगा। इससे करेंसी कन्वर्जन के दौरान होने वाले नुकसान में कमी आएगी और कोई भी इसे आराम से विदेश में खर्च कर सकता है।

फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान

फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान

अगर आप 3 साल से इससे कम के लिए निवेश कर रहे हैं तो फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान एक अच्छा दांव हो सकता है। फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान को एफएमपी के नाम से जाना जाता है। ये डेब्ट बॉन्ड होते हैं, जो मध्यम जोखिम के साथ बैंक एफडी की तुलना में अधिक रिटर्न देते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना विशेष रूप से बेटियों के लिए शुरू की गयी थी। एक एजुकेशन फंड के अलावा यदि विदेश में पढ़ाई जैसे बड़े खर्चों के लिए आवश्यकता नहीं है तो इस सरकार समर्थित बचत योजना से जुड़े पैसे को बेटी की शादी के में भी उपयोग किया जा सकता है। हालांकि इसकी मैच्योरिटी अवधि लंबी होती है, लेकिन यह निश्चित रूप से पीपीएफ की तुलना में अधिक रिटर्न देता है।

पीपीएफ

पीपीएफ

पीपीएफ जोखिम न लेने वाले और टैक्स बचाने वाले निवेशकों के लिए एक बढ़िया निवेश ऑप्शन है। आप अपने बच्चों के लिए भी पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं। इसमें 15 साल की लॉक-इन अवधि होती है, जो आपको लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने में मदद करता है। पीपीएफ पर इस समय (सितंबर से दिसंबर 2021 तिमाही के लिए) 7.1 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है, जो बैंक एफडी से अधिक है। इसके अलावा आपको इस निवेश पर टैक्स बेनेफिट भी मिलता है।

English summary

Childrens Day 2021 Invest in these 5 places for childrens future

Parents must choose the right investment option to secure the financial future of their children. This will increase your investment amount and help in accumulating the required funds.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X