For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car Loan : ये छोटा बैंक दे रहा सबसे सस्ता कार लोन

|

नई दिल्ली। नए साल पर अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो कार लोन देख समझ कर लें। आमतौर पर लोग कार लोन लेने के लिए बड़े बैंकों की तरफ नजर डालते हैं। लेकिन एक सरकारी बैंक इस वक्त सबसे सस्ता कार लोन दे रहा है। इस बैंक का नाम है पंजाब एंड सिंध बैंक। इसके अलावा 9 और बैंक भी सस्ता कार लोन दे रहे हैं। यहां पर इन सभी 10 बैंकों की कार लोन की ब्याज दर के अलावा जरूरी दस्तावेज के बारे में जानकारी दी जा रही है। आइये जानते हैं कि कितना सस्ता मिल रहा है कार लोन और इसे कैसे ले सकते हैं।

जानिए कौन लोग ले सकते हैं कार लोन

जानिए कौन लोग ले सकते हैं कार लोन

अगर आप कार लोन लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी शर्तें पूरी करना जरूरी हैं। यह शर्तें हैं

-आपकी आमदनी 20,000 रुपये महीने से ज्यादा होनी चाहिए।
-आपकी कमाई का कम से कम 1 साल का रिकॉर्ड होना चाहिए।
-आप या तो सरकारी नौकरी में हों, या निजी क्षेत्र में कार्यरत।
-अगर आपका अपना खुद का कारोबार है, तो भी आपको कार लोन मिल जाएगा।

जानिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए

जानिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए

अगर आप कार लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इन दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी जा रही है।

प्रमाण पत्र : इसके लिए आपके पास आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड

पते का प्रमाण : इसके लिए आपके पास आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड के अलावा यूटीलिटी के अंतिम 3 महीने का बिल होना चाहिए।

आमदनी का प्रमाण : इसके लिए आपको फार्म 16, अंतिम 3 महीने के वेतन की स्लिप, लेटेस्ट आईटीआर, पिछले 6 माह का बैंक का स्टेटमेंट।

ये बैंक दे रहे सबसे सस्ता कार लोन

ये बैंक दे रहे सबसे सस्ता कार लोन

-पंजाब एंड सिंध बैंक : 7.10 फीसदी

-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 7.25 फीसदी
-केनरा बैंक : 7.30 फीसदी
-पंजाब नेशनल बैंक : 7.30 फीसदी
-बैंक ऑफ बड़ौदा : 7.35 फीसदी

जानिए कुछ और बैंकों की कार लोन की ब्याज दरें

जानिए कुछ और बैंकों की कार लोन की ब्याज दरें

-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 7.40 फीसदी

-बैंक ऑफ इंडिया : 7.45 फीसदी
-बैंक ऑफ महाराष्ट्र : 7.50 फीसदी
-आईडीबीआई बैंक : 7.50 फीसदी
-इंडियन ओवरसीज बैंक : 7.55 फीसदी

Maruti Car : 5 हजार रु से कम की EMI में आ जाएगी नई कार, ये है प्लानिंगMaruti Car : 5 हजार रु से कम की EMI में आ जाएगी नई कार, ये है प्लानिंग

English summary

Cheapest car loan Punjab and Sind Bank is offering the cheapest car loan

Know the names of 10 banks offering the cheapest car loan in January 2021.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X